बाबा सरकार राजस्थान 🦁
@TheKusHSoGuN
BABA,a symbol of struggle in Rajasthan,who understands the pain and suffering of the people and who always clashes with the government for the oppressed people.
मैने गुजरात में पूछा,राजस्थान से किसको जानते हो उन्होंने किरोड़ीलाल मीणा के सिवाय किसी का नाम नहीं बताया कारण पूछा,तो बताया कि अकबरकाल में अकबर से कही राजाओं की लड़ाई हुई,लेकिन सब महाराणा प्रताप को ही जानते हैं जो लड़ता है वो पहचाना जाता है लड़ने वाला लोकप्रिय होता है @CRSinghvi
नन्ही सी प्यारी सी बच्ची ने बाबा कहकर पुकारा...#बाबा 🙏✅
श्रावण शुक्ल तृतीया (हरियाली तीज) के पुण्य अवसर पर कृषि उपज मंडी मैदान, खैरथल-तिजारा में आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान में सहभागिता करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। @DrKirodilalBJP
झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में विद्यालय की इमारत गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
आज भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर राजस्थान सहित विभिन्न जनहित मुद्दों पर चर्चा की।
मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा जी ने केंदीय मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सड़क योजनाओं को लेकर चर्चा की! नितिन गडकरी जी ने भरोसा दिया जल्दी ही विशेष बजट पारित कर सड़क संबंधित कार्य सवाईमाधोपुर में जल्द प्रारम्भ हो जाएगा! #KirodiLalMeena

आज केंद्रीय पर्यटन- संस्कृति मंत्री माननीय श्री @gssjodhpur जी से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर राजस्थान सहित विभिन्न जनहित मुद्दों पर चर्चा की ।
आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री @ChouhanShivraj जी से भेंट कर राजस्थान में अमानक बीज, खाद और कीटनाशकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश में किसानों के साथ धोखा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 1/2
आज दिल्ली में कैबिनेट मंत्री @DrKirodilalBJP जी ने लोकसभा अध्यक्ष @ombirlakota और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री @KirenRijiju से मुलाकात की

#दिल्ली 💕 मामा के साथ बाबा.... @DrKirodilalBJP

दिल्ली..... ?
दिल्ली की कुर्सी..... @DrKirodilalBJP
अगर @DrKirodilalBJP जी नहीं होते तो राजस्थान के किसानो की जमीन बर्बाद हो जाती ~ दक्षिण दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी (आज मसूदाबाद, नजफगढ़ द्वारका रोड, नई दिल्ली स्थित "आदिवासी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान" के उद्घाटन समारोह के दौरान) @RamvirBidhuri
गरीब व बेसहारा लोगों के मसीहा आदरणीय श्री डॉ किरोड़ी लाल जी सांहब से मानसरोवर निवास पर हाड़ौती के शेर आदरणीय श्री प्रह्लाद गुंजल जी सांहब ने शिष्टाचार मुलाकात की। @DrKirodilalBJP @PrahladGunjal

🔗 पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर कृषि को पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़ाकर उत्पादकता बढ़ाने एवं कृषकों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से नवीन कृषि पद्धतियों को अपनाने का आह्वान किया गया। @DrKirodilalBJP
इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से कृषि विकास, मृदा की स्थिति, कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग, कृषि यंत्रीकरण, तथा बायोफर्टिलाइज़र एवं पेस्टिसाइड के उपयोग से जुड़ी जानकारियाँ साझा की गईं। 3/3