Payal Goyal
@Payalgoyal1130
कहानी मत बनो, वजह बनो; भीड़ का हिस्सा नहीं, भीड़ की पहचान बनो... No DM 🚫.. श्याम दीवानी ❤️
कुछ किस्सा, कुछ हिस्सा, कुछ बातें रहेंगी अगर किसी दिन हम ना भी रहे, तो हमारी यादे रहेंगी

श्याम जब सामने आए, दिल की धड़कन रुक गई, शीशा बोला – इस रूप को देखना मेरे बस की बात नहीं। ।। जय श्री श्याम।।
चलिए, अपने दो अच्छे दोस्तों की आईडी मेंशन कीजिए... हम भी उन्हें फॉलो कर लेते हैं।
जब तुम हार चुके हो और कोई सहारा नज़र नहीं आता, तब खाटू श्याम बाबा के पास जाओ — वे हारे का सहारा हैं। ।। जय श्री श्याम।।

दिनेश भाई की तबियत जल्द ठीक हो जाए, इसकी कामना करते हैं। भाई, जल्दी से ठीक होकर वापस आ जाओ।
दिनेश भाई की कल अचानक तबियत ख़राब होने से हॉस्पिटल में एडमिट है। मैं @Imdineshpurohit भाई के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। Get well soon Bhai, we all pray for his speedy recovery. 🙏
शिव जैसा सच्चा हो उसका साथ, गौरा जैसी हो उसके दिल में हमारी बात हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं। ❤️❤️❤️
श्याम बाबा, एक तू ही है, जिसका ज़िक्र हर पल मुझमें है… और मेरा फ़िक्र सिर्फ तुझमें है। ।। जय श्री श्याम।।

कौन-कौन है जो आज मेरी X ID को promote करने वाला है? ना कोई दिखावा, ना कोई शोर… बस दिल से निकला हुआ एक 'थैंक्यू' आप सबके लिए 🙏 Retweet करना, और list से mutual हो जाना 🙌
तेरे ही रंग में मैं तो रंगी हूँ सनम, तू ही चाहिए मुझको तो हर कदम
तेरे सिवा कोई नहीं है मेरा, बस तेरा ही सहारा नजर आता है। थाम ले हाथ मेरा श्याम, तू ही है जो हर बार निभाता है। ।। जय श्री श्याम।।
मतलब की इस दुनिया से मुझको तो नफ़रत है, तू ही मेरी पूंजी बाबा, तू ही मेरी दौलत है। ओँ साँवरे... मुझे बस तेरी ज़रूरत है 💞 ।। जय श्री श्याम।।

हर सांस में तेरा नाम लिया करती हूं, तू नहीं फिर भी तुझे हर पल जिया करती हूं।
बाबा, तुमसे शुरू और तुमपे ही खत्म करनी है, सब रिश्ते झूठे लगे अब ये ज़िंदगी बस तेरे नाम करनी है🥹🌹 ।। जय श्री श्याम।।

हम तो भाई जैसे हैं, वैसे रहेंगे अब कोई खुश हो या हो खफा, हम नहीं बदलेंगे अपनी अदा। समझे ना समझे कोई, हम यही कहेंगे हम तो भाई जैसे हैं, वैसे रहेंगे। 🤪🤪