Jharkhand Janadhikar Mahasabha
@JharkhandJanad1
It is a coalition of progressive organisations, formed to facilitate efforts to defend people’s rights and democratic values in Jharkhand.
इस खबर के अनुसार राज्य सरकार ने PESA पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी कर ली है. लेकिन मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी, पहले PESA को पूर्ण रूप से लागू तो कीजिये. बिना JPRA में PESA अनुरूप संशोधन किये और सम्बंधित नियमावली का गठन किये, ऐसे प्रशिक्षण का क्या मतलब? @DipikaPS
आज कैबिनेट मीटिंग के पहले महासभा का मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM के नाम सार्वजनिक पत्र - PESA को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए 2025 मानसून सत्र में JPRA को संशोधित किया जाये एवं PESA नियमावली को सभी प्राप्त जन सुझावों को सम्मिलित करते हुए अधिसूचित किया जाये. @DipikaPS
आज कैबिनेट मीटिंग के पहले महासभा का मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM के नाम सार्वजनिक पत्र - PESA को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए 2025 मानसून सत्र में JPRA को संशोधित किया जाये एवं PESA नियमावली को सभी प्राप्त जन सुझावों को सम्मिलित करते हुए अधिसूचित किया जाये. @DipikaPS
PESA को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए JPRA में संशोधन कर PESA के सभी प्रावधानों को जोड़ते हुए प्रस्तावित नियमावली को सुधारने की ज़रूरत है. महासभा ने सरकार को कई बार संशोधन व सुधार का विस्तृत प्रस्ताव दिया है. अब सरकार तुरंत इस ओर कार्यवाई करे. @HemantSorenJMM @DipikaPS
चतरा के डाढ़ावासी गांव में वन विभाग द्वारा स्ट्रेच खोदन पर ग्रामीणों ने रोक लगाई. महेश बांडो को गिरफ्तार किया गया. आक्रोश ग्रामीण भीड़ ने महेश को वापस गांव ले आए. महेश बांडो एक रिटायर्ड सैनिक है। youtu.be/d_UTVgXZg_U?si… @HemantSorenJMM @deepakbiruajmm @DCChatra
P@le$t!π€ Solidarity demo in full swing right now, in the heart of New Delhi. "Free P@le$t!π€", "Stop the Geπo©id€", "Ceasefire Now"!
पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त का फरमान - बिना आधार लिंक वाले राशन कार्ड डिलीट किए जाएंगे। याद करें, रघुवर सरकार की ऐसी कार्रवाई के कारण लाखों गरीब राशन से वंचित हो गए थे और कई भूख से मौतें हुई थीं। @HemantSorenJMM जी, कृपया सुनिश्चित करें कि प्रशासन ऐसे जन विरोधी फरमान जारी न करें।
आज स्टेन स्वामी के शहादत दिवस पर झारखंड के 100 से अधिक सचेत नागरिक और संगठनो ने साझा बयान जारी कर बस्तर व झारखंड के आदिवासियों पर हो रहे राज्य दमन को तुरंत रोकने और भाकपा (माओवादी) के साथ शांतिवार्ता शुरू करने की मांग की है. @HemantSorenJMM @manojkjhadu @sardesairajdeep
On Stan Swamy's death anniversary, more than 100 concerned individuals and organisations of Jharkhand issue an emergency statement calling for a halt to state repression against Adivasis of Bastar and Jharkhand and initiate peace talks with the CPI (Maoist). @HemantSorenJMM 1/n
अंग्रेज चले गए लेकिन DM जिला बदर करने के राजा बने हुए हैं। जंगल की अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी के खिलाफ लड़ रहे आदिवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जिला बदर करने का उद्देश्य तो एक ही हो सकता है - कि चोरी जारी रहे। मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का खुला मज़ाक।
रतन अलावे को बुरहानपुर से ज़िला बदर कर दिया गया — क्योंकि उन्होंने जंगल की अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी के खिलाफ आवाज़ उठाई। आदिवासियों ने साफ कहा: हम सब रतन हैं। एक को हटाओगे, तो सौ और खड़े होंगे। संघर्ष रुकेगा नहीं!
लैंड बैंक व 2017 संशोधन रद्द करना, ऑनलाइन भूमि दस्तावेज़ गड़बड़ी सुधार, भूमिहीनों को भूमि, दलितों को जाति प्रमाण पत्र, बिना कटौती वन अधिकार पट्टे, पेसा, स्थानीयता नीति....कुछ चुनावी वादें जिनपर लोगों ने गठबंधन को चुना था. अब इन्हें पूरा करें. @HemantSorenJMM @RahulGandhi
आज राज्य भर से 2500 से अधिक लोग रांची पहुंच के @HemantSorenJMM सरकार को याद दिलाए कि “जो कहा, वो करो”. विधान सभा चुनाव में गठबंधन दलों ने जल, जंगल, जमीन, पहचान और स्वशासन सम्बंधित कई वादे किए थे. पिछली सरकार ने भी घोषणाएं की थी. लेकिन सब अपूर्ण हैं. 1/n @sirivellaprasad
PESA को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए JPRA में संशोधन कर PESA के सभी प्रावधानों को जोड़ते हुए प्रस्तावित नियमावली को सुधारने की ज़रूरत है. महासभा ने सरकार को कई बार संशोधन व सुधार का विस्तृत प्रस्ताव दिया है. अब सरकार तुरंत इस ओर कार्यवाई करे. @HemantSorenJMM @DipikaPS
2/n महासभा @HemantSorenJMM सरकार से मांग करती है कि PESA को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए JPRA में संशोधन करें और फिर नियमावली में सुधार करें. इस सम्बन्ध में आज फिर से विभाग को संशोधन का विस्तृत प्रस्ताव दिया गया है. @DipikaPS @chandrasenrao @santvarun @sirivellaprasad