ROHIT KUMAR PASWAN
@RohitKPaswan
संप्रभुता समानता और बुद्ध का मध्यम मार्ग ही सब कुछ हैं, युद्ध नहीं बुद्ध भारत को चाहिए जय भीम,जय भारत, जय संविधान🙏
यह परिवर्तन का वीडियो है, यह ललकार का वीडियो है.. यह @BhimArmyChief का जन सैलाब है... रावण के लिये एक लाइन तो बनता है...
कल भी ब्राह्मण श्रेष्ठ था और आज भी ब्राह्मण श्रेष्ठ हैं। बिहार उपमुख्यमंत्री - सम्राट चौधरी सुन बे जोकर लोकतंत्र में बोलने का अधिकार सब को लेकिन मर्यादा में रह कर बोल. ब्राह्मण तुम्हारे और तुम्हारे बाप के लिए सर्वश्रेष्ठ हो सकता है.. मेरे या मेरे जाति या दूसरे जाति धर्म…
ये पोस्ट मेरे हर भाई ने रीट्वीट करनी है 👏 जब ग़ज़ा के बच्चे भूख से तड़प रहे हैं, तब दुनिया तमाशा देख रही है… लेकिन इंसानियत अब भी जिंदा है मिस्र, लीबिया, ट्यूनीशिया, अल्जीरिया और मोरक्को के लोगों ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े हुक्मरान नहीं कर सके उन्होंने प्लास्टिक की…
जातिवाद के छाती पर बरसा फुले अंबेडकर... मनुवाद के छाती पर बीरसा,फुले,अंबेडकर.. छुआछूत की छाती पर बीरसा, फुले, अंबेडकर मनुवादी ना देखे... क्योंकि सह नहीं पाओगे.. जय जय जय जयभीम
संविधान तो बिल्कुल बकवास चीज है संविधान को तो मैं एक कौड़ी को मानता हूं! ऐसे संविधान को तो मैं चाहता हूं जला देनाचाहिए.. मुग़ल पुत्र कभी bhi संविधान को नहीं मानता है. सुन कार रिट्वीट कर आगे बढ़ाये...
आप इंसान हो तो इस दर्द को महसूस कीजिये... वीडीओ देख आँखे नम ho जायेगा कुछ पल के लिये जुबान खामोश. एक लाचार बेवसी माँ एक बेटे का दर्द... डर से भागता हुआ एक मासूम बालक के अंदर क्या चल रहा होगा कल्पना कर देखिये!
मैं निशब्द हूँ... आप के पास कोई शब्द हो... 🤔 तो रिट्वीट कर सरकार तक पहुचाये
जो काम स्वर्ण मीडिया नहीं कर रहा वह कम सोशल मीडिया के जागरूक युवाओं ने कर दिखाया.. आपकी जिम्मेदारी बनती है कि समाज में बेहतर कार्य के लिए आवाज़ उठाएं दोनों भाई का कार्य कैसा लगा.... रिट्वीट कर आगे बढ़ाये....
अम्बेडकरवादी ही रिट्वीट करें अम्बेडकरवादी ही जय _जय भीम लिखें अम्बेडकरवादी ही लाइक करें... जोश को कम ना होने दे.... जय भीम🙏जय भारत 🙏जय संविधान
रोहित वेमूला एक्ट पर कांग्रेस की नियत पर मुझे शुरू से संदेह था. दलित आदिवासी बच्चों के लिए लाए जाने वाले एक्ट में पहले ओबीसी को और फिर मुस्लिम को भी शामिल करके इसे पूरी तरह नष्ट कर दिया है जबकि दलितों पर अत्याचार में ओबीसी और मुस्लिम भी कम शामिल नहीं है।
बहुजन समाज के जोकरो के कारण संपूर्ण समाज बदनाम हो जाता है... एक तरफ बहुजन की बात कर रहा हूं पाखंडवाद का विरोध कर रहा हूं तो दूसरी तरफ यह तस्वीर देख कर थोड़ा सा दुःख होता है! बाबा साहब जी के खिलाफ पूरी जिंदगी लड़ते रहे उसी के लिए जयकारा लेकर जा रहा है!
चमार के बच्चे पढ़ जाएंगे तो गोबर कौन उठेगा यह कहना है सरकारी स्कूल के मास्टर शुक्ला का आप कल्पना करके देखिए! आपके बच्चे कितना सेफ है में मानसिक मनुरोगियों के सामने.
चमार चिंता से मरे, दुःख से मरे दुसाद (पासवान) पाप से पासी मरे... कह गये यह कहावत किसने किसके ऊपर बनाया दलितों को नीचा दिखाने का प्रयत्न कौन करता है! अगर/चमार/पासवान पासी मुसहर इत्यादि से मर रहा है तो ब्रह्मण राजपूत भूमिहार कैसे मर रहा है?