ReporteR Sahab
@ReporterSahab
हम तो Reporter ही थे, लोगों ने ReporteR Sahab बना दिया | Ex Dainik Bhaskar, Samachar Plus, A1 TV, ETV Bharat
आप सबने Reporter Sahab के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब प्यार और सहयोग दिया। अब सचिन पायलट के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के साथ हमने Website भी लाँच कर दी है। इंटरव्यू और वेबसाइट को लेकर सुझाव जरूर दीजिएगा 👇🏻 #Sachinpilot @SachinPilot reportersahab.com/news-detail.as…
राजस्थान में कल लाइब्रेरियन भर्ती के पहले पेपर में आई OMR सीट में रोल नंबर लिखने के लिए पांच ही बॉक्स दिए गए। जबकि रोल नंबर में 6 अंक होते हैं। OCR इन OMR शीट को रीड कैसे करेगा जैसे कई सवाल अभ्यर्थियों के मन में है। @alokrajRSSB क्या बताएंगे कि इस गलती का आप कैसे सुधारेंगे?
जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ने पंजाब से एग्जाम देने आई छात्रा को कड़ा और कृपाण की वजह से एग्जाम नहीं देने दिया। छात्रा पंजाब से न्यायिक सेवा परीक्षा (PCS-J) में शामिल होने आई थी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी SGPC व पंजाब के कई नेताओं ने घटना पर कड़ा विरोध जताया है। #sgpc
डूंगरी बांध के विरोध में आयोजित मीटिंग में मनोज मीणा ने उठाई नरेश मीणा की रिहाई की मांग ! #NareshMeenaArrest @manojmeena @NareshMeena__
नरेश मीणा को एक बार फिर से जेल भेज दिया गया है। जेल भेजने के दौरान नरेश मीणा ने कहा कि मेरी रिहाई पर ध्यान ना दें। स्कूल ढहने से जान गंवाने वाले बच्चों और उनके परिजनों को न्याय दिलाने में ध्यान दें। #nareshmeena #jhalawar
राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ के रायपुर का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय। पिछले साल सितंबर में एक कमरा गिर चुका है और 6 कमरे जर्जर अवस्था में है। शायद सरकार एक और अनहोनी का इंतजार कर रही है। #JhalawarTragedy @Mahendrapal7961 @madandilawar
#yetheekkarkedikhao @RahulKaswanMP
ये हालात है चुरू जिले के सबसे बड़े गांव बुचावास (तारानगर) के PHC की। हॉस्पिटल की सारी सेवाएं इसी बिल्डिंग में चल रही हैं कब तक सरकारें मौन रहेगी। @RajCMO @Rajendra4BJP @RahulKaswanMP @MoHFW_INDIA @arvindchotia @1K_Nazar @Zinda_Avdhesh @ashokshera94 @khurpenchh @ReporterSahab
अच्छी खबर ये है कि राजस्थान सरकार ने 1936 राजकीय विद्यालयों की मरम्मत करवाने के लिए 16952.95 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। #JhalawarTragedy @BhajanlalBjp @madandilawar
झालावाड़ के बाद नागौर और अब आबूरोड क्षेत्र के पांडूरी गांव की बंजाराफली के सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है। जिसमें स्कूल की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई बच्चा मौजूद नहीं था। बच्चों को सरकार का साथ न सही किस्मत का साथ जरूर मिला है। #JhalawarTragedy
मैं कुछ दिन पहले बाड़मेर के गडरा रोड इलाके के कलसिंह की ढाणी के सरकारी स्कूल में गया था। स्कूल आठवीं तक की है लेकिन कमरे सिर्फ 2 ही बने हुए हैं। जो दो कमरे बने हुए हैं उनकी दीवारों एवं छत में दरारें आ चुकी की है। दीवारें इस हद तक डैमेज हो चुकी हैं कि खिड़कियां और गेट ढंग से…
नरेश मीणा के समर्थकों ने किया टोंक सवाई माधोपुर हाइवे जाम ! #jhalawar #nareshmeena
मेरा सवाल बस इतना सा है कि झालावाड़ से 5 बार सांसद, 5 बार विधायक और बेटे को 5 बार सांसद बना देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे में क्या कभी झालावाड़ के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है ? #jhalawar @VasundharaBJP
हमको जैसे ही मालूम पड़ा हम तुरंत ही दिल्ली से बाय रोड़ निकल गए। क्योंकि कोई प्लेन नहीं था। मेरा इतना ही निवेदन है कि बाहर के लोग न आए। इसको पॉलिटिसाइज़ न करें। झालावाड़ के लिए थोड़ी सी सेंसिटिविटी दिखाए। #JhalawarAccident पर वसुंधरा राजे ! @VasundharaBJP
हमको जैसे ही मालूम पड़ा हम तुरंत ही दिल्ली से बाय रोड़ निकल गए। क्योंकि कोई प्लेन नहीं था। मेरा इतना ही निवेदन है कि बाहर के लोग न आए। इसको पॉलिटिसाइज़ न करें। झालावाड़ के लिए थोड़ी सी सेंसिटिविटी दिखाए। #JhalawarAccident पर वसुंधरा राजे ! @VasundharaBJP
झालावाड़ में पीपलोदी गांव में स्कूल भवन गिरने से बच्चों की मौत से आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम। #JhalawarTragedy @ArvindPresident
छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने की मांग को लेकर शुभम रेवाड़ गिरिराज महाराज की शरण में पहुंचे हैं। शुभम का कहना है कि CM भजनलाल गिरिराज महाराज को बहुत मानते हैं। ऐसे में हम गिरिराज महाराज से गुहार लगाने आए हैं ताकि CM भजनलाल छात्रसंघ चुनाव करवा दें। #छात्र_मांगे_छात्रसंघ_चुनाव
नहीं कर पा रहे होंगे।
क्या शिक्षा मंत्री, विधायक, प्रशासक बेसुध बच्चों को गोद में लिए जा रहे इन मां-बाप का कष्ट महसूस कर पा रहे हैं? झालावाड़ में स्कूल की इमारत गिरने से अब तक सात बच्चों की मौत हो चुकी है, 29 घायल हो गए हैं। #Jhalawar #rajasthan
जो चुप हैं आज, कल उनकी आवाज़ भी डूबेगी, तब टूटते भरोसों की शिकायत कौन करेगा।
नन्हे बच्चों की परवरिश फिक्र से कौन करेगा। हुकूमत स्कूल बनाएगी तो सियासत कौन करेगा।। ये गिरती इमारतें और दम तोड़ते मासूम। देखते रहो इन लाशों पर वहशत कौन करेगा।। ~ लोकेन्द्रसिंह किलाणौत #झालावाड़
देश में गरीब और गरीब के बच्चों की जिंदगी ना कोई कीमत है और ना किसी को परवाह। अच्छी शिक्षा न सही कम से कम अच्छी बिल्डिंग तो सरकारें बनवा ही सकती थी न 😡
जर्जर टांके, जर्जर दीवारें, जर्जर छतें। कितनी बार सवाल उठे मगर जिम्मेदार नींद से न उठे, जो नींद से जल्दी उठ कर रोज इन जर्जर भवनों में जा बैठते हैं आज वो हमेश के लिए नींद की आगोश में समा गए।
जयपुर के जमवारामगढ़ में पत्नी के झगड़े से परेशान ललित सैनी नाम के युवक ने अपने बेटे को बोरवेल में फेंक दिया। अच्छा अभी भी बोरवेल में 90 फीट अंदर फंसा हुआ है। झगड़े के कारण महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर पीहर में रह रही थी। #Jaipur
देश में पहली बार किसी किसान परिवार के व्यक्ति को उपराष्ट्रपति बनाया गया था लेकिन किस तरह से उपराष्ट्रपति की विदाई की है। हम सब देख रहे हैं। आधे घंटे में इस्तीफ़ा ले लिया गया। कहा गया कि तबियत ख़राब है लेकिन हम सब जानते हैं कि तबियत ख़राब नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन नहीं पा…
कोटा में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को पटक-पटक कर पीटा। बाल खींचे, गला दबाया। इससे भी मन नहीं भरा तो लात-मुक्के मारे। दरअसल बुजुर्ग महिला अपने बड़े बेटे से परेशान होकर अपने छोटे बेटे को लेकर अपनी बेटी के घर पर रहने चली गई थी। #Kota