Shivani Chauhan
@Shivani_AAP
• General Secretary AAP (YW Kalkaji) • Social Activist • AAP Candidate Ward-175, Delhi • Fitness Model
यह वीडियो गोविंदपुरी एक्सटेंशन की एक MCD सड़क का है। बीजेपी की पार्षद @yogitasinghbjp जी को चुने हुए दो साल हो गए — लेकिन सड़क की हालत अभी तक नहीं सुधरी। लोग गिर रहे हैं, हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। चार इंजन की सरकार के होते हुए भी लोग परेशानी में हैं।…

आज मुझे सुधार कैंप स्थित ओम शक्ति मंदिर में कलश पूजा में शामिल होने का सौभाग्य मिला। सुधार कैंप की सभी महिलाओं द्वारा श्रद्धा से आयोजित यह पूजा बहुत खास रही।




आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन दिन आपके जीवन में शांति, शक्ति और सकारात्मकता लेकर आए। भोलेनाथ का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे। हर हर महादेव। — *शिवानी चौहान* 🌸

कालकाजी के सुधर कैंप में सिर्फ आधे घंटे की बारिश में घुटने तक पानी भर गया। चारों तरफ गंदा पानी और कचरा फैला हुआ है। इलाका पूरी तरह unhygienic है और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन पार्षद योगिता सिंह कहीं नज़र नहीं आ रही हैं। यहां कोई विकास नहीं हुआ।…
कल J और N ब्लॉक कालकाजी के पार्क में हमारी कालकाजी की विधायक @AtishiAAP जी के साथ पौधारोपण किया। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पेड़ लगाए और पार्क को हरा-भरा बनाने की पहल की। हमारा छोटा सा कदम — एक हरित, स्वच्छ और सुंदर भविष्य की ओर।




कालकाजी विधानसभा के G ब्लॉक पार्क में आपकी विधायक @AtishiAAP ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। हर पौधा सिर्फ हरियाली नहीं, एक बेहतर और स्वस्थ भविष्य का वादा है। आइए, मिलकर दिल्ली को हरा-भरा और स्वच्छ बनाएं।
A warm welcome back to Group Captain Shubhanshu Shukla 🇮🇳 Your commitment, and service to the nation make every Indian proud. Salute to your spirit. Jai Hind
सी ब्लॉक में बारिश नहीं, BJP की ‘विकास नीति’ बह रही है — घुटनों तक पानी, सड़कें नज़र ही नहीं आ रहीं। लोग परेशान हैं, बाइक और पैदल चलना तक नामुमकिन है। और पार्षद @yogitasinghbjp ji ? वो तो शायद मानसून को सपना समझकर अभी भी सो रही हैं! @BJP4India की चार इंजन वाली सरकार में विकास तो…
कालकाजी की MCD पार्षद @yogitasinghbjp जी की ज़िम्मेदारी थी साफ़-सफाई और कूड़ा प्रबंधन। लेकिन गलियाँ गंदगी से भरी हैं, कूड़ा समय पर नहीं उठता। जनता बदबू में जी रही है। क्या यही है BJP का स्वच्छता मॉडल?
कालकाजी B- ब्लॉक के पास BSES द्वारा 10–15 फुट गहरा गड्ढा खोद दिया गया है — बिना किसी सुरक्षा टेप, बैरिकेड या चेतावनी के। बरसात के मौसम में ये लापरवाही सीधे जानलेवा साबित हो सकती है। अब सवाल ये है — अगर कोई दुर्घटना होती है, तो जिम्मेदार कौन होगा? BSES या दिल्ली की @बीजेपी…

सेवा बस्ती वालों के आशियाने उजाड़ना BJP की वो क्रूर नीति है, जो गरीबों की ज़िंदगी से छत और सम्मान छीन रही है। कल जन्तर मंतर पर हज़ारों लोग इकट्ठा हुए — ये सिर्फ विरोध नहीं था, ये एक चेतावनी थी। यह लड़ाई सिर्फ ज़मीन की नहीं, हक़ और इंसाफ़ की है।@AamAadmiParty सेवा बस्ती के हर…




पूर्वांचली भाइयों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहने वालों को करारा जवाब देगा गरीब
चलो जंतर मंतर 🙏 @ArvindKejriwal @AamAadmiParty @AAPDelhi
चलो जंतर मंतर 🗓️ 29 जून 2025, रविवार 🕙 सुबह 10 बजे 📍 जंतर-मंतर, नई दिल्ली BJP की तानाशाही और गरीबों पर हो रहे बुलडोज़र एक्शन के ख़िलाफ़ एकजुट होकर आवाज़ उठायें और ग़रीब विरोधी सरकार को होश में लायें🔥 ग़रीबों को बचाने के लिए जनता और आम आदमी पार्टी के आंदोलन में हिस्सा लें…
𝐃𝐨𝐧'𝐭 𝐬𝐜𝐫𝐨𝐥𝐥 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐨𝐮𝐭 𝐭𝐲𝐩𝐢𝐧𝐠 "𝗝𝗮𝗶 𝗝𝗮𝗴𝗮𝗻𝗻𝗮𝘁𝗵" ⭕❗⭕
आज ब्लॉक 15 और 16 एक्सटेंशन में सीवर लाइन की सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए MLA टीम द्वारा दौरा किया गया। @AtishiAAP के प्रयासों से सुपर सकर मशीन तैनात की गई है और हमें उम्मीद है कि इससे गंदे व दूषित पानी की समस्या जल्द ही दूर हो सकेगी। @AAPDelhi @AamAadmiParty…

सत्ता के सेमी फाइनल में प्रचंड जीत हासिल करने वालों और इस जीत के सूत्रधारों का हार्दिक अभिनंदन💐
#WATCH | AAP clinches victory in Visavadar (Gujarat) and Ludhiana West (Punjab) by-elections, party's national convener Arvind Kejriwal says, "In February elections, we won Visavadar seat but our MLA left the party and joined the BJP... But today, we have won both the seats…