MP Congress
@INCMP
Official Twitter account of Madhya Pradesh Congress Committee. @INCMP
युद्ध का मकसद क्यों नहीं था, होना चाहिए था, PoK अगर आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे 🔥
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के अपने जिले में चल रहे हैं 4 ऐसे सरकारी स्कूल, जहां एक भी छात्र नहीं, लेकिन शिक्षकों को फिर भी मिल रही है हर महीने तनख्वाह! 👉जब इस खुली लापरवाही पर सवाल किया गया, तो मंत्री जी तमतमा उठे, गुस्से में आकर सवाल का जवाब देने से ही बच गए! 👉जो…
रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में किसानों से की जा रही तानाशाही के विरुद्ध ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कृषि मंत्री का पुतला दहन किया.
• आतंकवादी 'शहीद' हैं • मसूद अजहर 'साहब' हैं - ये है नरेंद्र मोदी के मंत्री की सोच
मध्यप्रदेश के नीमच जिले की जावद विधानसभा, यहीं से मुख्यमंत्री वीरेंद्र सकलेचा रहे! उनके बेटे ओमप्रकाश सकलेचा 2004 से लगातार विधायक है और मंत्री भी रहे! मगर जमीनी हालात यह है कि बिलासपुरा गांव में कमर-कमर तक पानी में खुद की जान जोखिम में डालकर लोग अर्थी को श्मशान ले जाने को मजबूर…
आज भोपाल में OBC महासभा द्वारा अपने अधिकारों की मांग के लिए आयोजित आंदोलन को मोहन सरकार ने कुचलने का प्रयास किया! लेकिन कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक, हर मंच पर ओबीसी वर्ग की आवाज बुलंद करती रहेंगी।
शिवराज की तरह अब मोहन सरकार भी OBC आरक्षण की अनिवार्यता पर, गिरगिट की तरह रंग बदल रही है!

गृहमंत्री को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी, आप लेफ्टिनेंट गवर्नर के पीछे छिप नहीं सकते। : लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता @GauravGogoiAsm जी.
देश जानना चाहता है- ⦁ 100 दिन बीतने के बाद भी सरकार पहलगाम के दहशतगर्दों को क्यों नहीं पकड़ पाई? ⦁ पहलगाम के आतंकियों को किसने पनाह दी, किसने जानकारी दी? ⦁ पहलगाम के आतंकियों को फरार होने में किसने मदद की? 100 दिन बीत गए, लेकिन सरकार के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है।…
सरकार ओबीसी आरक्षण के मामले में गिरगिट की तरह रंग बदल रही है, ओबीसी वर्ग के आरक्षण को रोकने के लिए कोर्ट में वकीलों को मोटी रकम फीस के रूप में दे रही है! : विधायक श्री @SYadavMLA जी. 📍विधानसभा परिसर, भोपाल.
झांकीबाजी सरकार है! जनता को परेशानी हो तो हो! जब तक इवेंट ना हो, तब तक सुविधा शुरू नहीं करेगी! 👉भोपाल में खड़े 150 शव वाहन हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं! सरकार को फुर्सत नहीं है और प्रदेश में अनेक गरीब और मजबूर शव को ढोने पर विवश हो रहे हैं!
बिहार में वोट चोरी का नाम है SIR इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. - Special Intensive Revision के खिलाफ INDIA bloc का प्रदर्शन. 📍संसद परिसर, दिल्ली
गिरगिट रंग बदले एक बार, #ओबीसी_आरक्षण पर सरकार रंग बदले बार बार!
प्रदेश की भाजपा सरकार OBC आरक्षण पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है! मोहन सरकार की न नीति साफ़ है, न नीयत !!
कांग्रेस परिवार की ओर से आप सभी को पवित्र सावन माह के तृतीय सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸
रात को दारू पी लेते हैं, ऐसे लोग धरने पर बैठे हैं! तुम ऐसे ही वोट नहीं देते हो, क्या फर्क पड़ेगा सड़क नहीं बनाएंगे तो? 👉सड़क मांग रही जनता को #आष्टा के #BJP_विधायक शराबी कह रहे हैं! वोट लेते समय हाथ जोड़ो और वोट लेने के बाद जनता को शराबी कह दो! 👉भाजपा के जनप्रतिनिधियों, इतना…
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल 28 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस सत्र को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार जी की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सत्र के लिए रणनीति तैयार की गई, जिसमें जनहित से जुड़े मुद्दों को…



