Neha Yadav
@NehaYadavBHU
Former National President Samajwadi Chhatra Sabha || Spokesperson of Samajwadi Party || Senior Research Fellow UoA || UGC NET&JRF || Young Scientist Awardee
आज समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी द्वारा समाजवादी पार्टी की सांसद आदरणीया श्रीमती डिंपल यादव जी के विरुद्ध की गई अमर्यादित, आपत्तिजनक और स्त्रीविरोधी टिप्पणी के खिलाफ थाना गोमती नगर,…




सपा महिला सभा की राष्ट्रीयअध्यक्ष श्रीमती @juhiesingh जी ने आज सपा सांसद आद. @dimpleyadav जी पे आमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तहरीर थाना गोमतीनगर लखनऊ दी,उनके साथ प्रतिनिधि मंडल में @NehaYadavBHU और अन्य साथी मौजूद रहें।
भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण एक शालीन, सहज, सरल और सौम्य नारी हमारी नेता आदरणीया श्रीमती डिंपल यादव जी करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके संस्कार आज हिंदुस्तान की राजनीति में ऐसे आभूषण हैं जिन्हें हर कोई धारण करना चाहता है। राजनीति में यदि कोई महिला सादगी, गरिमा और…
माननीय अखिलेश यादव जी ने इटावा में जो केदारनाथ मंदिर बनवाया है, वो आस्था का नया प्रतीक बनेगा। आने वाले समय में ये भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में होगा। लोग यहाँ सिर्फ दर्शन करने नहीं, ऊर्जा और विश्वास लेकर लौटेंगे। ये सिर्फ़ मंदिर नहीं, एक सोच है — जो इटावा को आध्यात्मिक मानचित्र…
@ इटावा
दिल्ली में चरण के नीचे बिछे हैं~ लखनऊ में स्टूल पर सजे हैं। चंदाचोर केशव प्रसाद मौर्या जी की पुरानी पहचान।
मस्जिद में जलपान - सपा की नई पहचान।
भाजपा अपने कार्यकर्ता और अमित मालवीय का करीबी साजिद रशीदी से जानबूझकर घटिया बयान दिलवाती है फिर उसपर कुछ टुच्चे टुच्चियों कि फ़ौज दो रुपया ट्वीट अनुसार लगाते हैं! अब इनका असली चेहरा सबके सामने आ गया! तभी मैं कहूँ इन भाजपा वालों को जशोदा बेन से ज़्यादा चिंता डिंपल जी की क्यों हो…

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित।
भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण नारी, सौम्य, सरल,सहज हमारी नेता सांसद आदरणीया श्रीमती डिंपल यादव जी पर भाजपा द्वारा पोषित साजिद रशीदी के घटिया बोल न केवल शर्मनाक है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और महिला गरिमा पर सीधा हमला है। जब बहस में तर्क खत्म हो जाते हैं, तब ऐसे लोग निजी गिरावट पर…
घुमाना कैसा क्यों जशोदा बेन के लिए बोलने को आपके मालिक ने मना किया है। हा क्योंकि उनको तो जासूस वाली चाहिए थीं। वैसे बहन आज से ही जशोदा बेन न्याय यात्रा निकालो भाजपा में खुद का महिला सम्मान है नहीं जो भाजपाई अपनी पत्नी का सम्मान न कर सके वो देश की महिलाओं की चिंता न करें।
बहन घुमा फिरा क्यों रही हो सीधा बोल दा मालिक ने बोला है मौलाना के खिलाफ कोई नहीं बोलेगा आगे से सभी सपाई महिलाएं बुर्का पहनकर मस्जिद जाएंगी..
हम तो विचार कर रहे हैं कि इसके साथ ही जशोदा बेन जी को भी प्रधानमंत्री निवास भेज दिया जाए। उनके साथ जो अन्याय हो रहा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। बहन, आपको भी तत्काल जशोदाबेन जी को न्याय दिलाने हेतु गुजरात से दिल्ली कूच कर देना चाहिए।
अरे नेहा जी बड़े दिन बाद आपका ट्वीट दिखा, आप जैसी युवा नेत्री से ही उम्मीद है आप महिला सभा की नेताओं को लेकर हजरतगंज थाना पहुंचेंगी और डिम्पल जी का अपमान करने वाले दोनों मौलानाओ पर FIR कराओगी🙏
घृणा का स्तर अब गटर से भी नीचे पहुंच चुका है! भाजपा में मौजूद यादवों को इस घटिया ट्वीट से अपना असली स्तर पहचान लेना चाहिए। अगर इतनी ही बेचैनी है मैडम, तो ज़रा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पर भी एक ट्वीट करके दिखाइए, अगर आईटी सेल की नौकरी न चली जाए तो बताइएगा। वैसे फॉलोअर्स…
स्त्री के अपमान के बदलें में यदुवंशीओ का इतिहास महाभारत के युद्ध का रहा है... जो अपने घर की बहू बेटियों के सम्मान की लड़ाई नहीं लड़ सकते वो यदुवंशी नहीं "यदुमल्ले" है .... मेरे इस ट्वीट के ऊपर सपाई FIR करा सकते है लेकिन मौलाना के खिलाफ नहीं 😷
शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं है, बल्कि अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया बनाना है। ~ छत्रपति शाहू जी महाराज
आज संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित आरक्षण दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई। आज का दिन उस संघर्ष, चेतना और समता के प्रतीक महानायकों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने भारत को एक न्यायपूर्ण, समतामूलक और लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने की नींव रखी। महानायक शाहू जी महाराज ने…




सौ में नब्बे शोषित हैं, शोषितों ने ललकारा है। धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है। ~ बाबू जगदेव कुशवाह संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस। @NehaYadavBHU दी बरेली
सौ में नब्बे शोषित हैं, शोषितों ने ललकारा है। धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है। ~ बाबू जगदेव कुशवाह संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस।
समस्त पीडीए समाज को ‘आरक्षण दिवस’ एवं ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई! भारत के संविधान की प्रति के सानिध्य में ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ आयोजित करके हम ‘सामाजिक न्याय’ व ‘समता-समानता’ और ‘आरक्षण’ को बचाए-बनाए रखने का अपना संकल्प दोहरा रहे…

"10 साल में हम लोगों को पता लग गया है कि भारतीय जनता पार्टी नॉट फाउंड सूटेबल फॉर सेक्युलरिज्म, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर डेमोक्रेसी, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर सोशलिज्म, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर बिजली, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर बच्चों का भविष्य है, इसलिए बीजेपी सरकार ही नॉट फाउंड सूटेबल है।" -…
उत्पीड़न और अन्याय के विरुद्ध जब कोई स्त्री खड़ी हुई, तो श्रद्धेय नेताजी ने इतिहास की छाती पर चढ़कर परिवर्तन का बिगुल फूंका। उन्होंने फूलन देवी जी जैसी बहुजन वीरांगना को संसद में भेजकर ये सिद्ध कर दिया कि समाजवादी विचारधारा सिर्फ नारे नहीं, संघर्ष और सम्मान की असली आवाज़ है। जब…
शोषितों की शक्ति, सामाजिक न्याय, महिला सम्मान और अन्याय के खिलाफ बग़ावत की प्रतीक समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद वीरांगना श्रद्धेय फूलन देवी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! आज उनकी पुण्यतिथि पर हम नमन करते हैं उस महिला को, जिसने समाज की जंजीरों को तोड़कर, अत्याचार के…
