Rajeev Rai
@RajeevRai
Member of Parliament from Ghosi || National secretary and spokesperson @Samajwadiparty | Chairman avk group of institutions bangalore | Rt is not endorsement
पूज्य पिताजी 🙏 आज 7 साल हो गए हमारे सर से आपका हाथ उठे हुए,जिंदगी के हर मोड़ पर आपकी बहुत ही याद आती हैं,आपकी कमी हमेशा खलती है ।😭 आपकी वो सलाह कि “किसी भी ग़रीब और ज़रूरतमंद जिसको तुम्हारी मदद की ज़रूरत हो और तुम कर सकते हो तो कभी पीछे मत हटना” मेरे ज़ेहन में बैठ गया है और…

रसड़ा विधानसभा के खडसरा गाँव में पार्टी के ग़रीब कार्यकर्ता श्री हरिहर चौहान के भाई का दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गया । आज उनके आवास पर जाकर संवेदना व्यक्त एवं आर्थिक मदद, बच्चों को भी पढ़ाने की ज़िम्मेदारी लिया। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति हमारी ये ज़िम्मेदारी है ।…


मऊ में श्री लक्ष्मीनारायन मंदिर परिसर में आयोजित श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक 🙏




महोदय, मेरे पूज्य पिताजी स्व. राज नारायण राय जी की पुण्यतिथि दिनांक 28 जुलाई को मेरे पैतृक गाँव सुरही, बलिया से सुबह 10:00 से आयोजित है, आप से विनम्र अनुरोध है कि उक्त तिथि को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें तथा मृत आत्मा की शांति…


आज चंदौली मे आरक्षण दिवस-संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस कार्यक्रम में @yadavakhilesh @samajwadiparty




शत शत नमन अमर शहीदों को 🙏
देश के जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान के प्रतीक "कारगिल विजय दिवस" की शुभकामनाएं। अतुल्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले सेना के सभी वीर जवानों को शत शत नमन।
समस्त पीडीए समाज को ‘आरक्षण दिवस’ एवं ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ के साथ ही, अयोध्या में आयोजित प्रथम ‘पीडीए महासम्मेलन’ की अपार सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई! भारत के संविधान की प्रति के सानिध्य में ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ आयोजित करके हम ‘सामाजिक न्याय’…
दिल्ली ➡संसद के दोनों सदनों ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा ➡28 को लोकसभा, 29 को राज्यसभा में होगी चर्चा ➡सपा से अखिलेश यादव और राजीव राय बोलेंगे ➡समाजवादी पार्टी के लिए 65 मिनट आवंटित हुए ➡टीडीपी के लिए 30 मिनट का समय आवंटित ➡शिवसेना (UBT) की ओर से अरविंद सावंत बोलेंगे. #Delhi…
ये मुख्यनगरी गोरखपुर का समाचार है, जहाँ क़ानून-व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था का भी बुरा हाल है। OCM & DCM ध्यान दें।
आज सदन में वोट चोरी के नए तरीक़े SIR के खिलाफ धरना प्रदर्शन में #SIR @yadavakhilesh @samajwadiparty

आपकी बात करने, आप सबसे बात करने , और सच्चा, सरल, सहज संवाद करने के लिए एक मंच ! आपके दिल खोलकर समर्थन और सहयोग के इंतेज़ार में 🙏 youtube.com/@therajendrade…
आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवास पर अपनों के साथ । @yadavakhilesh @samajwadiparty

श्री अखिलेश यादव जी ने INDIA गठबंधन के सांसदों के साथ SIR (Special Intensive Revision) के नाम पर बिहार में हो रही वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
समर कैंप समाप्त हुए एक महीने से ज्यादा हो गया l अभी तक विभाग तय नहीं कर पाया कि किन शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने इसमें सेवा दी ?! ये सही नहीं ! गर्मी में सुबह विद्यालय जा कर छात्रों के साथ वक्त गुजारने वाले लोगों का भुगतान अब तक हो जाना चाहिए था l मानदेय उनका पहले ही कम है l
बच्चे जब सुबह स्कूल पहुँचे तो ताला बंद? माननीय @myogiadityanath जी आप प्रदेश के स्कूलों को पेयरिंग का नाम देकर बंद तो कर रहे है । लेकिन इन मासूमों के आँसू और रोना देख सुनकर आप को पीड़ा नहीं होती? ये कैसा राम राज्य है? मत बरबाद करिए बच्चों का भविष्य, ये अधिकारी किसी के नहीं…
#WATCH | सरकार चर्चा को तैयार, फिर विपक्ष को एतराज़ क्यों? सपा सांसद @RajeevRai के साथ खास चर्चा देखिए 'सीधा सवाल' संदीप चौधरी के साथ abplive.com/live-tv #SeedhaSawaal #SandeepChaudhary #Politics #MonsoonSession
हमारे विश्व गुरु प्रधानमंत्री जी ख़ामोश क्यों है? @BJP4India @yadavakhilesh