Kaafir
@Sadal45
I am the one Whom God hates immensely and the one whom God has only made cry
खुद को बदलना ही एकमात्र विकल्प है। वक्त के इंतजार में तो उम्र ही ढल जाएगी। 🙏
बात तो नीयत की है.. कुछ लोग दोस्ती निभाते हैं और कुछ लोग केवल दोस्ती का फायदा उठाते हैं...!!😊
किस्मत का लिखा सबकुछ सहना पड़ता है मित्र क्योंकि:- "परेशानियां बेची नही जा सकती, सुकून खरीदा नही जा सकता"।। 🍁 #जिंदगी
किसी का सम्मान सिर्फ इसलिए नहीं कर सकते कि वो आपसे उम्र और ओहदे या रिश्ते में बड़ा है...अगर उसका आचरण उस सम्मान योग्य नहीं है,तो उसके सामने झुकने की कोई जरूरत नहीं, ऐसा कहने से आप मेरी परवरिश या शिक्षा पे मत जाइए , क्योंकि मुझे स्वाभिमान ,संस्कृति,संस्कार की जानकारी भलीभांति है
इस घटना को मेने अपने सामने घटते देखा हे ऐसी घटनाओं की वजह से मेरा KARMA के सिद्धांत से भी भरोसा डगमगा जाता हे आपको क्या वजह नजर आती हे ?
... मेरा कम बोलना बुरी आदत नहीं एक शाप है, मैं क्या क्या खो चुका हूँ मेरा दिल ही जानता है 😔 #JossGawin #ईश्वरकाअन्याय
🚨सनातनी प्रमोशन अलर्ट🚨 100 फॉलोवर्स इंस्ट्रक्शन फोलो करने से बढ़ेंगे 👋 1 RT करके अपनी 🆔 रिप्लाई में मेंशन करें RT & reply लिस्ट खोलकर आपस में फोलो करें Follow Must 👉 @FanOfJhansiRani आज छोटी 🆔 वालों को प्राथमिकता दी जाएगी 🤗 कांग्रेसी चमचे दूर रहें 👋
...... पहली बार अपने comfort zone से बाहर निकलकर कुछ करने का प्रयास है, हो जाए अच्छे से पूरा बस इतनी सी आस है। 🙏 #INDvsENGTest #War2Trailer #SkyNani
मेरी आँखों में ठहरो या दिल में उतर जाओ, घर तो दोनों ही तुम्हारे हैं, चाहे इधर आओ या उधर आओ❤️
फिर मन बहलाने के लिए वही करना चाहिए जो पसंद हो,, जिससे दिल बहल जाए, एक अकेले इंसान की जिंदगी जिम्मेदारियों सहित बहुत बोझिल होती है
... बडी भयानक होती है अकेलेपन की जिंदगी , जीना ही भूला देती है । #Alone #sadlife
मत पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहा तक है तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहा तक हैं वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी हमे तो देखना हैं, तू बेवफा कहां तक हैं... लेखक.. पता नहीं 😂 शुभ रात्रि राधे राधे 🙏
भरोसा खरगोश पर ही करना कछुए सिर्फ़ किताबों में ही जीतते हैं
कुछ बातें जो आप कभी किसी से नहीं कह सकते। बस नहीं कह सकते। राज़ नहीं हैं वो और ऐसा भी नहीं है कि आपका कोई राज़़दार नहीं होगा, मगर नहीं कह सकते। बात हिम्मत की भी नहीं है,वो कभी ना कभी, किसी एक पल में हम सब में आही जाती है। और ऐसा भी नहीं है कि कोई समझेगा नहीं।
कर चुका हूँ हर एक ख्वाहिश का कत्ल , मेरी बहरी किस्मत से बोलना मतलब दीवारों पर सिर मारना है।
... कोई क्या लगाएगा मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा, मैंने मर जाने जैसा वक्त भी जी के गुजारा है 😔 #INDvsENG #RishabhPant #ไทยกัมพูชา #กองทัพอากาศ
इस पिंजरे से आजाद होना है तो कामयाब होना ही होगा और कोई विकल्प नहीं...!
कुछ लोगों की आदत होती है... मोबाइल हमेशा साइलेंट पर ब्राइटनेस कम वॉल्यूम लो डार्क मोड ऑन और कॉल? कभी पहली बार में नहीं उठाते... ना जाने ये आदतें हैं या उनकी ज़िंदगी का तरीका... क्या आप भी इसी कैटेगरी में आते हैं?
दुःख तब होता हैं, जब आपको एहसास हो, की जिसे आप महत्व दे रहे हैं उसकी नज़रों मैं आपका कोई महत्व नहीं हैं...!!