Rishabh Singh Yadav
@RISHABHA2Y
Activist, social worker, Politically active समाजवादी पार्टी झांसी Always with @yadavakhilesh
समाजवाद की ताकत कलम है इस से भैया इतिहास लिखने जा रहे है @yadavakhilesh @samajwadiparty
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर लखनऊ में पी डी ए पाठशाला की शुरुवात हो चुकी है ,ये पी डी ए पाठशाला आंदोलन इतिहास के पन्नो में दर्ज होने जा रहा हैं…
बच्चे-बच्चे ने पुकारा ‘पीडीए पाठशाला’ हम सबके ‘उज्ज्वल भविष्य’ का सहारा!
सपा महिला सभा, लखीमपुर की जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने आज सज्जाद रशीदी के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दे दी है! @lakhimpurpolice कृपया संज्ञान ले व FIR दर्ज करे!
हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत का मामला बेहद हृदयविदारक है और चिंतनीय भी। भाजपा सरकार में महाकुंभ से लेकर रथयात्रा हो या अन्य कोई आयोजन सब जगह ऐसी घटनाओं का दोहराव ये बताता है कि भाजपा प्रचार तो वैश्विक स्तर का करती है लेकिन प्रबंधन स्थानीय…
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित।
लालू यादव वो नेता हैं जिन्होंने मंडल कमीशन लागू किया, पिछड़ों-दलितों को सत्ता में हिस्सा दिलाया अगर यही ‘चारा’ है, तो PDA का हर वोट उस पर न्योछावर है।@yadavtejashwi
हम लोग जब बच्चा थे तो खेलते हुए नारा लगाते थे गली-गली में शोर है, लालू यादव चारा चोर है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय @yadavakhilesh जी पूर्व मुख्यमंत्री उ0 प्र0 के निर्देश पर आज कुंज झांसी में संविधान मान स्तंभ एवं आरक्षण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी सांसद जौनपुर/पूर्व मंत्री के साथ शामिल हुआ ।।
बीजेपी नेताओं के हाथ इतने ही लंबे हैं तो मुख्यमंत्री जी को पकड़ें, अधिकारियों पर रौब न जमाएं। अगर अधिकारियों ने हड़ताल कर दी तो जनता भाजपाइयों की बत्ती गुल कर देगी। इस घटना के संदर्भ में भाजपाइयों के ख़िलाफ़ तुरंत क़ानूनी कार्रवाई हो। अपनी नेतागीरी चमकाने का मतलब किसी के गिरेबान…
भाजपाई कान खोल के सुन लें और आँख खोल के देख लें कि हम ‘शिक्षा का अधिकार’ किसी को भी छीनने नहीं देंगे, अगर अपने झूठे प्रचार पर खरबों रुपये खर्च करनेवाली भाजपा सरकार के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहाँ-जहाँ भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहाँ-वहाँ पीडीए के लोग ‘पीडीए…
जिस तरह से पीडीए समाज के युवाओं ने एआई के माध्यम से ‘पीडीए पाठशाला’ की संकल्पना को चित्रित किया है वो सराहनीय है। कुछ गाँवों के युवा तो साइकिल पर किताबें लेकर गाँव के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं। जैसे ही उनकी तस्वीरें आना शुरू होंगी हम उन्हें सबके सामने लाएंगे। हर चीज को…
देश के जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान के प्रतीक "कारगिल विजय दिवस" की शुभकामनाएं। अतुल्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले सेना के सभी वीर जवानों को शत शत नमन।
जो लोग नमाजवादी कहते हैं, उनको पता होना चाहिए कि अटल बिहारी वाजपेई को अध्यक्ष बनाने का सबसे पहला प्रस्ताव पांच बार के नमाजी ने दिया था। ~अखिलेश यादव
4078 दिन भाजपा राज के — पिछड़े ने नौकरी खोई, दलित ने इज़्ज़त खोई, अल्पसंख्यक ने सुरक्षा खोई,और गरीब ने रसोई खो दी।
सेवा, समर्पण और सुशासन के 4078 दिन!