Er Guddu Ambedkar ( बहन जी का परिवार)
@GudduAmbedkar2
ना जाति न धर्म इन्सानियत ही है अपना कर्म
25 जुलाई वीरांगना #फूलन_देवी जी के शहादत दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।।।। #फूलन_देवी_अमर_रहे #PhoolanDevi #BanditQueen
हमारा वख़्त कैसा भी रहे, रक्त में हमेशा वफादारी रहेगी.. @AnandAkash_BSP @Mayawati

हम गरीब है गद्दार नहीं 🙏☺️ @AnandAkash_BSP @Mayawati
में तो बहन जी को देखना चाहता हूं और आप ?
इस लड़के का नाम हार्दिक पंडित है मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है ये किस तरह से संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के झंडे पर पैर रखकर संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान कर रहा है @Uppolice मामले को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें
जिनके बाप दादा का सिर बहन मायावती जी के शासनकाल में ऊंचा हुआ, उनकी नालायक औलाद आज बहनजी की आलोचना कर रही है।
बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में स्थित गांव सिठौली में जमीनी विवाद में हुये संघर्ष और पथराव की घटना में जाटव समाज के लोगों ने अंबेडकर पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया ... @budaunpolice @Uppolice मामले की जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें
कैसे साथ छोड़ दूं बहन जी का में
“अगर केन्द्र सरकार व अन्य राज्य सरकारें भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित उद्देश्यों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करती है ,तो फिर बहुजन समाज पार्टी पूरे देश में सड़कों पर उतर जाएगी” —— आदरणीय बहन जी
इसका नाम सुदामा शर्मा है ये सीतापुर जिले का रहने वाला है किस तरह से ये बहन जी और जाटव समाज को जातिसूचक शब्द बोल रहा है @sitapurpolice @Uppolice मामले को संज्ञान लेकर जल्दी से जल्दी उचित कार्यवाही करें
सिर्फ एक मूर्ति लगवाने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे है। जब की बहन जी ने पूरा पार्क बनवा दिया है। सत्ता के महत्व को समझो। इसके बिना कुछ भी नहीं होने वाला है।
चेहरे पे फिल्टर लगाने वालों से नहीं, बातों में फिल्टर लगाने वालों से डरो।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला में हरिराम पाल के सिर में गोली मार दी गई और उनके परिवार व मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया गया है। 👉 इस अमानवीय कांड के पीछे है संजय सिंह राजपूत नाम का दबंग, जो 15-20 गुंडों के साथ मिलकर पाल परिवार पर खुलेआम अत्याचार करता है।
सिर्फ एक मूर्ति लगवाने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे है। जब की बहन जी ने पूरा पार्क बनवा दिया है। सत्ता के महत्व को समझो। इसके बिना कुछ भी नहीं होने वाला है।

आज बहन जी का बिरोध सबसे ज्यादा उन्ही के बंसज कर रहे है, जो बाबा साहब के रहते जगजीवन राम का सपोर्ट करते थे ।
मैं जीतूंगा ताकि अपने पिता के, संघर्षों पर एक सुनहरा पूर्णविराम लगा सकूं... Happy father's day 🙏🥺☺️

रूतबा जैसा भी हो, किरदार हमेशा बुलंद रहना चाहिए...
