Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
@ShriRamTeerth
Official Account of Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra, trust constituted to look after construction and management of Shri Ram Janmbhoomi Mandir in Ayodhya.
जो आनंद सिंधु सुखरासी। सीकर तें त्रैलोक सुपासी॥

दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे तु जनकात्मजा। पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनन्दनम्॥ जिसके दाहिने लक्ष्मण हैं, बाएँ जनकनंदिनी सीता हैं, और जिसके सम्मुख पवनपुत्र हनुमान हैं, मैं उन रघुकुलनंदन श्रीराम को नमस्कार करता हूँ। On whose right stands Lakshmana, on whose left Sita ji, and…

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन आज विभिन्न अधिवास हुए तथा उत्सव विग्रहों का परिसर भ्रमण कराया गया। आज यज्ञमंडप के अलावा प्राण प्रतिष्ठा वाले स्थानों पर भी पूजन हुआ। उत्सव विग्रहों ने परिसर भ्रमण किया, तत्पश्चात शय्या निवास तथा प्रासाद वास्तु पूजन हुआ। बाद में यज्ञशाला में…




जय श्रीराम! श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार सहित अष्ट देवालयों में देव विग्रहों के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर यज्ञशाला में विभिन्न शास्त्रीय अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ Jai Shri Ram! On the first day of the Pran Pratishtha ceremonies, various…



श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दिव्य स्वर्णमंडित शिखर तथा नवनिर्मित प्रथम तल The divine, gold-adorned shikhar and the newly constructed first floor of the Shri Ram Janmabhoomi Mandir.




श्री राम जन्मभूमि परिसर स्थित अष्ट देवालयों में कल से प्रारंभ हो रही प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज पूज्य संतों, आचार्यों, श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के न्यासीगण, प्रबुद्ध नागरिकों तथा अपार जनसमूह की उपस्थिति में आज पुण्य सलिला सरयू के तट से मंगल कलश यात्रा का आयोजन हुआ। Ahead…




नव्य भव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के नवनिर्मित आठ देवालयों में एक संग अनुष्ठानपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा होगी। परकोटा के ईशान कोण पर शिवलिंग, अग्निकोण में प्रथम पूज्य श्री गणेश, दक्षिणी भुजा के मध्य में महाबली हनुमान, नैऋत्य कोण में प्रत्यक्ष देवता सूर्य, वायव्य कोण में मां भगवती,…