Lokesh Kumar
@TweetByLokesh
Agriculture Supervisor, Govt. of Rajasthan
X पर Logout के बाद Following 0 क्यों दिखती है? X की किसी नीति में ऐसा नहीं लिखा है कि लॉगआउट के बाद Following count शून्य हो जाए। यह आमतौर पर एक टेक्निकल glitch होता है, जो cache या डेटा sync की वजह से होता है। Re-login करने या कुछ समय बाद यह अपने आप ठीक हो जाता है। अगर लंबे समय…

ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई को लेकर सोशल मीडिया पर ड्रग्स लेने और दिनभर सोने जैसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन इनके समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब खामेनेई के स्वास्थ्य या जीवनशैली पर सवाल उठे हों। पिछले वर्षों में भी उनके कोमा में…
ड्रग्स लेते हैं और दिनभर सोते रहते हैं? ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई को लेकर बड़ा खुलासा indiatv.in/world/around-t…
गेंवर (घेवर) भरतपुर की शान और राजस्थान की पारंपरिक मिठाई है। सावन और तीज-त्योहारों पर इसका विशेष महत्व है। मलाई और सूखे मेवों से सजी यह मिठाई अपने स्वाद और करारेपन के लिए प्रसिद्ध है। भरतपुर का घेवर पूरे देश में अपनी लजीज पहचान बनाए हुए है। Photo Source : Facebook Profile…

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक गरीब किसान को बिजली विभाग ने 77,110 रुपये का बिल भेज दिया, जबकि उसके घर में सिर्फ 2 बल्ब और एक पंखा है। मामला सामने आने पर अधिकारी इसे तकनीकी गलती बता रहे हैं और सुधार का आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि आम लोगों के साथ इस तरह की…

राम मंदिर के बाद अब बिहार में सीता मंदिर : 882 करोड़ की मंजूरी बिहार सरकार ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में देवी सीता की जन्मस्थली पर भव्य सीता मंदिर निर्माण के लिए ₹882.87 करोड़ की योजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर मंदिर का विकास, पर्यटन…

हमारे यहाँ शादी में सालियों द्वारा दूल्हे के जूते चुराने पर जितने रुपये का नेग मिलता है बस उतने ही फॉलोअर्स है 🤓

Sachin Tendulkar Gets ₹70,000 Monthly Pension from BCCI भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेलकर क्रिकेट इतिहास में अनोखी छाप छोड़ी है। बीसीसीआई ने उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने के लिए उन्हें अपनी पेंशन स्कीम के तहत ₹70,000 प्रति माह पेंशन…

Bigg Boss 19 का नया लोगो जारी! सलमान खान के साथ शो की काउंटडाउन शुरू। फैंस के लिए होंगे नए ट्विस्ट, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का तड़का। क्या आप तैयार हैं बिग बॉस के नए सीजन के धमाके के लिए ?

एकता कपूर ने माना कि ALT Balaji का मकसद स*क्स को सामान्य बातचीत का हिस्सा बनाना था, पर कुछ कंटेंट हद से आगे निकल गया। उनके इस “रिस्के” कंटेंट पर 100 से ज्यादा कानूनी केस दर्ज हुए। खुद एकता ने भी माना कि सब कुछ “सैवरी” नहीं था।

“Dear girls, your body is not your content” असली सफलता ग्लैमर से नहीं, रचनात्मकता और प्रतिभा से मिलती है। अपनी पहचान दिमाग और हुनर से बनाइए, सिर्फ़ शरीर दिखाने से नहीं।

अहान पांडे का डेब्यू Saiyaara से नहीं था! 2016 में उन्होंने अपने अंकल चंकी पांडे के साथ शॉर्ट फिल्म Fifty में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो अपने दोस्त की मदद के लिए स्मोकिंग छोड़ देता है। यही उनका असली पहला रोल था।

Logout के बाद Following 0 और Followers कम क्यों होते हैं? X पर Logout के बाद Following 0 और Followers कम दिखना आमतौर पर एक अस्थायी तकनीकी गड़बड़ी होती है। यह cache, sync issue या सिस्टम में हल्के bugs के कारण होता है। कई बार X बोट या फेक अकाउंट्स हटाता है, जिससे followers घट…

भारतीय रेलवे को वित्तीय वर्ष 2024-25 में खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर 6,645 शिकायतें मिलीं। यात्रियों ने बासी खाना, पतली दाल और गंदगी की शिकायतें कीं। वंदे भारत व तेजस जैसी ट्रेनों में भी हालत खराब। सुधार की सख्त जरूरत है।
जानिए X से पैसे कमाने के 5 तरीके 💰 पहला तरीका है Ads Revenue Sharing। इसमें आपकी पोस्ट्स पर आने वाले विज्ञापन इम्प्रेशन्स के आधार पर आपको भुगतान मिलता है। इसके लिए X Premium सदस्यता जरूरी है, कम से कम 500 एक्टिव फॉलोअर्स होने चाहिए और पिछले तीन महीनों में 50 लाख इम्प्रेशन्स का…

इंटरनेट की ताकत को समझो आज इंटरनेट ने बिजनेस और सोचने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां खुद के संसाधनों पर नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और नेटवर्किंग पर खड़ी हैं। •Amazon के पास खुद का कोई स्टोर नहीं है, फिर भी यह सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है।…
X पर 5,000 फॉलोअर्स होने के फायदे ! 5,000 फॉलोअर्स पूरे होने पर आपके अकाउंट की विश्वसनीयता और एंगेजमेंट बढ़ जाते हैं। एल्गोरिदम आपकी पोस्ट को ज्यादा पुश करता है। ब्रांड्स सहयोग करना चाहते हैं, ग्रोथ स्पीड तेज होती है और मोनेटाइजेशन टूल्स तक पहुंच आसान हो सकती है।

X पर फॉलो लिमिट: यूज़र्स रोज़ाना अधिकतम 400 अकाउंट्स फॉलो कर सकते हैं। कुल 5,000 अकाउंट तक फॉलो करने की सीमा है। इसके बाद फॉलोअर्स-फॉलोइंग रेशियो लागू होता है। “Follow churn” या ऑटोमेशन से फॉलो करने पर अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
