Shree_💚
@Vrajvanita_shri
श्री राम राम रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने॥🙌💚🚩 श्री जय परशुराम🙏🚩
मुझमे राम तुझमे राम सबमे राम समाया है..🚩 जय श्रीराम 🚩 #गुरु_पूर्णिमा #जय_श्री_राम
. ....પંડ કંચન લટ પીંગળી, હલકે ખપ્પર હાથ.... !!..ઓતરખંડથી ઉતર્યો, ભવ કાટણ ભવનાથ..!! 🙏🙇🙏 .
मुझको इस रात की तन्हाई में आवाज़ न दो, #आवाज़ न दो... जिसकी आवाज़ रुला दे, मुझे वो साज़ न दो वो साज़ न दो, आवाज़ न दो..!!🎶 #वाणी #लेखनी ✍️ 🎬 दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960) 🖋️ शमीम जयपुरी 🎵 कल्याण जी आनंद जी 🎤 लता मंगेशकर 🎞️ कुमकुम youtu.be/7CekM3v6Nf0?si…
શ્રાવણ માસના પ્રથમ સોમવાર પર ભગવાન શિવના અનેક ભક્તોને શુભકામનાઓ.. ભોળાનાથ સદાય રહે સાથ … હર હર મહાદેવ
सभी बहनों को #हरियाली_तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.....🌲🌴🌿 सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह शुद्ध रूप से महिलाओं का त्योहार है।
सुख की कलियाँ, दुख के कांटे, #मन सबका आधार मन से कोई बात छुपे ना, मन के नैन हज़ार। जग से चाहे भाग लो कोई, मन से भाग न पाये तोरा मन दर्पण कहलाये..!!🎶 ~ साहिर लुधियानवी #मन #लेखनी ✍️ फिल्म : काजल (1965) 🎵 रवी 🎤 आशा भोसले @pareeknc7 @madhuleka @ShwetaJha01 @margret_017…
गुनगुना रहे हैं भँवरे खिल रही है कली-कली गली-गली, कली-कली..!!🎶 #उपवन 🌺 #लेखनी ✍️ फिल्म : आराधना (1969) 🖋️ आनंद बक्षी 🎵 सचिनदेव बर्मन 🎤 मो. रफ़ी, आशा भोसले 🎞️ राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर @ShwetaJha01 @AAlkA_Suthar @Neer51355258 @DrPujaJha @GeetaNatha youtu.be/qxiA97Bq1Nc
रहें न रहें हम #महका करेंगे बन के कली, बन के सबा बाग-ए-वफ़ा में..!!🎶 #सुगंध #लेखनी ✍️ 🎬 ममता (1966) 🖋️ मजरूह सुल्तानपुरी 🎵 रोशन 🎤 लता मंगेशकर 🎞️ सुचित्रा सेन । अशोक कुमार @ShwetaJha24 @AAlkA_Suthar @45177807livinGa @niranzangurjar यूट्यूब लिंक👇 youtu.be/33bc3ReYKh0?si…
देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, और उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था हरियाली तीज के दिन, सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं। वे भगवान शिव और…
जहाँ लड्डू गोपाल का वास होता है, वहाँ प्रेम, शांति और आनंद स्वयं निवास करते हैं।
श्री जी का हरियाली तीज का शिंगार. श्री जी भगवान की कृपा जब बरसती है, तो बंद दरवाज़े भी खुल जाते हैं।
#मेरी_कलम_से✍️ "मन की दुविधा" सांसों के मंजर अब कम हैं, दुविधा भरा बड़ा ये मन है। हर एक लम्हा कुछ कहता है, पर सारे उत्तर बेदम हैं। ख़्वाब अधूरे, आंखें भारी, नींद भी अब गुमसुम बेचारी। चलते-चलते रुक जाती हूँ, लगता है राहों में कुछ कम है। सोच की गिरहें खोलूं कैसे, हर धागा उलझा…
श्री सोमनाथ महादेव मंदिर, प्रथम ज्योतिर्लिंग, मध्याह्न आरती दिनांकः 27 जूलाई 2025,श्रावण शुक्ल तृतीया - रविवार