रंजीत किसानवंशी | Ranjeet Kisanvanshi
@Ranjeetfarmer
राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य National Educated Youth Union @NEYU4INDIA https://www.instagram.com/ranjeetkisanvanshi
।।सत्यमेव जयते।। न डरेंगे , न रुकेंगे , न झुकेंगे आज माननीय हाई कोर्ट में जमानत मिली इससे यह सिद्ध हो गया सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं । पिछली 1 तारीख को सरकार ने एमपीपीएससी छात्र आंदोलन केस दर्ज करके हमको जेल में डाल दिया था । @digvijaya_28 @jitupatwari
#SSC परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध करने पर छात्रों के साथ मारपीट 😡 इंदौर परीक्षा केंद्र - मालव विद्यालय SSC की परीक्षा में शामिल होने आए छात्रों के साथ गंभीर अन्याय हुआ। तकनीकी खराबी के चलते सर्वर डाउन रहा, जिससे छात्र अपना पेपर नहीं दे सके।जब छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्वक अपनी…
इंदौर | SSC परीक्षा केंद्र - मालव विद्यालय SSC की परीक्षा में शामिल होने आए छात्रों के साथ गंभीर अन्याय हुआ।तकनीकी खराबी के चलते सर्वर डाउन रहा, जिससे छात्र अपना पेपर नहीं दे सके।जब छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्वक अपनी बात रखी और परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने की मांग की, तो एक…
📍इंदौर SSC परीक्षा में तकनीकी खराबी के चलते सर्वर 10–15 मिनट डाउन रहा, छात्रों से मारपीट हुई। NEYU नेताओं @Ranjeetfarmer व @veervishnoi2 ने मौके पर पहुँचकर छात्रों की आवाज़ उठाई। ✊ अन्याय के खिलाफ NEYU हमेशा साथ है। #SSCExamIssue #NEYUForStudents #Indore
ये वीडियो मध्यप्रदेश में स्कूल जाने के एक रास्ते का है । मध्य प्रदेश की एक बहादुर छात्रा ने अपनी आवाज़ उठाई — क्योंकि 20 साल की सत्ता में भी स्कूल जाने का रास्ता तक नहीं बन सका। ऐसे रास्ते पर बच्चों को पढ़ाई हि नहीं, जान की भी चिंता करनी पड़ती है चलते हुए। ❓ पूछो सरकार बताए…
मध्यप्रदेश में महिला ने अपने क्षेत्र में सड़क बनवाने की मांग की,सांसद/मंत्री जी ने मना कर दिया.. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों की मरम्मत करवाने से मना कर दिया.. मंत्री जी शायद सही ही हैं—आखिर हमारे देश में जनता सड़कों या स्कूलों जैसे "छोटे-मोटे" मुद्दों पर वोट ही कहाँ…
सांसद @hanumanbeniwal जी ने आज पार्लियामेंट में बहुत अच्छी मांग की है कि सभी नेताओं,अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ें,यदि ऐसा हो गया तो सरकारी स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट स्कूलों से अच्छा हो जाएगा।
बहुत जल्द नितिन गडकरी जी का भी स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देखने को मिल सकता है। #निकम्मी_सरकार
हर कर्मचारी का हक़ है – न्यायपूर्ण वेतन और सम्मान। नव नियुक्त कर्मचारियों के साथ हो रहा भेदभाव सरकार की नीति की सबसे बड़ी कमजोरी है। "एक मेहनत, एक वेतन – यही न्याय है!" #We_want_100percent_salary_in_mp
हक़ की लड़ाई में हम सबकी आवाज़ एक है – पदवृद्धि और वेटिंग लिस्ट का क्लियर होना अभ्यर्थियों का अधिकार है!" "शिक्षक ही भविष्य गढ़ते हैं, आज शिक्षक अपने भविष्य के लिए सड़कों पर हैं!" "न्याय की उम्मीद, संघर्ष की जीत – वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 को हक़ दिलाना ही लक्ष्य!"
जब D.Ed. के रिज़ल्ट आने ही हैं, तो भर्ती आवेदन की तारीख़ उसी हिसाब से क्यों नहीं रखी गई? और जब परीक्षा की तारीख़ तय करनी थी तो रिज़ल्ट की घोषणा पहले क्यों नहीं हुई? विभागों की गलती का खामियाजा हमेशा छात्र क्यों भुगतें? #StudentsVoice #MP"
जिस कंपनी को 2021 में मध्यप्रदेश में पेपर लीक के आरोप में ब्लैकलिस्ट किया गया... जिसकी वजह से 2021 में हुई कृषि विभाग की भर्ती SADO -RAEO जैसी परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं… उसी कंपनी को अब भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रीय परीक्षा SSC का ठेका दे दिया गया! क्या यही है ‘न्यू इंडिया’ की…

"सरकारी स्कूल की छत गिरी... और हमारी संवेदनाएं भी!" यह खबर शायद आपको विचलित न करे। आप दो सेकंड में आगे बढ़ जाएं। शायद इसलिए कि इसमें कोई आपकी जाति का नहीं था। या शायद इसलिए कि इसमें कोई ‘धार्मिक एजेंडा’ नहीं था। और इसलिए शायद वो लोग भी खामोश हैं जो हर बात पर “सोशल मीडिया…

"इस देश में बेशर्म अधिकारी और बेहिस नेता कोई अचानक हुई गलती नहीं हैं, बल्कि ये हमारी चुप्पी, सहनशीलता और वोट की राजनीति में लिपटी मजबूरी का परिणाम हैं। अब भी अगर नहीं जागे, तो अगली पीढ़ी को हम जवाब नहीं दे पाएंगे।" @NEYU4INDIA @narendramodi @RahulGandhi #SystemFailure…
शर्म आनी चाहिए ऐसे तंत्र को, जहाँ बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं और बदले में मौत मिलती है । "7 मासूम ज़िंदगियाँ… और गिर गई सिर्फ़ छत नहीं, सरकार की ज़िम्मेदारी भी!" राजस्थान के सरकारी स्कूल में छत गिरने से 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। ये बच्चे किसी VIP के नहीं थे… किसी…


इसलिए मैंने लिखा था की आपका सांसद होना हमारे लिए शर्म की बात हैं। @narendramodi @digvijaya_28 @RahulGandhi @jitupatwari @INCIndia @INCMP @IYC @MPArunYadav @khurpenchh @Ranjeetfarmer
आपके संसदीय क्षेत्र के ग्राम भोमवाड़ा तहसील सनावद जिला खरगोन की शासकीय स्कूल की हालत देखिये कैसी चारों तरफ गन्दगी फैली हुई हैं कोई सुनने वाला नहीं हैं। हमें शर्म आती हैं की आप हमारे क्षेत्र के सांसद हो।
यह वीडियो अपने देश के कृषि मंत्री शिवराज जी के गृह जिले सीहोर का है।
"अकेला इंसान सिर्फ आवाज़ होता है, लेकिन संगठन से जुड़कर वो क्रांति बन जाता है। सोचिए मत — आइए, जुड़िए, बदलाव का हिस्सा बनिए!" #संगठन #युवा_शक्ति #बदलाव @NEYU4INDIA @Radhejat1983 @Ranjeetfarmer @AbhiJat71
बदलाव लाने के लिए सोशल मीडिया से बाहर निकलकर जमीन पर काम करना होगा. 💪 युवाओं को जागरूक करें, एकजुट करें और सकारात्मक क्रांति लाएं! #युवाशक्ति #बदलावकीशुरुआत 🌟 आओ, NEYU के साथ बदलाव करें ✊ 📞 9406790218