𝙈𝙪𝙧𝙩𝙞 𝙉𝙖𝙞𝙣
@Murti_Nain
उसूलों पर जहाँ आँच आए टकराना ज़रूरी है। जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है।। ***“RTs are not endorsements”***
😡 SHOCKING: 75 साल का इंतजार, नतीजा जीरो! राजनीति विकास आपके मुँह पर तमाचा मारती है। जनता की जरूरत के हिसाब से कोई विकास नहीं होता। ये हमारे देश में अकाट्य सत्य है। 12 जिले और 1 करोड़ की आबादी, देश के समृद्ध क्षेत्रों में से एक, उत्तर-पश्चिम हरियाणा और दक्षिणी पंजाब। दोनों…



"इतिहास की बात आप करिए, मैं वर्तमान की बात करना चाहती हूं" आज प्रियंका गांधी ने सिर्फ़ भाषण नहीं दिया, इतिहास रच दिया। बेहद शालीनता से सवाल पूछे और सरकार की जवाबदेही तय की। #Manipur से लेकर संसद हमले तक सरकार की हर चूक पर सवाल उठाए, और दिखा दिया कि असली नेतृत्व कैसा होता है।…
वही इंसान मदद करता है, जो दर्द को समझता है। Poonch में पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 नागरिक मारे गए थे। उनके पीछे 22 बच्चे अनाथ हो गए। सरकार के वादे आते-जाते रहे, कोई स्थायी सहारा नहीं मिला। अब #LOP राहुल गांधी ने इन सभी 22 बच्चों को गोद लिया है। उनकी शिक्षा, पालन-पोषण और ज़िंदगी…
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब ऑपरेशन महादेव.... हुआ क्या, किसी को पता नहीं! झूठ की सिर्फ किताबें नहीं, अब तो महाकाव्य रचे जा रहे हैं। ये सब संघ की लाइब्रेरी में मिलते हैं जहाँ से BJP प्रवक्ता रट्टा मारकर टीवी डिबेट में आते हैं। और सिर्फ रट्टा नहीं, ये नकल की पर्चियाँ भी साथ लाते हैं…
पहलगाम में आतंकवादी आए तो कहाँ से आए, और गए तो कहाँ गए? 🔹क्या हमारा इंटेलिजेंस फेल हुआ था? 🔹इस पर किसकी जवाबदेही है? 🔹सुरक्षा तंत्र में चूक हुई, तो जवाब कौन देगा? राजनाथ सिंह उपदेश देकर चलते बने, जबकि आंतरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। रक्षा मंत्री को इतनी समझ तो…
ज्योति मौर्य से बदला लेने पर उतरे आलोक मौर्य, अब क्रांति के रास्ते पर। आलोक मौर्य ने खुद को साबित करने के लिए एक बेहद सराहनीय कदम उठाया है। वही आलोक मौर्य, जिन्होंने ज्योति मौर्य की कामयाबी में असली भूमिका निभाई थी, अब उसी राह पर चल पड़े हैं, जो उन्हें चोट खाए पुरुषों में "संत"…
आठवां वेतन आयोग, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार 1 करोड़ लोग टकटकी लगाए कर रहे हैं। कोटक रिसर्च की एक नई समीक्षा आई है, जिसमें कहा गया है कि वास्तविक वेतन वृद्धि केवल 13% ही होगी। अभी 8वें वेतन आयोग का पूर्ण गठन भी नहीं हुआ है, और इसकी रिपोर्ट अब 2027 में आने की संभावना है। पेंशन…
कर्नल सोफिया कुरैशी और बीजेपी मंत्री विजय शाह ऑपरेशन सिंदूर के समय विजय शाह की बेहद घटिया टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी। अब मध्यप्रदेश की SIT की जांच अटक गई है, उसी वीडियो के सबूत पर विजय शाह ने खुली माफ़ी मांगी थी, लेकिन SIT को अब "कुछ समझ नहीं आ रहा"…
गरीब हो तो ताउम्र गरीब ही रहो..!! जिसे ग़ुलाम न बना सको, उसे बदनाम करो। पोल खुल जाए तो झूठा प्रचार शुरू कर दो। ममता बनर्जी पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि उन्होंने गरीबों पर ऐसी टिप्पणी की है। मगर सच कुछ और ही निकला, ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ता से कहा था: "गरीब हो, गरीब ही रह…
बीजेपी की राजनीति की दुकान में दो ही पकवान हैं... मुसलमान और पाकिस्तान, बीजेपी के अंधभक्त और नेता अक्सर मानसिक तौर पर अस्वस्थ नज़र आते हैं, क्योंकि इन पकवानों में बुद्धि को सही विटामिन नहीं मिलते। दुनिया में आगे बढ़ना है तो सभी पकवान खाने पड़ेंगे... मीठे, कड़वे, फीके भी, जो भी…
मच्छर को माउथ कैंसर..!! कितनी ख़तरनाक खबर है, मगर सच है... हमारे सिस्टम की यही सच्चाई है, छोटे से छोटे काम भी निरोगी नहीं हैं। हर जगह राजनीति का हस्तक्षेप, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार। बस एक रोग की देरी है... आप ख़ुद से बताएं, हमारे सिस्टम के मच्छर को कौन-सा रोग होने पर कोई…
आजकल इस लाइलाज बीमारी की गिरफ्त में बहुत लोग आ चुके हैं... आत्ममुग्धता का ऐसा संक्रमण फैला है कि लोग अपनी औक़ात भूल बैठे हैं। हक़ीक़त कुछ और है, और सोचते कुछ और हैं। देशहित में जारी... #GoodMorningTwitterWorld #अंधभक्ति
प्यार और पीपल का पेड़ जहां उम्मीद न हो वहां भी पनप सकते हैं..!! #GoodMorningXFriends
मोदी भक्ति में बस ये मायने रखता है की तुमने मोदी की कितनी गलतियों पर पर्दा डाल अंधभक्तों को मूर्ख बनाया, उसके लिए तुमने अपना कब कब ईमान बेचा और कितनी दर्शकों से गालियां खाई ये मायने नहीं रखता । क्यों भाई जान ठीक कहा ना?
मोदी भक्ति में बस ये मायने रखता है की तुमने मोदी की कितनी गलतियों पर पर्दा डाल अंधभक्तों को मूर्ख बनाया, उसके लिए तुमने अपना कब कब ईमान बेचा और कितनी दर्शकों से गालियां खाई ये मायने नहीं रखता । क्यों भाई जान ठीक कहा ना?
सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- कोई परीक्षा में बैठता है उसका अंक मायने रखता है... कितनी पैंसिल टूटी ये मायने नहीं रखता! विपक्ष को पता नहीं प्रशन क्या होना चाहिए...हम बताते हैं...प्रशन ये होना चाहिए था कि क्या हमने जो लक्ष्य निर्धारित किए थे...वो हासिल हुआ...जवाब है…
ਲੈਂਡ ਪੂਲਿੰਗ ਪਾਲਿਸੀ ਦੇ ਵਿਰੋਧ ਵਿੱਚ ਸੰਯੁਕਤ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਵੱਲੋਂ ਵਿਸ਼ਾਲ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਕੱਢਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਸੋ ਸਾਰੇ ਕਿਸਾਨ ਭਰਾ ਜ਼ਰੂਰ ਪਹੁੰਚੋ ਤਾਂ ਕੇ ਲੋਟੂ ਸਰਕਾਰ ਤੂੰ ਆਪਣੀਆਂ ਜ਼ਮੀਨਾਂ ਬਚਾ ਸਕੀਏ 🙏
बेशर्म, भ्रष्टाचारी सरकारो से न्यायालय ही जवाब मांग सकता है ।