प्र
@Prahast7
A Rejected Beginner To Graceful Master
धीरे धीरे तुम ये जान जाओगे की हारे हुए लोगों से जीतना बहुत मुश्किल होता है — कालजयी (७६) © प्रहस्त.
बड़ी हैरत की बात है फिलहाल मौजूदा समय मे नए लड़के और लड़कियां मिठाई पसंद नहीं करते उनको लगता है ये खाने से उनका फिगर या फिजिक ख़राब हो जाएगा ! पैंतीस से पैंतालीस साल के अधिकतर लोग भी इसे अवॉयड करते हैं क्यूंकि वो भी मीठा छोड़ना चाहते हैं और पचास के ऊपर वाले तो चलो परहेज़ के…
किसी का बेहद पसंदीदा बनना है तो अवहेलना को अपना मित्र बनाना सीखो — Laws of attraction🕊 प्र●
** रेटिंग स्कैम्स ** किसी सर्विस का चयन करने से पहले अमूमन रेटिंग और रिव्यू को स्क्रॉल किया जाता है ये अब आम बात है जैसे रेस्टॉरेंट फ़िजियो होम रिपेयर चिकित्सीय परामर्श या OPD कंसल्टेशंस यकीन मानिए 85 फ़ीसदी रेटिंग मिसलीडिंग और भ्रामक होती हैं खासतौर पे अगर सर्विस प्रोवाइडर एक…
उफ़्फ़ ........! ये तल्खियाँ हमारी हमें किसी दिल मे रहने नहीं देंगी — Laws of attraction🕊️ प्रहस्त.
स्मरण रखिए जीवन मे भूल से भी कभी किसी का उसके कुल पेशे या हैसियत को निशाना बना अपने उपहास के तीखे बाण ना चलायें यकीन मानिए इसकी क़ीमत अंततः तुम्हें शेष जीवन आत्मग्लानि के बोझ या विद्रोह की विभीषिका के तौर पे चुकानी ही पड़ेगी. अपमान कालजयी है वो घूम कर वापस तुमपे ही आयेगा #प्र•
मेरे घर के लोगों को जानवर अति प्रिय हैं इतने के वो मुझमें और उनमें लेश मात्र भी फर्क करना जानवरों का अपमान समझते हैं !! — कोरे सच प्र•
2025 लड़कियां भी अच्छी हो सकती हैं और सभी लड़के ख़राब नहीं होते — प्र•
मैं इस दौर की रिवायतों से इत्तफ़ाक़ ना रखने वाला इक ज़रा पुराना सा आदमी हाँ मे हाँ मिलाने वालों को रास नहीं आऊंगा — प्र•
इतना घोर सरकास्टिक हूँ के यदि प्रेम और सौहार्दय से पेश आना भी चाहूँ तो लोग इसे विशेष खगोलीय घटना का दर्जा देने लगते हैं — प्र•
इस क़दर नाकाबिल हूँ के बिना मुँह हाथ पैर चलाए ही सरेराह लोगों को ऑफेंड करता फिरता हूँ — प्र•
न्यूज़ीलैंड मे विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए शेफ़ स्वयं ख़ुद अपने हाथों से आम रस नाम की नायाब चीज़ बना ही रहे थे के पीछे से एक परिचित ध्वनि कौंधी .. “ तुम केवल बेवक़ूफ़ बना सकते हो और कुछ नहीं ” — हताशा का माहौल 😕🥺

मैं अपने बॉस की इतनी इज़्ज़त करता हूँ जितनी वो ख़ुद अपनी नहीं करते — प्र•
कुछ लोग ज़िदगी मे जुगनू की तरह मिलते हैं अंधेरों मे रोशनी की इक उम्मीद बनकर मायूस रूह की मुस्कुराहट बनकर लिए अपने चेहरे पे सूरज सी आभा आँखों मे स्वर्ण सा आकर्षण जो बरबस खींच लाता है तुम मे से तुम्हीं को दूर रहकर भी ज़हन पे राज करते हैं. — अधूरी मुस्कुराहटों का देवता (४३) प्र•

बहुत क़िस्मत वाले हैं वो लोग जिन्हें अब शुद्ध वास्तविक समोसा खाने को मिल जाता है यहाँ समोसा नहीं उसके नाम पे भावनाओं से खिलवाड़ है सत्यानाश हो ऐसे हलवाइयों का जो दाम बढ़ाने के लिए इसका मूल स्वरूप ही ख़त्म करने मे लगे हैं! किशमिश काजू पनीर गुलकंद के साथ इसमें ज़हर भी मिला दो BC 😑