R P Pathak- (रुद्रा)
@PRPathak2
सत्य पंथ का करि प्रचारा | देश धर्म का करि विस्तारा || जय हिन्द राष्ट्रहित व धर्म रक्षा सर्वोपरि हिंदू राष्ट् YouTube channel 👇
मेरा नाम R P Pathak है, उम्मीद है कि आपमें से काफी लोग मुझे जानते हों। कुछ लोग मुझे पसंद करते हों और कुछ नहीं भी पसंद करते हों , लेकिन अगर आप मुझे जान रहे हैं, तो मुझे स्वाभाविक है कि मेरे बारे में कुछ विचार भी अवश्य रखते होंगे। मैंने यह जानने के लिऐ ये पोस्ट किया है कि कौन 👇
नहीं !योगी जी को इस यदमुल्ले के लिए नहीं बोलना चाहिए। ये यदमुल्ला मुस्लिम वोटों के चक्कर में ही अपनी पत्नी का अपमान होते हुए देखकर भी चुप है। रशीदी की जगह कोई सनातनी होता तो ये यदमुल्ला आसमान सर पे उठा लेता।
डिंपल जादों जी के कपङों पर टिप्पणी हो रही....."दिख रहा है"....... कहा जा रहा है! मौलाना के शब्द मैं नहीं लिख सकता। लिंक कमेंट में लगा दिया.उनहीं की जुबान से सुन लो पाकिस्तान से पैलेसटीन तक की चिंता करने वाले अखिलेश जी में हिम्मत नहीं के वो अपनी पत्नी के सम्मान की रक्षा कर सकें👇
#रुद्राभिषेक अर्थात रूद्र का अभिषेक करना अर्थात शिवलिंग पर रुद्रमंत्रों के द्वारा अभिषेक करना शिव और रुद्र परस्पर एक दूसरे के पर्यायवाची हैं इसलिए शिव को ही रुद्र कहा जाता है क्योंकि रुतम्-दु:खम् द्रावयति नाशयतीति रुद्र: || अर्थात भोले सभी दु:खों को नष्ट कर देते हैं। हर हर शम्भु

आत्म सम्मान, मान सम्मान, स्वाभिमान सब कुछ खो चुके हैं। राजनीति के लिये और कितने नीचे गिर सकते हैं। इसे इस उदाहरण के रूप में देखा जा सकता हैं। समाजवादियों के निशाने पर सनातन धर्म संस्कृति, ब्राह्मण, स्वर्ण वर्ग रहता है।
डिंपल जादों जी के कपङों पर टिप्पणी हो रही....."दिख रहा है"....... कहा जा रहा है! मौलाना के शब्द मैं नहीं लिख सकता। लिंक कमेंट में लगा दिया.उनहीं की जुबान से सुन लो पाकिस्तान से पैलेसटीन तक की चिंता करने वाले अखिलेश जी में हिम्मत नहीं के वो अपनी पत्नी के सम्मान की रक्षा कर सकें👇
ॐ शुभप्रणाम । गर बनाये रखनी है अपनी वक्त के साथ उपयोगिता तो अपने कौशल और ज्ञान को देते रहें सदा नई दिशा । 💐 हर हर महादेव, जय सियाराम जी की 🙏💐