Imran Pratapgarhi
@ShayarImran
Official Twitter Account Of Imran Pratapgarhi | Member Of Parliament , Rajya Sabha | National Chairman @INCMinority | Member Of @INCIndia || Yash Bharti Awardee
ज़बरदस्त बोले गौरव भाई आप, सरकार के शाब्दिक जादूगरी के खेल को बड़ी विनम्रता और बेबाकी से बेनक़ाब किया आपने। @GauravGogoiAsm
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ईसाई ननों की गिरफ्तारी शर्मनाक है! भाजपा सरकार के तहत अल्पसंख्यकों को 'धर्मांतरण' के झूठे आरोपों में प्रताड़ित किया जा रहा है। यह कानून का खुला मज़ाक है! मॉब लिंचिंग और सांप्रदायिक नफ़रत को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा सरकार की…
अंदाज़ मेरा मस्त मलंगा ही रहेगा गुंबद पे सदा मेरे तिरंगा ही रहेगा। कल नागपुर में बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के तारीख़ी मुशायरे में अवाम की मुहब्बतों का सैलाब था, एक एक मिसरे पर अवाम का जोश आसमान छू रहा था। शुक्रिया नागपुर आपकी बेपनाह मुहब्बतों का।
नागपुर के मुशायरे में शिरकत के लिये पँहुचने पर एअरपोर्ट पर चाहने वालों ने मुहब्बतों भरा स्वागत किया।
LIVE: भागीदारी न्याय सम्मेलन | Talkatora Stadium, New Delhi
विपक्ष लगातार SIR का विरोध कर रहा है। मीडिया को सरकार से पूछना चाहिए कि वे SIR के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार क्यों नहीं है? बिहार में चल रही SIR की पूरी प्रक्रिया की खामियों पर कई रिपोर्ट आ रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग सुनने को तैयार नहीं है। पूरी संसदीय-लोकतांत्रिक व्यवस्था और…
"गर फिरदौस बर रूये ज़मी अस्त, हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त"
महाराष्ट्र NSUI के नवनियुक्त अध्यक्ष सागर सालुंके ने आज आवास पर मुलाक़ात की, उनको अध्यक्ष नियुक्त होने की बधाईयॉं, साथ ही एक ऊर्जावान कार्यकाल की शुभकामनायें। @nsui



पहले संसद सत्र शुरू होता था तो उसमें 'भाग' लेने के लिये प्रधानमंत्री दुनिया भर के दौरे समाप्त करके भारत लौट आया करते थे, अब संसद सत्र शुरू होता है तो उससे 'भाग' लेने के लिये प्रधानमंत्री विदेशी दौरे पर निकल जाते हैं। उपराष्ट्रपति जी ने सत्र के पहले दिन पद से इस्तीफ़ा दे दिया,…
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था। - क़तील शिफ़ाई

अल्पसंख्यक विभाग की लीगल सेल के साथियों से मुलाक़ात की और देश भर में मज़लूमों की क़ानूनी मदद के लिये एक मज़बूत टीम बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया।




हम सदन में बिहार में जारी SIR का मुद्दा उठाएंगे, क्योंकि ये वोटबंदी से जुड़ा है। कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि समूचा विपक्ष इस विषय पर बोल रहा है। यह सिर्फ बिहार ही नहीं, देशभर के मतदाताओं का वोट लूटने की साजिश है- जिसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे। : @ShayarImran जी
VIDEO | On resignation of Jagdeep Dhankhar as Vice President, Congress MP Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) says, "Something would have definitely happened. It is not easy, he has tweeted, this is not an ordinary event." #JagdeepDhankhar #JagdeepDhankharResigns
दफ़्न कर सकता हूँ सीने में तुम्हारे राज़ को और तुम चाहो तो अफ़्साना बना सकता हूँ मैं।
दो मराठी ताई के बीच में आपका भाई❤️ ख़ासदार वर्षा गायकवाड़ ताई और ख़ासदार प्रतिभा धानोड़कर ताई
