Alok Kumar 🇮🇳
@IasAlok
Uttar Pradesh- IAS, Ad. Chief Secretary, M.S.M.E. & Export Promotion, Infrastructure & Industrial Development & NRI Department, Chairman, YEIDA
किस मिट्टी के बने थे वो लोग जो अपनों की चिट्ठी का महीनों इंतजार करते थे। आजकल तो कुछ दिन फोन ना करो तो रिश्ते खत्म कर देते है॥

आप विश्वास करेंगे कि ये एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य हैं. 13 साल तक शिक्षक की नौकरी करने के बाद उन्होंने प्रिंसिपल की परीक्षा पास की और प्रिंसिपल बने. रोज़ एक घण्टे पहले आकर स्कूल की सफ़ाई करते हैं.

आज मुझे अपर मुख्य सचिव (Ad. Chief Secretary) पद पर प्रोन्नति मिली, और इस अवसर पर मैं अपने सभी सहयोगियों, मित्रों और परिवारजनों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ। आज से लगभग 32 वर्ष पूर्व मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा पास की थी, और तब से यह सफर निरंतर जारी रहा। इस…

कुछ तो चाहत रही होगी इन बारिश की बूँदों की भी,🌨 वर्ना कौन गिरता है इस जमीन पर आसमान तक पहुँचने के बाद !
आजकल के युग में सबसे सच्चा इंसान भी टूट जाता है, जब एक साथ कई झूठे साथ आते हैं!
दीया और बाती अपनी-अपनी जगह सही होते हैं, आग तो कोई और लगाता है। 😜
जीत निश्चित हो तो अर्जुन कोई भी बन सकता है, परंतु जब मौत निश्चित हो तो अभिमन्यु बनने के लिए साहस चाहिए..!
सावन शिव की इच्छा का नहीं शिव की प्रतीक्षा का पर्व है ! #sawansomwar #Varanasi #Mahadev

ख़ुद की समझदारी भी एहमियत रखती है, वरना दुर्योधन और अर्जुन दोनों के गुरु एक ही थे। #GuruPurnima #गुरु_पूर्णिमा
संबंध तो सुदामा और कृष्ण जैसा होना चाहिए एक ने कुछ मांगा नहीं दूसरे ने सब देकर भी जताया नहीं.
कोई पूछे तो बता देना... एक था जो स्टंप्स के पीछे से, मैच पलट देता था..!! ❣️ #DhoniTheDemiGod #MSDhoni #HappyBirthdayThala #HappyBirthdayMSDhoni

माननीय मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में एक्सप्रेसवे के किनारे उद्योगों के विस्तार के लिए 27 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर (IMLC) के शुभारम्भ समारोह में सम्मिलित हुआ। इस महत्वपूर्ण…



इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है, बिल्लियां तो यूं ही बदनाम हैं।
Kerala, the destination you'll never want to leave. Thank you, The Fauxy. #F35 #Trivandrum #KeralaTourism
एक अच्छा डॉक्टर बीमारी का इलाज करता है, एक महान डॉक्टर उस रोगी का इलाज करता है जो बीमार है। - विलियम ओस्लर #DoctorsDay #NationalDoctorsDay
हर शख्स दौड़ता है यहां भीड़ की तरफ, फिर ये भी चाहता है कि उसे रास्ता मिले!

फोकस ऐसा होना चाहिए कि रास्ते में कितने भी, कांटे क्यों ना हो आपका ध्यान नहीं भटकना चाहिए!!