Sukhvinder Singh Sukhu
@SukhuSukhvinder
Chief Minister, Himachal Pradesh
पिछली सरकार के समय हिमाचल गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में 21वें स्थान पर था। हमारी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव कर देशभर में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है। यह सभी के लिए उत्साहवर्धक बात है कि शिक्षा जगत से जुड़े लोग और प्रबुद्धजन हमारी शिक्षा व्यवस्था…

अब ज़मीन की रजिस्ट्री कराना पहले से कहीं ज़्यादा आसान और पारदर्शी हो गया है। हिमाचल सरकार के ‘My Deed’ पोर्टल के ज़रिए ये दोनों काम एक साथ, एक ही प्रक्रिया में पूरे होंगे। हमारा प्रयास है कि लोगों को दफ़्तरों की अनावश्यक भाग-दौड़ न करनी पड़े। सारी जानकारी उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध…
हिमाचल सरकार का संकल्प है कि हर ज़रूरतमंद को समय पर सहायता मिले। सामाजिक सुरक्षा पेंशन केवल आर्थिक मदद नहीं बल्कि बुज़ुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों और ज़रूरतमंदों के लिए आत्मसम्मान और सुरक्षा की डोर है। अब यह पेंशन त्रैमासिक के बजाय हर महीने दी जायेगी ताकि ज़रूरी खर्चों के लिए…

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। परमपिता परमात्मा श्री बृज बिहारी लाल जी को उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सुखमय जीवन प्रदान करें, मेरी यही कामना है।

शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी देवी, श्री ज्वालामुखी देवी, श्री नयना देवी, श्री ब्रजेश्वरी देवी एवं श्री चामुंडा देवी मंदिरों में श्रावण मास के शुभ अवसर पर शुरू हो रहे पावन मेलों की समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं अभिनंदन। ऐसे उत्सव आपसी मेल-जोल को बढ़ाते हैं और समाज के…

हमारा उद्देश्य है कि सरकार की हर योजना का लाभ आख़िरी व्यक्ति तक पहुँचे। कोई भी पीछे न रह जाए और सबको विकास का पूरा हक़ मिले- यही हमारी प्राथमिकता है।
हमारी सरकार ने हिम केयर योजना का दायरा बढ़ाया है और अब तक 800 करोड़ रुपये से ज़्यादा का मुफ़्त इलाज लोगों को उपलब्ध करवाया है। आपात स्थिति में मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और सुपरिंटेंडेंट को भी कार्ड जारी करने का अधिकार दिया गया है, ताकि इलाज में देरी न हो। दुर्घटना पीड़ितों को…

मंडी ज़िला के सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के निकट तारंगला में एचआरटीसी बस के खाई में गिरने से अब तक सात लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने और उपचार दिलाने के लिए ज़िला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। दुःख की इस घड़ी…
मंडी ज़िला के सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के निकट तारंगला में एचआरटीसी बस के खाई में गिरने से चार लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने और उपचार दिलाने के लिए ज़िला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। दुःख की इस घड़ी में,…
हिमाचल सरकार ने सरकारी कामकाज को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए दफ़्तरों में ई-ऑफ़िस प्रणाली लागू की है। अब फ़ाइल कहाँ है, किसके पास है- इसकी पूरी जानकारी रिकॉर्ड में रहती है। लोगों की सुविधा के लिए 162 नई ऑनलाइन जनसेवाएँ शुरू की गई हैं, साथ ही 1226 लोकमित्र केंद्र स्थापित किए गए…

कांगड़ा ज़िला में रेलवे अंडरब्रिज निर्माण की हमारी लंबित माँग अब पूरी हो गई है। अंडरब्रिज न होने के कारण स्थानीय लोगों को, विशेषकर बरसात के दिनों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम के कारण रोज़मर्रा की आवाजाही प्रभावित होती थी। अब इस समस्या…

पिछली सरकार के समय हिमाचल गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में 21वें स्थान पर था। हमारी सरकार ने ढाई साल में व्यवस्था परिवर्तन करके इसे पाँचवें स्थान तक पहुँचाया है। अब पढ़ाई के तौर-तरीके बदल रहे हैं। तकनीक के इस दौर में हम बच्चों को AI और डाटा साइंस जैसी पढ़ाई से जोड़ने जा…
खेती-किसानी मेहनत का काम है। मौसम और फ़सल की अनिश्चितता के चलते कई बार किसानों को ऋण लेना पड़ता है। ऐसे में अगर फ़सल ख़राब हो जाए, तो ऋण चुकाना मुश्किल हो जाता है और ज़मीन नीलाम होने का डर सताने लगता है। हमारी सरकार ने ज़मीन की नीलामी की चिंता को हमेशा के लिए ख़त्म कर दिया है।…

देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद जी की जयंती पर सादर नमन। उनकी वीरता, त्याग और निर्भीकता की गाथाएँ देशभक्तों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी।

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूत और पूर्ण स्वराज्य का उद्घोष करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने भारतीयों से स्वराज्य को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानने का आवाह्न करते हुए, अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया।…

आप सभी को पवित्र सावन मास की शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान शिव, देवों के देव हैं- सरलता के स्वरूप और करुणा के सागर हैं। भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।

प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को महत्त्व देते हुए राज्य में निवेश लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के कंदरौड़ी में अत्याधुनिक पेप्सी बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की जा रही है। इस महत्त्वपूर्ण निवेश से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी,…

HPU मेरे लिए मातृ संस्था होने के साथ-साथ संस्कार-स्थल भी रहा है। मैंने अपने सात वर्षों के प्रवास में शैक्षणिक ज्ञान अर्जित किया और जीवन के असली मायने भी सीखे हैं। HPU ने हमेशा यह सिखाया है कि ज्ञान का असली उपयोग समाज की सेवा में है। आज जब प्रदेश आपदा के कठिन समय से गुज़र रहा है,…
हम उन सभी भाइयों-बहनों के साथ खड़े हैं, जिनका जीवन इस आपदा में प्रभावित हुआ है। उनके घर, सामान, पशुधन और रोज़मर्रा की ज़िंदगी के नुक़सान की भरपाई की जाएगी। कोई भी परिवार अकेला नहीं है- हम हर क़दम पर साथ निभाएँगे।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। HPU से मेरा आत्मीय संबंध रहा है। यहां के अनुभवों ने मेरी सोच, दृष्टि और व्यक्तित्व को दिशा दी है। यह विश्वविद्यालय शिक्षा का केंद्र होने के साथ-साथ मूल्य आधारित नेतृत्व और सामाजिक परिवर्तन की प्रेरणा का…
