Saba Hashmi
@Saba_Hashmi_
Dil Mile ya na mile haanth milate rahiye
पता ही नहीं चला @grok कब देश का प्रधानमंत्री बना लोग उससे सवाल जो करने लगे हैं।
मैं सबा हाशमी योगी आदित्यनाथ [@myogiadityanath] जी से ये मांग करती हैं कि आरिश के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सज़ा दिया जाय और पीड़ित परिवार को मु'आवज़ा दिया जाए। #JusticeForArishKhan
सेक्युलर पार्टियों में जो मुस्लिम नेता हैं वो इत्तेफ़ाक़ से मुसलमान हैं। उनके अंदर इतनी ताक़त नहीं के वो शरजील ईमाम, ख़ालिद सैफी, गुल्फिशा, मीरान हैदर, उमर खालिद की रिहाई के लिए आवाज़ उठा सके। क्या तुम सिर्फ़ शायरी करने के लिए राज्यसभा गए हो? #ReleaseAllPoliticalPrisoners
वुज़ू दुनियाँ का सब से बेहतरीन सेनिटाइज़र है जो वाइरस के साथ साथ गुनाहों को भी साफ़ कर देता है।
इंडिया गठबंधन में अब इतना दम ख़म नहीं बचा की वो बीजेपी को हरा सके। इसलिए इस बार बिहार में मुसलमानों को ख़ुद की लीडरशीप खड़ी करने के लिए वोट करना चाहिए। क्या राय है आपसब की?
ज़ुल्म इतना करो जितना ख़ुद पर आए तो झेल सको। यक़ीनन अल्लाह ज़ालिम को ढिल देता है और जब पकड़ता है तो फिर नहीं छोड़ता। सब्र करें अल्लाह ज़रूर बदला लेगा हर किसी का, हर ज़्यादती का। #JusticeForAssamMuslims

अल्लाह के सिवा कोई नहीं जानता कौन किस दर्द से गुज़र रहा है #Gaza 💔
जिसे दुनिया से मुहब्बत होता है उसे आख़िरत का शौक़ नहीं रहता
क्या बिगाड़ा है गज़ा वासीयों ने इज़राइल का जो इस तरह से ज़ुल्म पर ज़ुल्म करते जा रहें हैं? कोई बता सकता है?
हिसाब सब का होगा जिस जिस ने फिलीस्तीन के मासूम बच्चों को सताया है। लिखें इंशा अल्लाह #FreePalestine
गज़ा में बम से पहले भूक से मर रहे हैं लोग। याद रक्खो ज़ालिमों ज़ुल्म कितनी भी बुलंदी पर कियुं न हो अल्लाह के पास इंसाफ़ ज़रूर होता है। #FreePalestine
फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के नए दोस्तों, किम जोंग उन और पुतिन से खुश नहीं हैं 😂, मैक्रों एक्शन में
लोगों के ग़ुलाम ना बनें जबकि अल्लाह ने तुम्हें आज़ाद पैदा किया है आख़िर कब तक दरी बिछाते रहोगे?
हम एक ऐसे दौर में रहते हैं जहां ज़हीन लोगों को ख़ामोश कर दिया जाता है ताकि बेवकूफ़ नाराज़ ना हो...।।
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है अगर साथ चलने वाल मुनाफिक़ ना हो...।।
जिसके साथ चलो उसको पता चलना चाहिये और जिसके खिलाफ़ चलो उसे भी पता होना चाहिये दरमियानी रास्ता मुनाफ़िक़त का है...।।।