GAURAV KUMAR JAIN
@Gauravjainspa
#राष्ट्रीय_अध्यक्ष,'युवा शाखा'जैन एकता मंच,राष्ट्रीय(रजि.) #विधानपरिषद_प्रत्याशी(2016),समाजवादी पार्टी,उ.प्र. #राष्ट्रीय_प्रवक्ता(ex),स.लो.वा., सपा।
"जोधपुर मे जैन समाज का विरोध प्रदर्शन निकला विशाल मौन जुलूस" मुद्दे :- -#भाजपा सरकार में जैनो पर अंधाधुंध अत्याचार -मध्यप्रदेश के नीमच मे जैन संतो पर हुआ कायराना हमला - #भाजपाइयों द्वारा जैनो की तुलना रावण से की गयी -#भाजपा सरकार में मुम्बई में जैन मंदिर ध्वस्त किया गया
नारी का अपमान हुआ, जब धरती काँप उठी वीर पुरुष ने तलवार उठाई, अन्याय की राख बनी, शक्ति का सम्मान बचा, उसने रण में जीत दिखाई, नारी का गौरव लौटाया, साहस से दुनिया हिलाई। ●इलाज तो इसका ठीक हुआ लेकिन कानूनी कार्यवाही ज्यादा आवश्यक है #ArrestRasidRasidi
जय हिंद-जय समाजवाद-जय संविधान ! ● आज अघोषित तानाशाही है अगर भाजपा के चंगुल से शीघ्र देश को आजादी न मिली तो कल घोषित तानाशाही हो जाये तो कोई बड़ी बात नहीं है ! #naagpanchami । #InternationalTigerDay
समाजवादी महिला सभा ने मांग की कि साजिद रशीदी पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। महिलाओं के सम्मान से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून को अपना काम करना चाहिए और दोषी पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो। @ArrestSajidRasidi
#भाजपा सरकार में महिला सांसद के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाला आजाद क्यों घूम रहा है ? ●यह रिश्ता क्या कहलाता है ? ●क्या महिलासांसद के प्रति ऐसे निंदनीय शब्द भाजपा के इशारे पर तो नही बोले गए ? ●ऊपर से ऐसे महिलाविरोधी को बेशर्म मीडियाइंटरव्यू कर रही है ?
मुख्यमंत्री योगी जी से अपने मंत्री ही नहीं संभल रहे हैं, वे प्रदेश क्या संभालेंगे?

आरएसएस और बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विश्व गुरु बनाने में लगी हुई थी, लेकिन विगत दिनों में जो घटनाएं घटित हुई। उससे यह बात स्पष्ट हो गई कि विश्व गुरु तो व्हाइट हाउस में बैठा है।मोदी जी या तो जवाब दो अमेरिका को अन्यथा नरेंद्र ही सरेंडर कहलाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जी को शर्म करनी चाहिए कि उनकी पार्टी के एक भाजपाई ने एक संभ्रांत, सभ्य, सुशील महिला जिन्होंने गौरवपूर्ण भारतीय परिधान साड़ी पहनी थी उस परिधान और महिला सांसद के खिलाफ असभ्य टिप्पणी की। क्या अब भाजपा ये सब करेगी और ये सब करवाएगी? शर्म आनी चाहिए।

गुंडागर्दी शुरू हो गई चुनाव आयोग की निकाय उपचुनाव नैमिषशरण सीतापुर @yadavakhilesh @dimpleyadav @Gauravjainspa @KapilSibal
📚 स्कूल नहीं, खतरे का घर हैं ये इमारतें! ⛅ बरसात में छत टपके, प्लास्टर गिरे, 📖 ना ड्रेस, ना किताब, ना छत! “न्यू इंडिया” में शिक्षा सिर्फ नारे तक सीमित रह गई है। 📸 जमीनी हकीकत: बच्चे ज़मीन पर बैठ पढ़ रहे हैं। विकास दिखा नहीं... लेकिन विज्ञापन हर कोने में है!#PdaVirodhiBJP

अगर 27 में योगी आए तो, खाने के लाले पड़ जाएंगे...!! #नहीं_चाहिए_भाजपा #PdaVirodhiBJP
आखिर क्यों अमृत काल में देश की शिक्षा व्यवस्था खत्म की जा रही है ... देश की शिक्षा व्यवस्था ICU में है . #PdaVirodhiBJP
जब गरीब का बच्चा स्कूल से बाहर होता है, युवा रोजगार की कतार में खड़ा होता है, और आरक्षण पर वार होता है—तो ये सिर्फ नीतियों की नाकामी नहीं, लोकतंत्र की हत्या होती है। अब चुप नहीं रहेंगे! #PdaVirodhiBJP
योगी का “Ram Rajya” PDA के लिए “अत्याचार राज” है। #PdaVirodhiBJP
जो पार्टी स्कूल बंद करे, वो PDA की हितैषी नहीं हो सकती। #PdaVirodhiBJP
RSS का एजेंडा = PDA को पीछे रखना BJP वही तो कर रही है। #PdaVirodhiBJP
स्कूल बंद करना = PDA वर्ग को अंधेरे में धकेलना। #PdaVirodhiBJP
#PdaVirodhiBJP शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जिसे जो पिएगा वो दहाड़ेगा.
योगी राज में PDA के लिए न नौकरी है, न इज्ज़त। #PdaVirodhiBJP
OBC को भागीदारी नहीं, बस झूठे आंकड़े दिए। #PdaVirodhiBJP
योगी के राज में दलितों की लाशें जलती रहीं, और TV पर मंदिर गूंजता रहा। #PdaVirodhiBJP