Vinay Ratan Singh
@VinayRatanSingh
राष्ट्रीय अध्यक्ष,भीम आर्मी भारत एकता मिशन @Bhimarmy_BEM संस्थापक,आज़ाद समाज पार्टी @AzadSamajParty
राजस्थान के झालावाड़ (मनोहर थाना) में स्कूल की छत गिरने से मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत किसी हादसे का नहीं, सरकार, प्रशासन और शिक्षा विभाग की आपराधिक लापरवाही का नतीजा है। जर्जर स्कूलों में बच्चों को बैठाना — यह शिक्षा नहीं, यह मौत की पाठशाला है। यह बालहत्या है। @RajCMO क्या यही…
भारत रत्न' से सम्मानित देश के 11वें राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन' के नाम से प्रसिद्ध, महान वैज्ञानिक, शिक्षक व लेखक डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम जी के स्मृति दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवं विनम्र आदरांजलि

*सामाजिक न्याय दिवस की आपको बहुत बहुत बधाई हो* *आरक्षण के जनक आज ही के दिन 26 जुलाई 1902 में अपने राज्य में शोषित, पीडितो,पिछडों को 50% आरक्षण लागू किया, बहुजन समाज में जन्में वीर शिवाजी के वंशज क्षत्रपति शाहू जी महाराज जिन्होंने मानवतावाद के पथ पर चलकर सबको समानता से जीने का…

सम्मान के लिए अगर अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़े तो लगा दो। आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं की प्रेरणास्रोत वीरांगना फूलन देवी जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवँ विनम्र आदरांजलि। #फूलन_देवी_अमर_रहे

झारखंड प्रदेश के बोकारो जिला में भीम आर्मी पाठशाला का संचालन प्रारंभ किया गया।



आ रहा हूं कल दो दिवसीय धरना आंदोलन को समर्थन करने स्थान: जंतर-मंतर, नई दिल्ली दिनांक: 25 जुलाई 2025 मुख्य माँगे: 1️⃣ BT एक्ट निरस्त करो 2️⃣ महाबोधि महाविहार का नियंत्रण बौद्धों को सौंपो साथियों, ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँचे और आंदोलन को सफल बनाएं! #BTEAct…

भीम आर्मी स्थापना दिवस के सफल आयोजन की सभी को हार्दिक बधाई।
भारत की फ़ज़ाओं को सदा याद रहूँगा आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा" अदम्य साहस एवं वीरता के पर्याय वीर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

📣 विशेष लाइव 📣 भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10वें स्थापना दिवस के लिये Instagram Live से विशेष संबोधन @vinayratansingh 🗓️ आज दिनांक: 23/07/2025 🕢 समय: रात 07:30 PM सभी साथियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में Instagram के ऑफिसियल पेज से जुड़ें। जय भीम ✊ जय मंडल…

बुद्ध की धरती पटना, बिहार में आयोजित दसवें स्थापना दिवस एवं द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन पर ऐतिहासिक कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए भीम आर्मी बिहार टीम सहित देशभर से पधारे समस्त प्रदेशों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार। आप सभी की सक्रिय सहभागिता और अनुशासित…




"शिक्षा, संघर्ष, संगठन – यही है पहचान! भीम आर्मी भारत एकता मिशन के दसवें स्थापना दिवस की क्रांतिकारी शुभकामनाएं। ✊ जय भीम, जय भारत!"

"जय भीम साथियों!" "भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस की बधाई" आज का दिन हमारे लिए केवल एक तिथि नहीं, बल्कि इतिहास के उस अध्याय का आरंभ है जिसने हाशिए पर खड़े समाज को हक़ और सम्मान की लड़ाई लड़ने की ताक़त दी। भीम आर्मी भारत एकता मिशन की स्थापना उस विचार की लौ है जो बाबा…

"आज बिहार की राजधानी पटना में अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। आप सभी से निवेदन है कि समय पर पधारें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।" "जो भी साथी और कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हो चुके हैं या आने वाले हैं, वो पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ आएं।…




प्रेस आमंत्रण 21 जुलाई 2025 | 11:00 बजे | बापू सभागार, पटना (बिहार) भीम आर्मी भारत एकता मिशन का 10वां स्थापना दिवस व द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन पत्रकार बंधुओं का सादर आमंत्रण

।। प्रेस आमंत्रण सूचना ।। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10वें स्थापना दिवस एवं द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर, हम सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को सादर आमंत्रित करते हैं। 🗓️ दिनांक: 21 जुलाई 2025 ⏰ समय: प्रातः 11:00 बजे 📍 स्थान: बापू सभागार, गांधी मैदान के निकट, पटना,…

"पटना की धरती पर राष्ट्रीय अधिवेशन — भीम आर्मी भारत एकता मिशन के साथ एकजुटता और परिवर्तन का संकल्प!" जय भीम जय भारत

आदि वंश आंदोलन के प्रणेता, दलित चेतना के अग्रदूत स्वामी अछूतानंद 'हरिहर' जी को उनके स्मृति दिवस पर शत-शत नमन एवँ विनम्र आदरांजलि।

पुरी, ओडिशा में 15 वर्षीय दलित किशोरी को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की घटना दिल दहला देने वाली है। पीड़िता 40% जलन के साथ AIIMS भुवनेश्वर में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। कुछ दिन पहले ही एक छात्रा ने यौन शोषण से तंग आकर आत्मदाह किया था। दो बेटियाँ जलीं — भाजपा सरकार अब भी…
ये आज़ादी झूठी है! देश की जनता भूखी है!! देश की आज़ादी के अगले ही दिन समाजहित में क्रांति का पहला नारा लगाने वाले लोकशाहिर, साहित्यरत्न अन्नाभाऊ साठे जी को उनके स्मृति दिवस पर भावपूर्ण आदरांजलि।

रंगभेद, नस्लभेद व साम्राज्यवाद के खिलाफ आजीवन संघर्षरत रहे नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित भारत रत्न नेल्सन मंडेला जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
