Bihar Congress
@INCBihar
Official Twitter handle of Bihar Pradesh Congress Committee | #GintiKaro | #BhartiBharosa | #PehliNaukriPakki | #KisaanMSPGuarantee
जब मतदाता ही नहीं रहेंगे, तो विधानसभा चुनाव की क्या जरूरत? आपको क्या लगता है ?
इस देश के मीडिया को सांप सूँघ गया है CAG से बड़े घोटालों की रिपोर्ट आ रही हैं लेकिन देश का मीडिया सो रहा है क्या आपने कोई टीवी डिबेट, कोई खबर देखी हैं? 🔺आज CAG रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बिहार में 70 हज़ार करोड़ कहाँ खर्च हो गए - यह पता ही नहीं चला 🔺कल CAG रिपोर्ट ने रेलवे…
“संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं से मुलाकात में ही है।” गत रात्रि बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम जी ने औरंगाबाद जिला परिसदन में स्थानीय कांग्रेसजनों से औपचारिक मुलाक़ात की। जन-ज्वार को मज़बूती देने और संगठन को धार देने का यह संवाद प्रेरणादायक रहा। #BiharCongress…




घोटालों की सरकार, बस क्लीन चिट की है दरकार , क्यों ट्रवल इंजन सरकार !!

देश चाहता है संसद में चर्चा हो, और सरकार संसद से भाग जाती है।
सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर हम अपने बहादुर जवानों के अटूट साहस और समर्पण को सलाम करते हैं। सीआरपीएफ अनुशासन, बलिदान और राष्ट्र सेवा का प्रतीक है। हम भारत की एकता, शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति उनके संकल्प को नमन करते हैं। जय हिंद! 🇮🇳

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। उनकी विरासत हमें बड़ा सपना देखने, राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने और ज्ञान को विनम्रता के साथ धारण करने की प्रेरणा देती है। वे एक सच्चे दूरदर्शी, नेता और देशभक्त थे — जिनका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों…

संविधान लीडरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत संविधान डिजिटल सेनानी वर्कशॉप में आज बिहार के विभिन्न जिलों से आए यूट्यूब जर्नलिस्ट सदाकत आश्रम में शामिल हुए। बिहार के जमीनी मुद्दों और सामाजिक न्याय की आवाज़ को और मजबूती से उठाएंगे। वर्कशॉप में पत्रकारों ने अपनी परेशानियां भी साझा कीं —…




बिहार में महाघोटाला — किस विभाग ने कितना किया हजम? देखिए पूरा हिसाब – 👇




आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए श्री @ajaymaken जी की अध्यक्षता में नवगठित स्क्रीनिंग कमिटी के सभी सदस्यों को बिहार कांग्रेस परिवार की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं। @ShindePraniti @ShayarImran @KunalChoudhary_

परिवार के साथ-दिल की बात आज कुटुंबा विधानसभा के बढ़ेता गांव में चौपाल लगाकर जनता से सीधे संवाद किया और उनकी समस्यों को सुना। समस्याओं के निदान व आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। कुटुंबा मेरा परिवार है और…
चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है, जिसे हमने बनाया है। देश इन संस्थाओं के माध्यम से ही चलता है। : डॉ @ShakeelkhanINC जी