Raman Raj
@RamanRaj2024
हैसियत और औकात दोनों लेवल में चाहिए ज़रा सा बढ़ गया समझो नुकसान हो गया।। Journalist, समाज का पत्रकार।। न्यूज़ चैनल वाला नहीं।।
चाहे मौलाना हो या पोंगा पंडित हो, जो भी गलत कर्म करे वह दंडित हो। #रमनवाणी
दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आत्महत्या से पहले बनाया लाइव वीडियो, मृतका का पति उसे लगातार दहेज को लेकर फोन पर प्रताड़ित करता था, जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र की घटना।
सभी समाजवादियों से और खासकर @yadavakhilesh से एक सवाल, एक दो कौड़ी के मौलाना ने डिम्पल यादव पर गंदी टिप्पणी की है, अखिलेश यादव अभी तक चुप क्यों हैं, वह क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं अगर उसने मेरे परिवार की महिलाओं के बारे में बोला होता तो मैं अब तक उसकी दाढ़ी भस्म कर चुका होता।…

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक बधाई।। भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे। #हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ

साथियों मेरा अकाउंट रोज लोग आउट हो जाता है जिसकी वजह से बहुत से लोगों का पोस्ट नहीं दिखाई पड़ता है, आप सभी मेरी हर पोस्ट पर कमेंट और रिपोस्ट करें आपकी हर पोस्ट पर मैं भी कमेंट और रिपोस्ट करूंगा शायद इसी तरह आप सब की पोस्ट मुझे नजर आने लगे।
“मैं अनिरुद्धाचार्य को लुच्चा, लफंगा, रोड छाप मानता हूं” -आचार्य शैलेश तिवारी धीरेंद्र शास्त्री दूसरों के पर्ची खोलते हैं लेकिन अचार्य शैलेश तिवारी ने तो धीरेंद्र शास्त्री की पर्ची खोल दी
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् | हर हर महादेव जय भोलेनाथ #ॐ_नमो_पार्वतीपतये_हर_हर_महादेव
दिल्ली से पटना जाने वाली बुलेट ट्रेन में कब से बुकिंग शुरू होगी, मुझे बिहार घूमने जाना है और वहां पर बड़े वाले नेताओं से मिलना है, और कोई बवासीर ऑफ बिहार भी रहता है उनसे भी मुलाकात करनी है कि वह कौन है मैंने कभी देखा नहीं।

इसका क्या मतलब है कोई बता सकता है, मेरा अकाउंट तो पहले से ही मोनेटाइज है।

अब यह क्या नौटंकी है फिर से ब्लू टिक आ गया है, गायब ही क्यों हुआ था @elonmusk जी मेरा ब्लू टिक, फीस तो पहले से ही जमा कर रखी थी तब भी ऐसा क्यों हुआ 😭

अरे ई का हो गया, हमारा ब्लू टिक कहां उड़ गया, फीस जमा है फिर भी उड़ गया 🤔😳

सम्राट चौधरी के बयान पर तेज प्रताप यादव ने अपना जवाब दिया है, “अंदर हम नहीं थे नहीं तो सम्राट चौधरी का बुखार छुड़ा देते हैं” @yadavtejashwi @TejYadav14 @PratikVoiceObc
सड़क नहीं थी, पालकी बनाकर गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल ये 2025 है या कोई पुराना ज़माना? वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले का बताया जा रहा है। सरकार और समाज को शर्म से आंखें झुका लेनी चाहिए। 21वीं सदी में जहां स्मार्ट सिटी और बुलेट ट्रेन के दावे किए जा रहे हैं, वहीं एक गर्भवती…
भाभी जी @askshivanisahu आपसे यह उम्मीद नहीं थी कि आप हमारे भाई @askrajeshsahu का स्वागत घर के बाहर भी इस तरह करती हैं, यह वीडियो देखकर पूरे पुरुष समाज में बहुत रोष उत्पन्न हो गया है, जल्दी ही आपको हंसी खुशी वाली दूसरी वीडियो जारी करनी पड़ेगी 😂
जो प्राप्त है वही पर्याप्त है, ❤️ आपको जो भी मिला है उसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करो क्योंकि अभी जो आपके पास है उसे पाने का बहुत से लोगों का सपना होगा।
गांव के सरपंच को गांव के औरतों ने चप्पलों से कुटाई कर दी!!
मुझसे जुड़े सभी साथी कैसे हैं आप सब, इस पोस्ट को लाइक, कमेंट और रिपोस्ट करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराइए, मैं भी आपकी टाइमलाइन पर पहुंचता हूं। 💓❤️
यहां दो तस्वीरें हैं और दोनों मस्जिदों की ही हैं फर्क इतना है कि एक नेता हिंदुस्तान कि मस्जिद में बैठा है और दूसरा विदेशी मस्जिद में है, हिंदुस्तान और हिन्दुस्तानियों से प्रेम ही असली देश भक्ति है देश तब मज़बूत होता है जब सब एक रहते हैं !

