Hansha Patel
@HanshaBenPatel1
Talati Cum mantri
जीवन में जहा सुकून मिले वहां समय जरूर बीताए। हर हर महादव 🙏

किसी की हैसियत से हमारा क्या ताल्लुक खुद कि दुनिया के बादशाह है हम ...

जिंदगी में कुछ रास्ते सब्र .. के होते हैं और कुछ सबक के...!!

इंसान इरादा बना ले की कामयाबी हासिल करके ही रहूंगा तो हालात मायने नहीं रखते...!!

जिंदगी की हर ठोकर ने सिर्फ एक सबक सिखाया है .. रास्ता कैसा भी हो सिर्फ अपने पैरों पर भरोसा रखो ..!!

जिंदगी कि हर ठोकर ने सिखाया है कि रस्ता चाहे जैसा भी हो भरोसा सिर्फ अपने पैरों पर ही रखना।

हर किसी के लिए, बारिश का मौसम सुहाना नहीं होता जाकर पूछो उनसे, जिनका फुटपाथ के सिवा कोई ठिकाना नहीं होता।।

हवाएं माफी मांग भी ले तो क्या, टूटी हुई टहनी तो टूटी ही रहती है .

जीवन के हल पल का आनंद लीजिए ... क्या पता कौन सा पल आखिरी हो ..!
