Ramashankar sharma
@Ramashankarsh19
chief Reporter patrika । विचार और राय सिर्फ मेरे हैं, संस्थान के नहीं। बाकी खबरें सबकी ...
सतना में है हिंदुस्तान का सबसे गरीब आदमी। आधिकारिक तौर पर 3 रुपए है उसकी सालाना आय। अर्थात एक माह में उसकी आमदनी 25 पैसे है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेकाबू कार ने पैदल जा रहे आधा दर्जन कांवड़ यात्रियों को टक्कर मार दी. हादसे में 4 कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रख्यात वकील उज्ज्वल देवराव निकम, सामाजिक कार्यकर्ता सदानंदन मास्टर, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और इतिहासकार तथा शिक्षाविद मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया ।

सोनाली मिश्रा RPF की पहली महिला DG बनीं। सोनाली मिश्रा IPS वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे RPF महानिदेशक मनोज यादव से पदभार ग्रहण करेंगी। इनका कार्यकाल 31 अक्टूबर 2026 सेवानिवृत्ति तक रहेगा

खजुराहो में बारिश का तांडव बमीठा खजुराहो रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पानी ही पानी पुल के नीचे यात्रियों से भरी बस फंसी रोड बंद ।
भले भ्रष्टाचार हुआ लेकिन शहडोल जग प्रसिद्ध हो गया काजू किशमिश बादाम के सरकारी अफसरों के बिल के बाद अब अब बच्चों के हॉस्टल के बिल @CMMadhyaPradesh @EduMinOfIndia @mpeducation

रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल गिरी, गुणवत्ता पर उठे सवाल रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा देर रात बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। गौरतलब है कि इस निर्माण कार्य की शुरुआत से ही इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। मामला अब जांच के दायरे में आ सकता है।

मैहर मंदिर जाने का रास्ता भारी बारिश के चलते पानी में डूबा। यातायात प्रभावित मंदिर मार्ग से पानी निकासी का प्रयास जारी
चित्रकूट कस्बे में नाव चली। मंदाकिनी नदी उफान पर। भारी बाढ़ के बाद चित्रकूट में जन जीवन अस्त- व्यस्त। पुरानी लंका तिराहा के पास चल रही है नाव।
चित्रकूट (एमपी) मझगवाँ थाना क्षेत्र के पटनी गांव के समीप चकरा नाला उफान पर, मौके पर पहुंची मझगवाँ थाना पुलिस लोगो को दूर रहने की दे रही समझाइश

सतना। नागौद विधानसभा से शर्मनाक तस्वीर आई सामने आजादी के 77 साल बाद भी सतना जिले के नागौद तहसील के ग्राम द्वारी खुर्द गांव के बारिश में हाल बेहाल है । यहां के लोगों के चलने के लिए सड़क तक नसीब नहीं है । बीमार व्यक्ति को आज भी चारपाई में लेकर जाना पड़ता है।
सिंगरौली पक्के घर के छत में चढ़ी पालतू भैंस, मचा रही थी उत्पात, भैंस मालिक ने हाइड्रा बुलवाकर भैंस का कराया रेस्क्यू, छत से सुरक्षित नीचे उतरवाया भैंस को, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है जमकर वायरल, बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली इलाके का मामला।

वडोदरा गुजरात में महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, कई वाहन नदी में गिरे; तीन लोगों की मौत

रील का खुमार..और पागलपन.. रील बनवाने के चक्कर में..ये लड़का ट्रेन के नीचे लेट गया...