Ranjit Chaudhary
@RanjitRjk
भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष जयभीम जय जोहार जय बहुजन समाज जय संविधान ✊💙🙏
अगर परसों तक ग्वालियर हाईकोर्ट में मूर्ति नहीं लगी तो पूरा ग्वालियर नीला होगा एक बार बड़े भाई का आदेश आ गया आंदोलन का तो ये मनुवादी सोच वाले लोग कहीं नजर नहीं आएंगे। जय भीम जय संविधान 💙🙏
💪भीम आर्मी - आज़ाद समाज पार्टी ने बिहार में नई क्रांति का आगाज़ कर दिया है ✊ जिस तरह से माननीय चंद्रशेखर आज़ाद @BhimArmyChief जी पूरे देश में बहुजन समाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वह सच में काबिले तारीफ़ है। आज वो सिर्फ़ बहुजन समाज के स्टार नहीं, सुपर स्टार नेता बन चुके हैं —…

भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।🌹🌺🙏 वे एक महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन, प्रेरणादायक शिक्षक और देश के गौरवपूर्ण 11वें पूर्व राष्ट्रपति। उनका जीवन हर युवा के लिए एक प्रकाशपुंज है।

जो समाज शिक्षा को हथियार बनाता है वही समाज आगे बढ़ता है 👉 डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जय भीम जय संविधान 🙏

अंधविश्वास से आज़ादी जो धर्म इंसान को दबाए, वो धर्म नहीं – बंधन है। बुद्धि से सोचो, आँख मूंदकर मत मानो। सोचो, समझो, फिर मानो। 👉 डाक्टर भीमराव अंबेडकर जयभीम जय संविधान ✊🙏

⚠️ झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरी, 5 मासूमों की मौत, दर्जनों दबे हुए। 🧱 जिस स्कूल की दीवारें मजबूत होनी थीं, वो सरकार के जुमलों से ढह गईं। 🚨 अगर ध्यान विकास पर होता, तो बच्चे कब्र में नहीं, क्लास में होते। 😂 वाह रे अच्छे दिन 😜
जो अपने अधिकार के लिए खड़ा नहीं होता वो हमेशा दबाया जाता है। 👉 डॉ. भीमराव अंबेडकर जयभीम जय संविधान 🙏

🇮🇳 ऋषभ पंत सिर्फ़ एक क्रिकेटर नहीं, जज़्बे और हौसले का नाम है। #RishabhPant एक ऐसा खिलाड़ी, जो मौत के मुंह से वापस लौटा। एक ऐसा योद्धा, जिसके पैर में फ्रैक्चर है, फिर भी टीम के लिए बैटिंग करने मैदान में उतरा। दर्द से लड़ते हुए, मुस्कराते हुए देश के लिए खेल रहें हैं वाक़ई दिल…


जहाँ शिक्षा, समानता और सम्मान हो वहीं सच्चा परिवार होता है। 👉 डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयभीम नमों बुद्धाय 🙏

कब तक आस्था की आड़ में बहन-बेटियों की अस्मत लूटी जाएगी? कर्नाटक के एक लगभग 800 साल पुराने मंदिर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि कुछ महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया, फिर उनकी हत्या कर शव को जला दिया गया। ये आरोप मंदिर परिसर में काम करने वाले एक सफ़ाई…
बहुजन समाज के गौरव, बहुजन पत्रकार, बहुजन समाज के हक़ अधिकारों की आवाज़ बुलंद करने वाले और अन्याय-उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले बड़े भाई @AnjulBamhrolia जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। 🎂🎉💐 आपका सम्पूर्ण जीवन खुशियों से भरा रहे। बहुजन महापुरुषों और गौतम…

बीजेपी यहीं तो चाहती हैं कि ग़रीब के बच्चे शिक्षा से वंचित हों ताकि सवाल न कर सके हक़ अधिकार न जाने न जानेंगे न मांगे ग़रीब के पास इतना पैसा हैं नहीं की प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सके यहीं तो हैं अच्छे दिन हैं इसी का सपना दिखाया था बीजेपी 2014 में
भीख में मिला हक़, टिकता नहीं। संघर्ष से मिला अधिकार ही स्थायी होता है। 👉 डाक्टर भीमराव अंबेडकर। जय भीम नमों बुद्धाय 🙏

देश के वर्तमान और भविष्य माननीय चंद्रशेखर आज़ाद जी कौन कौन सहमत है? 👇 #भीम_आर्मी_भारत_एकता_मिशन #भीम_आर्मी_स्थापना_दिवस

छतरपुर में पुलिस की हैवानियत सामने आई 👇 छतरपुर में चोरी के शक में पुलिस ने चार युवक को चार दिन तक बेरहमी से पीटा। आरोप है कि गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला गया। ये सिर्फ़ पिटाई नहीं, इंसानियत की हत्या है। भीम आर्मी ने पुलिस पर दबाव बनाया तो दोषी…
चंद्रशेखर आज़ाद सिर्फ हवा का झोंका नहीं हैं, दलित राजनीति का नया तूफ़ान हैं। 🌪️ जहाँ बहनजी जैसी बड़ी नेता ने हाराने की अपील की, वहाँ भी चंद्रशेखर जीत गए। 🗳️🔥 ये सिर्फ़ जीत नहीं, दलित समाज में उनकी गहरी पकड़ का संकेत है। जय भीम जय संविधान ✊🙏
जो समाज शिक्षा से दूर होता है, वो प्रगति से भी दूर हो जाता है।👉डाक्टर भीमराव अंबेडकर 📚 बच्चों को पढ़ाओ, समाज को जगाओ। जय भीम जय संविधान 🙏

फौजी को पीटते कांवड़िए! मिर्जापुर स्टेशन पर कुछ कांवड़ियों ने एक फौजी की बेरहमी से पिटाई की। 👉 जो देश की रक्षा करता है, वो खुद असुरक्षित है! 👉 ये सिर्फ एक जवान पर हमला नहीं, पूरे देश के सम्मान पर हमला है। ऐसे गुंडों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
भीम आर्मी - आज़ाद समाज पार्टी की IT सेल माननीय चंद्रशेखर आज़ाद @BhimArmyChief जी ने कहा था जुलाई तक IT सेल तैयार हो जाएगी।यदि अगर तैयार हों गई हैं तो अब वक्त आ गया है ताक़त दिखाने का! #21_जुलाई_पटना_चलो को टाप ट्रेंड करवाना चाहिए यदि अगर अभी तक IT सेल नहीं बनी तो जल्द से जल्द…

