Marvin
@Marvin____2
Villains are not born, they're made.
बड़ी पुरानी कहानी है बरगदी कोट से ये लगाव भी खानदानी है.... आज एक बार फिर साबित हो चुका है कि कर्नलगंज की जनता शारदेन भैया को अपना विधायक मान चुकी है.... 1989 में लल्ला भैया जो इतिहास बनाए थे वही इतिहास इस बार फिर दोहराया जाएगा....!! @KunwarShardein 🌞
वफादारी पे दे दूँ जान ग़द्दारी नहीं आई, हमारे ख़ून में अब तक ये बीमारी नहीं आई....!! बरगदी कोट 🌞 @KunwarShardein
मैं आज जद पे हूँ तो इतना ख़ुश-गुमान न हो, चराग सब के बुझेंगे हवा किसी की नहीं....!!
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं भाई 🎂 प्रभु श्री रामचंद्र जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे....🙏 @ImNileshVats
मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री आनंद सिंह जी के निधन उपरांत, मनकापुर कोट मे आदरणीय राजा साहब कुंडा श्री रघुराज प्रताप सिंह जी एवं अन्य सहयोगियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। मैं आपके इस भावपूर्ण उपस्थिति के लिए हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ।
मेरे पूज्य पिताश्री आनंद सिंह के दिवंगत आत्मा की शांति हेतु निम्न कार्यक्रम आयोजित है। दिनांक 16/07/2025- महाभोज दिनांक 17/07/2025- भाई-भोज दिनांक 18/07/2025- ब्रह्मभोज, हवन, शांतिपाठ,…
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं विधायक जी 🎂✨️ प्रभु श्री रामचंद्र जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे....🙏 @Shreya1527s
सिख तथा हिन्दू धर्म के संरक्षक, जीवनपर्यंत औरंगजेब द्वारा जजिया कर नही लगने देने वाले, शिवाजी राजे को पुत्रवत् संरक्षण प्रदान करने वाले, धर्मानुरागी रघुकुलतिलक आमेर नरेश मिर्ज़ा राजा जयसिंह जी की जन्म जयंती पर कोटि कोटि वंदन 🙏🌺 #RajaJaiSingh
मुझे आज तक जडेजा की ट्रोलिंग का मुद्दा समझ नहीं आया। भारत में उनके कद का ऑलराउंडर ,जो खेल पर इतना प्रभाव डालता हो ,शायद ही कोई हो। जडेजा एक लीजेंड हैं और उनके आंकड़े इस बात की पूरी पुष्टि करते हैं। वो उस विरासत की आखिरी कड़ी है ,जो अब इतिहास के पन्नों में दबती जा रही है। #Jadeja
वैसे तो मैं सामाजिक मुद्दों पर बोलता नहीं, लेकिन अभी एक वीडियो देखी जिसमें MP पुलिस राजपूत छात्रावास में घुसकर निर्दोष बच्चों और बच्चियों पर लाठीचार्ज कर रही, मैं इस मामले में इतना क्रूर हूं कि अगर मेरे सामने ऐसा कुछ होता तो मैं तमाशा देखने से बेहतर 302, 307 लिखवाना अच्छा समझता!
जब मौसम इतना सुहावना हो तब महिला मित्र की भारी कमी महसूस होती है...😌
मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री आनंद सिंह जी के निधन के उपरांत, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज का हमारे पैतृक आवास मनकापुर कोट पधारकर श्रद्धासुमन अर्पित करना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत भावुक, आत्मीय और अविस्मरणीय क्षण रहा। माननीय…
कल से सावन शुरू है और आज गलती से गाड़ी से एक सांप कुचल गया... लग रहा तगड़ी फील्डिंग लगने वाली है... 2 दिन पहले भी आया था लेकिन बच गया था
देर से सही, हुजूर आए तो सही, जो रखा था फासलों का फ़साना बहाने बनाकर जो मुँह मोड़ते रहे, उनसे मिलने की वजह मिली तो सही।
इतिहास ये जरूर लिखेगा कि जब एक पुरानी राजनीतिक पीढ़ी के पुरोधा चले गए, तो कुछ चेहरों ने मुंह फेर लिया और राजनीति ने इंसानियत की अंतिम यात्रा में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया....!! #Gonda
प्रेमिका के साथ अनसंग होने लायक आदर्श मौसम 😍
प्रेमिका के साथ अनसंग होने लायक आदर्श मौसम 😍
इतिहास ये जरूर लिखेगा कि जब एक पुरानी राजनीतिक पीढ़ी के पुरोधा चले गए, तो कुछ चेहरों ने मुंह फेर लिया और राजनीति ने इंसानियत की अंतिम यात्रा में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया....!! #Gonda