The Muslim Matter IN 𓂆
@TheMuslimMatter
Muslim voice in a noisy world | Raising the voice of Indian Muslims | struggles & resistance | Old Account Withheld In IND #FreePalestine 🔻#FreeSharjeelImam ✊
शहीद इल्म दीन (4 दिसंबर, 1908 - 31 अक्टूबर, 1929) 1920 के दशक में ब्रिटिश राज के दौरान एक किताब छपी थी, जिसमें पैगंबर मोहम्मद (स.अ.व.) के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं। इस किताब को लाहौर के एक हिंदू पब्लिशर राजपाल ने छापा था।
छत्तीसगढ़: धमतरी ज़िले के बोरसी गाँव में चर्च पर प्रार्थना के दौरान हिंदू भीड़ ने हमला किया। हमलावरों ने "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए कुर्सियाँ और पंखे तोड़ दिए, बाइबल और धार्मिक साहित्य जला दिया और श्रद्धालुओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया सात लोग अस्पताल में भर्ती।
गुरुग्राम में पहचान अभियान के दौरान हिरासत में लिए गए बंगाली बोलने वाले मुसलमानों को बाद में छोड़ा तो गया, लेकिन उन्हें उल्टा लटका कर बुरी तरह पीटा गया। अब वो लोग इलाका छोड़ रहे हैं। कहते हैं, "हम मुसलमान होने और बंगाली बोलने की कीमत चुका रहे हैं।"
छत्तीसगढ़ में केरल की दो कैथोलिक मलयाली ननों — सिस्टर वंदना फ्रांसिस और सिस्टर प्रीति मैरी — को बजरंग दल की ज्योति शर्मा और उनकी टीम ने पुलिस की मौजूदगी में परेशान/अपमानित किया, उन पर मानव तस्करी के आरोप लगाए गए, और फिर दोनों सिस्टरों को जेल भेज दिया गया।
कालीबार, नगांव: असम के जातीय समूह "बीर लाचित सेना" ने बंगला भाषी मुसलमानों को, जोर हाल ही में बेदखली अभियान के दौरान उजड़ गए थे, जिले में घुसने से रोका। ये लोग वहां पुनर्वास की उम्मीद में पहुंचे थे, लेकिन संगठन ने उन्हें "बांग्लादेशी" कहकर राज्य में बसने से साफ मना कर दिया।
गुरुग्राम का क्यू-ब्लॉक 6 साल की शहनाज़ उन खाली घरों की ओर इशारा करती है, जहां पहले बंगाली बोलने वाले रहते थे पहचान अभियान के बाद सभी चले गए शहनाज़ कल जा रही है। उसे अफ़सोस है स्कूल छूट जाएगा, उससे ज़्यादा डर अपने अब्बू को लेकर है। कहती है "लोगों को यूं ही उठा कर ले जा रहे हैं"
حَسْبُنَا اللَّهُ وَنِعْمَ الْوَكِيلُ: نِعْمَ الْمَوْلَى وَنِعْمَ النَّصِيرُ
मोहम्मद आरिश खान की 24 जुलाई को मौत हो गई एक दिन पहले फतेहपुर के काशीराम कॉलोनी के पास स्कूल से लौटते वक़्त 3 हिंदू लड़के हर्षवर्धन पाण्डेय, दीपक सविता, भरत सरकार ने उस पर डंडों और रॉड से हमला किया। एक मां का लाल, तीन बहनों का सहारा.. अब हमारे बीच नहीं रहा #JusticeForArishKhan