RAVIKANT TIWARI
@Ravikantvtiwari
धन सम्पत्ति एक झटके में, सुंदरता एक बीमारी में, और मान सम्मान केवल एक गलती में खत्म हो जाता है। इसलिए इन चीजों का कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। ༺ॐ राधे❣राधे ॐ༻ 🙏🌹🦚 सुप्रभात 🦚🌹🙏
मानव शरीर मिलना दुर्लभ है 🤔😳🥹 आध्यात्म के लिए ही मिला है 😳 जिसे हम अभक्ष्य आहार, मदिरा सेवन और बेविचार प्रवृत्ति गैर स्त्री या पुरुष शरीर में गंवा रहे है 😳🥹 ईश्वर हम सबको सद्बुद्धि दे और सदैव बनाए रखें 🤗 🥰 राधे राधे 🙏🌺🙏
महावतार नरसिम्हा फिल्म ने यह साबित कर दिया है कि फिल्म में अश्लीलता और फूहड़ता जरूरी नहीं है जो आज सभी लोगों को परोसीं जा रही है 🤔😳🥹 ईश्वर हम सबको सद्बुद्धि दे और सदैव बनाए रखें 🤗🥰 राधे राधे 🙏🌺🙏
यदि मानव सच्चे मन से श्रीमद्भागवत, शिव महापुराण और राम कथा का श्रवण करें और उसके दिव्य ज्ञान को अपने जीवन में उतार ले, तो समाज में व्याप्त 80 प्रतिशत से भी अधिक बुराइयां, विकृतियां और चरित्रहीनता स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी। ༺ॐ राधे❣राधे ॐ༻ 🙏🌹🦚 सुप्रभात 🦚🌹🙏
सत्येनोत्पद्यते धर्मो दयादानेन वर्धते । क्षमायां स्थाप्यते धर्मो क्रोधलोभा द्विनश्यति॥ धर्म सत्य से उत्पन्न होता है, दया और दान से बढता है, क्षमा से स्थिर होता है, और क्रोध एवं लोभ से नष्ट होता है। ༺ॐ राधे❣राधे ॐ༻ 🙏🌹🦚 सुप्रभात 🦚🌹🙏
दीपक बोलता नहीं है उसका परिचय स्वयं उसका प्रकाश देता है ठीक उसी प्रकार से आप अपने बारे में कुछ न बोले अच्छे कर्म, आचरण और व्यवहार करते रहे वही आपका परिचय देगे ༺ॐ राधे❣राधे ॐ༻ 🙏🌹🦚 सुप्रभात 🦚🌹🙏
तुमसे मिलने को मैं तरसूं 😳🥹 मुझे हक़ है 🥰🤗🤩 परम् पूज्य श्री हित गुरूदेव भगवान प्रेमानंद महाराज जी 🫡🤗🥰 के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम है 🤗🥰😍 राधे राधे 🙏🌺🙏
चलो स्वयं सुधरें और अपने प्रियजनों को भी सुधारें 😳🥹 बालीवुड की गंदगी अश्लीलता को छोड़कर एक आध्यात्मिक आदर्श फिल्म देखें और अपने प्रियजनों को दिखाएं 🤗🥰😍"महावतार नरसिम्हा"🤗🥰😍 राधे राधे 🙏🌺🙏
भगवान का दरबार सबके लिये सदा खुला रहता है, जो भी वहाँ जाना चाहता है, सचमुच जाना चाहता है - उसी को जाने दिया जाता है और एक बार वहाँ पहुँच गया कि फिर उसके पाप-ताप, दुराचार-दुःख, पतन-पीड़ा सदा के लिये समूल नष्ट हो जाते हैं । ༺ॐ राधे❣राधे ॐ༻ 🙏🌹🦚 सुप्रभात 🦚🌹🙏
कोई सुधरा नहीं है तो वो स्वयं अपने आपको सुधारना नहीं चाहता है या सुधरने की ईच्छा नहीं है 🤔😳🥹 राधे राधे 🙏🌺🙏
शब्दों के कोष में भी, इस बात का अर्थ नहीं मिलता है.. क्योंकि इंसान को समझने में, स्वयं इंसान ही असमर्थ है.. ༺ॐ राधे❣राधे ॐ༻ 🙏🌹🦚 सुप्रभात 🦚🌹🙏
क्षेत्रीय भाषा को जबरन थोपने वालों को हमारे परम् पूज्य श्री हित गुरूदेव भगवान प्रेमानंद महाराज जी 🫡🤗🥰 का संदेश 😳🥹 ईश्वर हम सबको सद्बुद्धि दे और सदैव बनाए रखें 🤗🥰 राधे राधे 🙏🌺🙏
मन करता है दिन भर चौबीसों घंटे श्री जी 🫡🥰🤗 की प्रेम लीला परम् ब्रह्म जगदिश्वर भगवान श्री कृष्ण के संग का श्रवण करें 🥰🤗🤩 राधे राधे 🙏🌺🙏
ब्रह्मज्ञानी उद्धव और गोपियों के बीच प्रेम जगदिश्वर श्रीकृष्ण के लिए 😳🥹 तत्पश्चात उद्धव भी सारा ज्ञान भूल गए 😳🥹 राधे राधे 🙏🌺🙏
भारतीयों की पहली भाषा हिंदी ही है आज हम लोग अंग्रेजी बोलने को ही सभ्यता,सफलता का प्रतीक मानने लगे हैं,लेकिन यह एक बड़ी भूल है।अंग्रेजी या कोई क्षेत्रीय भाषा सीखना बुरा नहीं है,परंतु अपनी मातृभाषा का अपमान करना,उसे छोटा मानना,उसके प्रयोग में संकोच करना घोर अधर्म है। राधे❣राधे
कैसी ग़ज़ब विडंबना है ना कलयुग की 🤔😳🥹 फिर भी इंसान को भक्ति करना चाहिए और भक्ति करके स्वयं अपने आपको और अपनी २१ पीढ़ियों का उद्धार करना चाहिए 🤔😳🥹 ईश्वर हम सबको सद्बुद्धि दे और सदैव बनाए रखें 🤗🥰 राधे राधे 🙏🌺🙏
जब जगदिश्वर श्रीकृष्ण हम पर कृपा करते है 🤔😳🥹 राधे राधे 🙏🌺🙏
छल कपट और झूठ से, कुछ समय के लिए, हम किसी को भ्रमित कर सकते हैं,, लेकिन सदैव किसी के दिल पर राज़ करना है तो,, स्वभाव से,सरल और सहज, होना अत्यंत आवश्यक है* ༺ॐ राधे❣राधे ॐ༻ 🙏🌹🦚 सुप्रभात 🦚🌹🙏
जिस रसोई में मांसाहारी भोजन बना हो 🤔😳🥹 उस रसोई का भोजन राक्षसी भोजन होता है वहां का भोजन नहीं करना चाहिए 🤔😳🥹 राधे राधे 🙏🌺🙏
अपने आत्मसम्मान की रक्षा स्वयं करें 🤔😳🥹 जबरदस्ती या दबाव वाले रिश्तों और संबंधों से दूर रहें 🤗🥰😍 राधे राधे 🙏🌺🙏