Manasi Kulkarni 71🚩🚩🇮🇳🚩🚩
@ManasiK72085141
हिंदू (ब्राह्मण)..🚩 जय हिंद🇮🇳 जय हिंद की सेना🇮🇳 वन्दे-मातरम 🙏🇮🇳🚩
बिहार में चल रहे SIR को लेकर विवाद के बीच, सुप्रीम कोर्ट का SIR पर रोक लगाने से इनकार! हालांकि, SC ने चुनाव आयोग से बिहार में SIR के दौरान मतदाताओं की पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड और मतदाता फोटो पहचान पत्र को स्वीकार्य दस्तावेजों में शामिल करने पर विचार करने को कहा!
महाराष्ट्र में पुरुष भी बन गए सरकार की 'लाडली बहन'..🙈😂😜 महाराष्ट्र सरकार की लड़की बहन योजना का 14000 पुरुषों ने लिया वित्तीय लाभ, हालांकि, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि जिन पुरुषों ने इस योजना का धोखाधड़ी से वित्तीय लाभ लिया है, उनसे ये रकम वसूली जाएगी!
मुंबई पब्लिक स्कूल (MPS) ही BMC द्वारे संचालित सरकारी शाळा मुंबईतील विविध भागांमध्ये आहेत!CBSE शी संलग्न असलेल्या या शाळा दर्जेदार शिक्षण प्रदान करतात!येथे शिक्षण पूर्णपणे मोफत आहे!विद्यार्थ्यांना पाठ्यपुस्तके, गणवेश, शाळेची पिशवी, रेनकोट, आवश्यक शैक्षणिक साहित्य मोफत दिले जाते!
बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा शुक्रवार को माकपा की गाजा नरसंहार के खिलाफ मुंबई में प्रदर्शन की इजाजत मांगने वाली याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- पार्टी को देश के अंदरूनी मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, विदेश की घटनाओं पर नहीं!
छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद! 2025 में राज्य में अब तक 225 नक्सलियों को ढेर किया गया है, जिनमें से अधिकांश बस्तर से हैं!ऑपरेशन अभी भी जारी है!
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोपोर में जब्त की आतंकियों को पनाह देने वाली संपत्ति, पुलिस के मुताबिक इस संपत्ति में एक मंजिला आवासीय मकान, 3 कनाल और 3 मरला जमीन शामिल है! यह संपत्ति रेबन रमहम में रेबन सोपोर निवासी जावेद अहमद डार की है!
🎙 TV9 डिबेट में मेरा सीधा सवाल मुफ़्ती नदीमुद्दीन साहब से: “आप कहते हैं अकबर खलनायक नहीं था — क्योंकि आपने फ़र्ज़ी और एजेंडेबाज़ इतिहासकारों का ग़लत इतिहास पढ़ा है। इरफ़ान हबीब से पूछा गया: बख़्तियार खिलजी ने नालंदा को क्यों जलाया, आप क्यों नहीं लिखते? जवाब: “भाईचारा ख़राब हो…
सीएम योगी ने कहा- यह उन हजारों परिवारों के जीवन संघर्ष को सम्मान देने का अवसर है, जिन्होंने देश की सीमाओं के उस पार से भारत में शरण ली और दशकों से पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे हैं!
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर राज्य के विभिन्न जिलों में बसाए गए परिवारों को विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार देने की दिशा में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए!
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर राज्य के विभिन्न जिलों में बसाए गए परिवारों को विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार देने की दिशा में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए!