SP Shahdol
@SP_Shahdol
official Twitter handle of Shahdol police
📍 थाना सीधी 🚔 300 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त 🌿 शहडोल पुलिस द्वारा थाना सीधी क्षेत्र में NDPS Act के बड़ी तहत कार्रवाई करते हुए अर्टिगा वाहन से 300 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। वाहन सहित कुल जप्ती ₹40 लाख। #ShahdolPolice #NDPSAct #AntiDrugsDrive #नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी


📍 ब्यौहारी #नशे_से_दूरी_है_जरूरी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम रक्षा एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। 🚫 नशे से इंकार, स्वस्थ जीवन स्वीकार। #SayNoToDrugs #ShahdolPolice #NashaMuktMP #manas

📍 ग्राम कठौतिया, थाना सिंहपुर नशे से दूरी है जरूरी! शहडोल पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई, पंपलेट वितरित किए गए व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। #नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी #SayNoToDrugs #ShahdolPolice #DrugFreeIndia

DIG सुश्री सविता सोहाने के नेतृत्व में बुढार स्थित सांदीपनी स्कूल में #नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी अभियान के तहत स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता व रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को वीडियो के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए गए व शपथ दिलाई गई। #ShahdolPolice #SayNoToDrugs




नशा एक आदत नहीं, धीमा ज़हर है… हर गली, हर मोहल्ले में गूंज रही एक आवाज़ — ‘नशे से दूरी है ज़रूरी' यह सिर्फ़ एक अभियान नहीं… हर संवाद के साथ एक जीवन बदलने की कोशिश है। #नशे_से_दूरी_है_जरूरी #SayNoToDrugs #NashaMuktMP #MANAS #mppolice
थाना जैतपुर अंतर्गत ग्राम बिरौड़ी के साप्ताहिक हाट बाजार में #नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी अभियान चलाया गया। ग्रामीण जनों को नशे की लत से होने वाले सामाजिक, मानसिक व शारीरिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही सभी को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई। #ShahdolPolice #SayNoToDrugs

चौकी केशवाही - ग्राम टेंघा में नशे से दूरी है ज़रूरी के अंतर्गत अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को जागरूक कर पंपलेट वितरित किए गए व नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। #नशे_से_दूरी_है_जरूरी #SayNoToDrugs #NashaMuktMP #MANAS #mppolice


हर दिशा में एक ही नारा, नशा मुक्त हो प्रदेश हमारा #शहडोल जिले में पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में #नशे_से_दूरी_है_जरूरी विशेष जन-जागरूकता अभियान जारी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नशा मुक्ति की दिलाई जा रही शपथ #shahdol
हमारा है यही संदेश नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 #नशे_से_दूरी_है_जरूरी अभियान आइए, सभी मिलकर नशे से दूरी है जरूरी अभियान में योगदान दें और एक स्वस्थ व जागरूक समाज का निर्माण करें #शहडोल #shahdol
✅ हर दिशा में एक ही नारा, नशा मुक्त हो प्रदेश हमारा #शहडोल जिले में पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में #नशे_से_दूरी_है_जरूरी विशेष जन-जागरूकता अभियान जारी #JansamparkMP #shahdol
DIG शहडोल सुश्री सविता सोहाने द्वारा सेंट्रल एकेडमी स्कूल शहडोल में "नशे से दूरी है ज़रूरी" विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के उपाय बताए गए। #नशे_से_दूरी_है_जरूरी @MPPoliceDeptt @mohdept #Shahdol


थाना अमलाई - Seven Ocean Public School में 'नशे से दूरी है जरूरी' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में SDOP धनपुरी द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया। निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया @mohdept #नशे_से_दूरी_है_जरूरी @MPPoliceDeptt



✅पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने थाना ब्यौहारी के हवालात सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया तथा उनके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिए कि थाना में आने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। #शहडोल #shahdol
ड्रग्स एवं नशा सिर्फ एक बुरी आदत नहीं है, बल्कि यह आपकी सोच, संस्कृति और संस्कारों को गहराई से आघात पहुंचाता है। आइए, हम सब मिलकर इस संदेश को अपनाएं — 'नशे से दूरी है ज़रूरी'।" @HMOIndia @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @ips_kmak @narcoticsbureau @PIBHomeAffairs @JansamparkMP
✨जब समाज के प्रति सजग और सहृदय कलाकार जनपीड़ा को अपनी वाणी देते हैं,तो वे केवल अभिनय नहीं करते, बल्कि राष्ट्र निर्माण की वास्तविक प्रेरणा बन जाते हैं। #नशे_से_दूरी_है_जरूरी #SayNoToDrugs #NashaMuktMP #MANAS #mppolice
नशे से दूरी है जरूरी -- हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि किशोर, बच्चों और युवाओ को नशे से दूर रखें, समाज को नशा मुक्ति बनाने के लिए में आमजन निभाए सहभागिता :- पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव #शहडोल #shahdol #NashaMuktiabhiyan
📍शहडोल संभाग हमारा है यही संदेश नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से मध्यप्रदेश में “नशे से दूरी-है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान आज (15 जुलाई) से प्रारंभ... @DrMohanYadav51 @DGP_MP #NashaMuktiabhiyan #Nashe_se_doori_hai_zaruri #SHAHDOLNEWS
🌳 पुलिस महानिरीक्षक #शहडोल श्री अनुराग शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीराम जी श्रीवास्तव ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्य में नागरिक सहभागिता निभाए जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हराभरा पर्यावरण मिल सके। #shahdol
रपटे या पुल, पुलिया पर बाढ़ का पानी हो तो पार न करें: श्री रामजी श्रीवास्तव, एसपी, शहडोल (मप्र) @DrMohanYadav51 @DGP_MP @ips_kmak @SP_Shahdol #JansamparkMP #ShahdolNEWS #RAIN #alert
@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @DGP_MP @MPPoliceDeptt @JansamparkMP @ips_kmak @ianuragIPS @SP_Shahdol @JdshahdolC शहडोल । जब वर्दीवालों को मिला ‘हैप्पी बर्थडे’ का तोहफा: शहडोल एसपी की दिल छू लेने वाली पहल, जन्मदिन पर पुलिसकर्मियों को मिल रही छुट्टी...