Mehak Sharma
@Mehaklovesharma
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं...... #जय_महाकाल 💐🙏🏻☕
जरूरी नहीं है कि बुरे कर्मों की वज़ह से ही,,, दुःख सहने को मिले...... कई बार हद्द से अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है....... #जय_महाकाल #सुप्रभात_सभी_को

ना जुबां से कहो मोहब्बत की बात, 💕 इशारों में बयां कर दो दिल का हाल-ए-जज्बात।

अक्सर तारीफों के पुल के नीचे मतलब की नदियां बहती है... #जय_महाकाल #सुप्रभात_सभी_को।

हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं,,,, किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं #जय_महाकाल #सुप्रभात_सभी_को।

जीवन में व्यस्त रहना उचित हैं, लोगो के पीछे भागकर रिश्ते निभाकर अक्सर हिस्से में ग्लानि और उपेक्षा ही आती हैं, अतः जीवन में स्वमं की प्रधानता ही सर्वोपरि हैं...!

भले ही मूर्ति बन कर बैठे हैं, पर मेरे साथ खड़े हैं,,,,,, आए संकट जब भी मुझ पर,,,,, मुझसे पहले मेरे महाकाल लड़े हैं...... #जय_महाकाल #सुप्रभात_सभी_को
चतुर युग चल रहा है जनाब,,,,, बेवज़ह अधिक अच्छे मत बनिए...... जो जिस भाषा में समझता है उसे उसी भाषा में समझाओ,,,,,, #जय_महाकाल #सुप्रभात_सभी_को
जब घर से बाहर निकलोगे, तो माँ की कीमत समझ में आएगी...... और जब कमाने लगोगे, तो पिता की अहमियत समझ में आएगी...... #जय_महाकाल #सुप्रभात_सभी_को
