Ravindra Singh Bhati
@RavindraBhati__
MLA, Sheo Constituency | Former President (2019-2022), JNVU (Jodhpur university )
ओरण सांझी धरोहर है.. हमारा ध्येय, इसका संरक्षण… #ओरण_बचाओ

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् । सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भवं भवानी सहितं नमामि ।। भगवान शिव की आराधना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार की सभी शिवभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं। हर हर महादेव!

📍राय कॉलोनी, बाड़मेर श्रीमती जीवनी देवी एवं श्री राणु लाल जी की सकुशल हरिद्वार तीर्थ यात्रा पूर्ण कर लौटने के उपलक्ष्य में आयोजित जागरण एवं सामाजिक समारोह में सम्मिलित हुआ। साथ ही इस पुण्य अवसर पर उपस्थित समस्त परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की।




📍ऋषभ क्लब एंड रिसोर्ट, गडरा रोड, बाड़मेर आज जैन प्रीमियर लीग के टीम ऑक्शन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर आयोजकों एवं खिलाड़ियों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा लीग की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में श्री प्रवीण सेठिया, श्री सुरेश फौजी, श्री वीरचंद…




आज श्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, कल्याणपुरा धाम, खुहड़ी (जैसलमेर) में आयोजित दिव्य श्री शिव महापुराण कथा में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सावन मास के इस पावन अवसर पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री श्री 1008 प्रवीण पूरी जी महाराज (जैसिंधर…




बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री कल्याण सिंह जी कालवी की पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

📍शिवकर, बाड़मेर श्री भीखसिंह जी महेचा की धर्मपत्नी श्रीमती सागर कंवर का हाल ही स्वर्गवास होने पर आज उनके निवास स्थान पहुँचकर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों से मुलाक़ात कर संवेदनाएँ प्रकट की। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान…

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर पीड़ितों और उनके परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। दिवंगत आत्माओं को परमपिता अपने श्री चरणों में स्थान दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति।।
अविचल प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा हेतु सतत समर्पित 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल' के सभी वीर जवानों एवं उनके परिजनों को @crpfindia के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

युवाओं के आदर्श, मिसाइल मैन, महान वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति "भारत रत्न" डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। कलाम साहब की सादगी एवं संघर्ष हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा। #APJAbdulKalam

भगवान गौरी-शंकर की आराधना के महापर्व, अखंड सौभाग्य व सुहाग के प्रतीक, आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम के उत्सव हरियाली तीज की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #हरियाली_तीज

आज बाड़मेर कलेक्ट्रेट में माननीय मंत्री महोदय श्री जोराराम जी कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में सहभागिता की।




राजकीय महाविद्यालय, बालेसर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री मुकेश सांखला जी के सड़क दुर्घटना में असमय निधन की अप्रत्याशित खबर सुनकर मन व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिवार, मित्रों व शुभचिंतकों को इस असहनीय दुख को सहन करने की…

आज, शहीद स्मारक पुलिस लाइन, बाड़मेर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत माता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले उन महान सपूतों को शत-शत नमन! जय…




22 फरवरी 2024 को राजस्थान सरकार RAS अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी करती है जिसमें रामसर में भी एक उपखण्ड अधिकारी लगाया जाता है, जिन्हें बाद में अतिरिक्त प्रभार गडरा रोड का भी सौंपा गया.... रामसर आने के बाद अधिकारी महोदय ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जमीनी घोटाले, सोलर…

भगवान से साक्षात्कार कर ईसरा परमेसरा कहलाने वाले भक्त शिरोमणि महात्मा ईश्वरदास जी की जयंती पर सादर नमन।

आज जयपुर निवास पर शिव विधायक श्री रविंद्र सिंह भाटी जी से मुलाक़ात हुई। राजनीतिक, सामाजिक और क्षेत्रीय विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई।
भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत शौर्य, अटूट संकल्प और अक्षुण्ण राष्ट्रभक्ति के प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। कारगिल युद्ध में भारत की विजय पताका फहराने वाले मां भारती के वीर सपूतों को बारंबार सादर नमन। जय हिन्द 🇮🇳

विधानसभा क्षेत्र शिव के 34 आंगनबाड़ी केन्द्रों के मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भजनलाल शर्मा जी व माननीया उपमुख्यमंत्री महोदया श्रीमती दिया कुमारी जी का हृदय से आभार। @BhajanlalBjp @KumariDiya
