Maharaja Surajmal
@MSurajmal1
ऐतिहासिक विरासत और धरोहर महापुरुषों के लिए इस Twitter account को Follow करें
जाटों का एक अलग ही इतिहास रहा है कि वो कभी किसी के आगे झुके नहीं @KailashBaytu
अपना समस्त जीवन गौ रक्षा में समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर हरफूल सिंह जी जाट जुलानी वालों के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। 💐 नमन 🙏 #BalidanDiwas

अजेय योद्धा जाट महाराजा सूरजमल जी के लिए रिद्धि जोशी ने बहुत सुंदर वीडियो बनाई💚💚 #भरतपुर #bhartpur #MaharajaSurajmal
एशिया का एकमात्र अजेय राजा महाराजा सूरजमल को माना जाता है, आपको बता दें इनके द्वारा निर्मित अभेद्य लोहागढ़ दुर्ग प्रसिद्ध है, तथा इस दुर्ग को मुगल, अंग्रेज व कोई भी राजा जीत नहीं पाया। महाराजा सूरजमल ने 18वीं शताब्दी में भरतपुर शहर और लोहागढ़ दुर्ग की स्थापना की।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा जी के भरतपुर से पदस्थापन होकर नागौर जिले का नया दायित्व मिलने पर भरतपुर धौलपुर और डीग जाट आरक्षण संघर्ष- समिति के सदस्यों ने भरतपुर राजवंश की वंशावली की तस्वीर भेट कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की @ips_mridul

क्या आप जानते हो आज ऐसे महावीर योद्धा का बलिदान दिवस है ---- जिसने भरे मुगल दरबार में निहत्थे ही दो शेरों को बीच में से फाड़ कर मुगल दरबार में कंपकपी भर दी थी।। वीर सनातनी योद्धा राजा खेमकरण सोगरिया जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिश: नमन और विनम्र श्रद्धांजलि 🙏💐 #BalidanDiwas

दिल्ली के संस्थापक, आर्यावर्त की गरिमा को अमर करने वाले, और जाट गौरव के प्रतीक — सम्राट महाराजा अनंगपाल तोमर जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन 🙏 इतिहास में अमिट नाम, अजेय पराक्रम — जय हो जाट सम्राट वीर अनंगपाल तोमर! 🚩 जय अनंगपाल तोमर जी की🙏 #अनंगपालतोमर #Jat

महाराजा सूरजमल ने 80 युद्ध लड़े पर नहीं हरा पाया कोई भी राजा -तोप चले बंदूक चले, जाके रायफल चले इशारे ते।अबकै जाने बचाइले अल्लाह, या जाट भरतपुर वारे ते।। #MaharajaSurajmal

हरियाणा राज्य के जिला अंबाला के बराडा़ शहर में समस्त जाट समाज के प्रयास से महाराजा सूरजमल जाट चौंक बनाया गया। जिससे समस्त जाट समाज बधाई का पात्र हैं धीरे धीरे समाज अपने इतिहास के प्रति जागरूक होता जा रहा है। अजेय महायोद्धा महाराजा सूरजमल जी अमर रहे #MaharajaSurajmal

My grandfather, Rao Raja Girdhari Sharan Singh Ji of Bharatpur alumnus of Mayo College, Class of 1931. A symbol of royal dignity, wisdom, and heritage. Forever proud to be his descendant. 👑📚 #BharatpurRoyalFamily #MayoCollege #LegacyLivesOn
आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से शिष्टाचार मुलाकात कर पगड़ी पहनाई और महाराजा सूरजमल की तस्वीर भेंट की। जय महाराजा सूरजमल 🙏 @ombirlakota

दिल्ली में घुस कर #मुगलों का पतन करने वाला योद्धा, #महाराजा_जवाहर_सिंह भरतपुर जाट महाराजा जवाहर सिंह जी का बलिदान दिवस आने वाला है बलिदान दिवस 7 अगस्त #MaharajaJawaharSingh

1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबा शाहमल तोमर जी के शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏।

जाट रियासत भरतपुर में स्थित डीग का किला (जिला डीग - राजस्थान) #MaharajaSurajmal

महाराजा जवाहर सिंह जी का बलिदान दिवस आने वाला है... महाराजा जवाहर सिंह का बलिदान दिवस 7 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन, भरतपुर के शासक महाराजा जवाहर सिंह की शहादत को याद किया जाता है। जय महाराजा जवाहर सिंह जी की 🙏

महाराजा सूरजमल ने लोहा गढ़ में,ज्वाला एक जलाई थी तांडव करती वह एक जो, ज्वाला सी तरुणाई थी जिसकी हुंकारो को सुनकर, मुगल बादशाह थर्राते थे जहाँ गुजरता था सूरज,वहाँ प्रलय के तूफां आ जाते थे जय महाराजा सूरजमल 🚩

महाराजा सूरजमल या सुजान सिंह (13 Feb 1707– 25 Dec 1763) राजस्थान के भरतपुर रियासत के राजा थे। जो कि सिनसिनवार गोत्र के जाट थे। उन्हें जाटों का प्लेटो व जाटों का अफलातून भी कहा जाता है। उन्होंने 80 युद्ध लड़े एवं सभी में विजय प्राप्त की इसलिए उन्हें अजेय महायोद्धा भी कहा जाता है।

📍Kumbher Fort, {Deeg-Bharatpur} (Rajasthan) कुम्हेर का किला (डीग - भरतपुर) . . . . #kumbher #bhartpur #deeg #jaat #fort #history #MaharajaSurajmal
