Bhojraj Gurjar
@GurjarBhojraj07
Director of BRG Real Estate Kishangarh (Ajmer) समाजसेवी
“ॐ नम: शिवायः” ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।। पवित्र श्रावण माह में भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर देशवासियों के लिए मंगलमय कामना किया! "हर हर महादेव"


“गुर्जर प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह” की सफलता में सहयोग देने वाले सभी समाज बंधुओं और क्षेत्रवासियों का हृदय से धन्यवाद...! 📍किशनगढ़ #आपका_अपना_भोजराज_गुर्जर #भोजराज_गुर्जर_किशनगढ़

किशनगढ़ के.डी.जैन पब्लिक स्कूल में xpose news के द्वारा आयोजित लहरिया महोत्सव 2025कार्यक्रम में शिरकत की व विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया। xpose news की टीम जो महोत्सव कराया उसके लिए शुभकामनाएँ व जो मान-सम्मान दिया उसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ।




📍किशनगढ़ न्यूज कवरेज आभार मीडिया #आपका_अपना_भोजराज_गुर्जर #भोजराज_गुर्जर_किशनगढ़ @News18Rajasthan #NewsCoverage #MediaUpdate
समाज द्वारा मुझे "गुर्जर गौरव रत्न" दिये जाने समाज के मेरे माता-पिता तुल्य बडे़-बुजुर्गों, गुरूजन एवं महानुभावों को मेरा कोटि-कोटि साधुवाद, मैं आपसे वादा करता हूँ कि समाजहित एवं राष्ट्रहित के लिए मैं अन्तिम श्वास तक लडूंगा। 📍किशनगढ़ @SachinPilot @ShivprakashGjr @NekiMaharaj1




अपने लक्ष्य पर ध्यान दो दूनिया क्या कहती हैं उसकी चिंता मत करो......!! #आपका_अपना_भोजराज_गुर्जर #भोजराज_गुर्जर_किशनगढ़ 📍किशनगढ़

📍वीर गुर्जर छात्रावास राजारेड़ी,मदनगंज (किशनगढ़)अजमेर वीर गुर्जर प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह। 26जुलाई 2025 शनिवार प्रात: 11:00 बजे आप सभी सम्मानित साथियों से विनम्र आग्रह है कि इस विशेष समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर समाज की उन्नति एवं एकता के इस पर्व को सफल बनाएं।

स्वामी नेकी महाराज को गुर्जर प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए 5,21000 रूपये आर्थिक सहयोग दिया। 📍किशनगढ़ #आपका_अपना_भोजराज_गुर्जर #भोजराज_गुर्जर_किशनगढ़ @SachinPilot @ShivprakashGjr



विराटनगर के पूर्व विधायक श्री @IndrajGurjarinc जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ।

मां अन्नपूर्णा के वार्षिक मेला महोत्सव में ग्राम बुहारु में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही आयोजित कबड्डी कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं समस्त ग्राम वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ! 📍किशनगढ़ #आपका_अपना_भोजराज_गुर्जर




पुष्कर फार्म हाउस पर सम्मानित श्री नेकीजी महाराज के सानिध्य में गणमान्य समाजबंधुओं का आगमन हुआ। उनसे आत्मीय भेंट कर आगामी 26July को किशनगढ़ के राजारेड़ी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह पोस्टर विमोचन किया,आओ हमसब इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। @SachinPilot @ShivprakashGjr 📍पुष्कर
📍किशनगढ़ आज प्रिय भाई नन्दाराम जी चौधरी (राजस्थान पुलिस) के निवास स्थल गांव गहलोता के पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेषित की ! #आपका_अपना_भोजराज_गुर्जर #भोजराज_गुर्जर_किशनगढ़




📍किशनगढ़ नयागांव सरगांव गुर्जर बाडा रामपुरा की ढाणी मे 26 Julyको आयोजित होने वाले गुर्जर समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया,साथ ही ग्रामवासियों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। गांवों से भरपूर सहयोग मिलने पर समस्त ग्रामवासियों का तहेदिल से आभार!




📍किशनगढ़ वीर गुर्जर समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह 26 जुलाई को आयोजित किया जा रहा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। #आपका_अपना_भोजराज_गुर्जर #भोजराज_गुर्जर_किशनगढ़
📍किशनगढ़ किशनगढ़ के CAPTAIN CLOTHES के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होकर, भाई प्रियांशु जी टांक, भाई युवराज सिंह जी राठौड़ एवं भाई संजय जी नरुका को नव-प्रतिष्ठान की शुभकामनाएँ प्रेषित की! #भोजराज_गुर्जर_किशनगढ़




📍किशनगढ़ हम अपने अंदाज में मस्त हैं जरूरी नहीं सबको पसंद आए... #भोजराज_गुर्जर
📍किशनगढ़ आज आफिस पर किशनगढ़ राजारेडी से पधारे युवा साथियों से आत्मीय मुलाक़ात की व छोटे भाई महेन्द्र जी खटाणा को युवा गुर्जर महासभा किशनगढ़ का अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की। #भोजराज_गुर्जर




📍किशनगढ़ किशनगढ़ के जयपुर रोड के पास महाकाल म्युजिक रिकार्डिंग स्टूडियो के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होकर सिंगर भाई रघुवीर गुर्जर (अवाणा) को नव-प्रतिष्ठान की शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं मैं ईश्वर से प्रार्थना करना हूँ कि भाई का प्रतिष्ठान ऊँचाईयों को छुये। #भोजराज_गुर्जर




"जय भोलेबाबा की" ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।। भगवान भोलेबाबा सभी पर कृपा दृष्टि बनायें रखें। "हर हर महादेव"
