Sanjay Singh AAP
@SanjayAzadSln
#आमआदमी के साथ एक आम आदमी।
यू पी के मासूम बच्चे अनपढ़ नही रहेंगे। बाबा साहेब के “शिक्षित राष्ट्र” का सपना BJP को कुचलने नही देंगे। 27 जुलाई को सुबह 10 बजे निकलिए अपने-अपने घरों से बच्चों का स्कूल बचाने के लिए। बंद हो चुके स्कूलों के सामने शंख बजाइये, थाली बजाइये “ढपोरशंखों” को जगाइये।

ये किसी भूतिया फ़िल्म की शूटिंग नहीं चल रही है। हापुड़ के भमेंडा गांव में सरकारी स्कूल की छत ढही, मासूम बच्चों पर गिरा लेंटर का मलबा‼️ 👉 पढ़ते वक्त बच्चों पर ही टूटा मौत का साया 👉 चार मासूम बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती 👉 ये हादसा नहीं, सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार की…
धर्मराज धर्म शिरोमणि हिंदू मणि विश्व शक्ति पुंज अनन्त श्री विभूषित *'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज* को ५५ वें वर्धन्ति महामहोत्सव के पुण्य अवसर श्री चरणों में प्रणाम प्रेषित करते हुए उनके…

राजस्थान, झालावाड़ ज़िले के पीपलोदी गांव में स्कूल भवन ढहने की दर्दनाक खबर से मन व्यथित है। मासूम जिंदगियों का यूं जाना असहनीय है। ईश्वर पावन आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस अपार पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। दोषियों पर…
27 जुलाई को उत्तरप्रदेश के ढपोरशंखो को जगाना है । बच्चों का स्कूल बचाना है। पूरे उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता सरकारी स्कूलों के सामने शंख बजाकर सरकार को जगाएंगे | आम जनमानस से अपील है कि ढपोरशंखो को जगाने के लिए आगे आएं।

मुझसे कल एक पत्रकार ने पूछा @yadavakhilesh जी मस्जिद गये इस पर क्या कहना है? मुझे लगा वो महामानव के बारे में पूछ रहा है, जब ब्रूनेई की एक मस्जिद में प्रकट हुए थे महामानव। मुझे ये वीडियो मिल गया।
बहराइच: आम आदमी पार्टी की पूर्व ज़िला अध्यक्ष डॉ.संतोष रस्तोगी जी के माता जी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। संतोष ने बेटी होने फ़र्ज़ निभाया माँ की खूब सेवा की लेकिन माँ अब इस दुनिया में नहीं हैं, ईश्वर उनके पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।



उत्तर प्रदेश में “डबल इंजन” की नही “डपोरशंखों” की सरकार चल रही है, जो बच्चों को अनपढ़ बनाकर रखना चाहती है। 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में @AAPUttarPradesh के साथी सरकारी स्कूलों की बंदी के ख़िलाफ़ “डपोर शंखों को जगाओ शंख बजाओ” अभियान चलाएगी
तमिलनाडु के साथी सांसद आज रिटायर हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ। वाईको और अब्दुल्ला ने शानदार स्पीच दी। अब्दुल्ला ने अपने विदाई भाषण में अपने इलाक़े के एक प्रसिद्ध मंदिर के लिये रेलवे स्टेशन की माँग की। यही है हमारा प्यारा भारत।
दिल्ली में बुलडोज़र के ख़िलाफ़ संसद में प्रदर्शन। @samajwadiparty के सांसदों ने भी इस मुद्दे पर हमारा साथ दिया उनका आभार। मोदी जी शर्म करो। BJP वालों शर्म करो। रेखा गुप्ता शर्म करो। पूर्वांचलियों को उजाड़ना बंद करो। बुलडोज़र चलाना बंद करो।

AAP सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संवैधानिक और चुनावी निहितार्थ पर चर्चा की मांग की है।
AAP MP Sanjay Singh has given Suspension of Business Notice in Rajya Sabha under rule 267 and demands discussion on the constitutional and electoral implications of Special Intensive Revision (SIR) of voter lists in Bihar.
जब पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ही शोषण का अड्डा बन जाए, तो समझिए यूपी में सिस्टम सड़ चुका है‼️ गोरखपुर में 600 से ज़्यादा ट्रेनी महिला सिपाही चिल्लाती हुई बाहर आकर आपबीती बता रहीं हैं। 👉बाथरूम में कैमरे 👉 टॉर्चर जैसा माहौल 👉ना बिजली, ना पानी, ना सम्मान बेटियों को वर्दी तो दी,…
#WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh says, "Special Intensive Revision (SIR) is a political conspiracy. We have been saying from day one that if Special Intensive Revision (SIR) is not stopped, there is no point in conducting the Bihar elections...There should be a discussion on…
"मैं आज़ाद था, आज़ाद हूँ और आज़ाद ही रहूँगा।” देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन🙏 #ChandrashekharAzad

दिल्ली में बुलडोज़र चलाकर यू पी बिहार पूर्वांचल के लोगों का मकान दुकान तोड़ दिया गया। हज़ारों लोगों को बेघर करके बर्बाद कर दिया गया। इस गंभीर विषय पर नियम 267 के तहत मैंने सदन में चर्चा की माँग किया है। बुलडोज़र की कार्यवाही रोकी जाय।

हर-हर महादेव🕉️ श्रावण शिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🙏 भोलेनाथ की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि से भर जाए।

#WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh says, "...The biggest issue in the nation right now is the statements being given by US President Donald Trump on Operation Sindoor, which are insulting India. The Prime Minister should clarify the position in the Parliament...The political…
बिहार में SIR बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है। मैंने इस विषय पर नियम 267 के तहत सदन में चर्चा की माँग की है।
Monsoon Session of the Parliament | Sanjay Singh AAP Rajya Sabha MP has given Suspension of Business Notice in Rajya Sabha under rule 267 and demand to discussion on Special intensive revision(SIR) of voter lists in Bihar.