Shubham Shukla
@ShubhamShuklaMP
Journalist | Political Analyst | Traditionalist | Social Activist | Columnist | Spiritual above all | RTs aren’t endorsement. "न कंचित् शाश्वतम्"
रिपोर्टर- क्या आप लोग चुनाव का बायकॉट भी कर सकते हैं, इस पर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं? तेजस्वी यादव- हाँ हो सकती है , इस बात पर भी चर्चा हो सकती है। अब सवाल ये कि- ये बॉयकॉट पहले होगा? या चुनाव के बाद?

पति बीमार था। पत्नी दवाई लेने आई थी। पति जेम्स बांड बनकर उसके पीछे आ गया। वहाँ पत्नी, एक ग़ैर मर्द के साथ पकड़ी गई। पकड़े जाने पर कहा वो दवाई खरीदने आई थी। पति ने पूछा -यहां बिस्तर पर कौन सी दवाई ख़रीद रही है? अब पत्नी, पति को कह रही है- "तुम बहुत टॉक्सिक, शकी, एग्रेसिव, और…


देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर शत शत नमन।🙏🏻🙏🏻
ये है सोशल मीडिया की ताकत!........ लीला साहू याद हैं आपको? मध्यप्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती महिला जिन्होंने अपने गांव में सड़क बनवाने के लिए विडियो बनाया था। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। फिर इस BJP सांसद राजेश मिश्रा के बेतुके बयान पर जमकर राजनीतिक बवाल मचा था। अब…


ए-ए-ए, इधर आ! लाठी चलाओगे? इतना दम है, तुम जनता पर लाठी चलाओगे, है हिम्मत तो मुझपर लाठी चलाओ, सामने खड़ा हूँ। पटना में जनसुराज के प्रदर्शन के बाद बिहार की राजनीति में माहौल गर्म।
जन्मदिन पर सौ-सौ सलाम कमांडर।। हम मनुष्य के जीवन को पवित्र समझते हैं। हम ऐसे उज्जवल भविष्य में विश्वास रखते हैं जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण शान्ति और स्वतन्त्रता का अवसर मिल सके। हम इन्सान का खून बहाने की अपनी विवशता पर दुखी हैं। परन्तु क्रांति द्वारा सबको समान स्वतन्त्रता…
एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके पिता रो रहे होंगे। माँ अपने बच्चे के लिए तड़प रही जोगी। पूरा परिवार दुःख में डूबा होगा। लेकिन कुछ घटिया लोग मीम बना रहे हैं। एथिस्ट कृष्णा की मौत का ऐसे मजाक बना रहे हैं मानो वो अमर होने के लिए संजीवनी बूटी लेकर आए हों? ये सब इसलिए किया जा रहा है…

किसी के ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं। बहुत दुःखद। भगवान आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें कृष्णा भाई। ॐ शांति। @Atheist_Krishna

मेरे बहुत करीबी और प्रिय रहे @Atheist_Krishna का यूँ चले जाना एक कभी न भरने वाली क्षति है भगवान उनके परिवार एवं प्रियजनों को इस दुःख को सहने की इच्छाशक्ति प्रदान करें। डॉक्टर ने उन्हें बचाने के बहुत प्रयास किये लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती ॐ शांति
आप ही लोग बताइए जगदीप धनखड़ साहेब ने- - इस्तीफ़ा दिया है? - या इस्तीफ़ा लिया गया है?

"हम मंदिर नहीं टूटने देंगे। जैन मंदिर एक आस्था का स्थल है, इसके साथ अन्याय नहीं होने देंगे।" दिल्ली CM रेखा गुप्ता का बड़ा बयान! CM ने कहा "ये सिर्फ मंदिर नहीं, दिल्ली की श्रद्धा का केंद्र है, हम मंदिर में तोड़फोड़ कतई नहीं होने देंगे।"
PM मोदी ने जगदीप धनखड़ जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। हृदय की गहराई से बेहद दुःखी मन से लिखा हुआ ट्वीट लगता है।

जो जुलाई में अगस्त क्रांति कर बैठें उन्हें जगदीप धनखड़ कहते हैं। फ़िलहाल उनके इस्तीफे के कारण सरकार बैकफुट पर है। विपक्ष को बना बनाया मुद्दा मिल गया है।

जिन सूत्रों को ये नहीं पता चला कि "जगदीप धनखड़ जी का इस्तीफा होने वाला है!" वही सूत्र अब ये बता रहे हैं कि आगरा उपराष्ट्रपति कौन होगा? कभी-कभी लगता है तेजस्वी यादव ने कुछ हद तक इन्हीं सूत्रों की तो बात नहीं किए थे?

सियासत ऐसी ही होती है- यहां अच्छा-भला आदमी कभी भी बीमार हो सकता है। बीमार आदमी कभी भी तंदरुस्त। आगे-आगे देखिए होता है क्या।
गोरखनाथ मिश्रा जी जन्म से दृष्टिहीन है। मूंग फली बेचकर गुजारा करते हैं! फिर भी- - कोई विक्टिम कॉर्ड नहीं। शोषण का कोई रोना नहीं। - गरीब हैं, लाचार हैं, मजबूर हैं! फिर भी बच्चों- पोतों को कोई स्कॉलरशिप नहीं - इनके बच्चे किस गरीबी में पढ़ते होंगे? सरकार को क्या ऐसे हर समाज के…
ये टूट पूजिहा वकील दो टके का भीमटा राय सिंह बौद्ध ग्वालियर में मेरे ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराने के लिए थाने पर धरना दे रहा है । मैं मुकदमों से डरने वाला व्यक्ति हूँ मैं नफ़रत वाली अंबेडकरी विचारधारा को ख़त्म करने के लिए धरती पर आया हूँ । ग्वालियर पुलिस लट्ठ बजाइये इस…