𝐔𝐄𝐈 सैनिक संघर्ष समिति राज.
@Narendra4SLP
#𝐎𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐒𝐋𝐏 🪖,(न जाति न धर्म, राष्ट्र सर्वोपरि) विधैव बलम्
राष्ट्रप्रेम की भावना का आकलन राष्ट्र की जनता और जननायक द्वारा सेना के प्रति आदर भाव से दर्शाया जाता है मै कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ साहब को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि आपके द्वारा बोले गए हर एक शब्द इस देश के प्रत्येक सैनिक को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं @Ra_THORe
देश में एक कहावत प्रचलित है कि देश के सैनिक,देश की राष्ट्रीय धरोहर है और इसको बनाए रखना हम सब का कर्तव्य हैं मैं कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ @Ra_THORe साहब का धन्यवाद करना चाहता हूं कि हूं कि वे इस विचार को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं सैनिक परिवार सदैव आपके आभारी ह
आज शासन सचिवालय स्थित कार्यालय में राजस्थान सरकार में मेरे वरिष्ठ साथी मंत्री कर्नल श्री @Ra_THORe जी के साथ विभागीय बैठक हुई। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, विधि विभाग श्री बृजेंद्र जैन एवं सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग श्री विश्राम मीणा भी उपस्थित रहे। राज्यहित एवं प्रशासनिक…
देश के परम सम्माननीय गौरव सेनानियों के शिष्टमंडल से भेंट कर सैनिक कल्याण व संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। आप सभी का त्याग एवं देश प्रेम हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।