Thakur Divya Prakash
@Divyaprakas8
Working on #MuzaffarpurAsks
And, then there is this with unique way of showering love over me on my special day. Thank you for making my day a memorable one with all your unmatchable efforts. Blessed to have you in my life, means a lot 💓
#TeamTejPratap मुजफ्फरपुर में बाबा विश्वनाथ सेवादल के नाम से काँवर यात्रियों की सेवा करते हुए @TejYadav14 #TejPratapYadav #teamtejpratapyadav #teamtej


मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश से पहले मधौल स्थित फोरलेन पर लगा लीची का प्रतीकात्मक रूप लीची के लिए मशहूर है मुजफ्फरपुर। #Litchi #Muzaffarpur

शयन आरती बाबा गरीबनाथ धाम से जय बाबा गरीबनाथ धाम, हर हर महादेव 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽

जब कुछ अच्छा होता दिखता है तो अच्छा लगता है। लंबे संघर्ष के बाद चीजें सही दिशा में बढ़ती दिख रही है। #MuzaffarpurAsks #PatahiAirport


सुकून मिलता है जब मेहनत रंग लाती है 100मिडिल क्लास छात्र और 40छात्राओं को मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित लंगट सिंह काॅलेज मे पढने के लिए शहर मे निजी हाॅस्टल या रुम नही लेना होगा जो प्राचार्य इसे बंद कर रखे थे वो सूदूर सीतामढ़ी के एक काॅलेज मे भेजे गए #MuzaffarpurAsks- Keep Asking

ये हमारा वैशाली है — जहाँ देश का सबसे बड़ा बुद्ध स्तूप बना है । अब ये उद्घाटन के लिए तैयार है । ज़रूर जाना चाहिए — वैशाली को जिसे दुनिया का पहला गणराज्य #Republic माना जाता है । वैशाली को भगवान महावीर की जन्मस्थली और भगवान बुद्ध की कर्मभूमि के रूप में भी जाना जाता है…
जय बाबा गरीबनाथ धाम, बाबा गरीबनाथ धाम काॅरिडोर निर्माण को आगामी चुनाव में मुद्दा बनाकर वोट करे। मुजफ्फरपुर की पहचान बाबा गरीबनाथ धाम से है और इस पहचान को विस्तार और देश के अन्य धामों की तर्ज पर विकास करने की जिम्मेदारी किसकी है? #MuzaffarpurAsks हर हर महादेव 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 @PMOIndia
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित बाबा गरीबनाथ धाम में है काॅरिडोर निर्माण की आवश्यकता बिहार के किसी धार्मिक स्थल पर क्यों नही हुआ है काॅरिडोर का निर्माण? क्या बिहारी सिर्फ फ्री बिजली और 1100 पर ही वोट करेगा? #MuzaffarpurAsks @IndexBihar @ajeetbharti @anupamnawada



इन सबको कौन सा बम कहेंगे? #BumBum #KanwarYatra #Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर जिले के RJD विधायक निरंकुश होते जा रहे हैं, कल आपने देखा मीनापुर से RJD विधायक मुन्ना यादव जी के मिश्रा, सिंह ,झा ,शर्मा के खिलाफ बिगड़े बोल की कहानी। आज देखिए बोचहाँ से RJD विधायक अमर पासवान जी पर लगे जबरन एक खेतिहर भूमिहार के जमीन को डराकर हड़पने के आरोपों को
#Muzaffarpur के तुर्की में सावन की दूसरी सोमवारी से पहले पहुंचे 25,000 से ज़्यादा कांवड़िया। हर हर महादेव, जय बाबा गरीबनाथ धाम 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 #सावन_सोमवार #कांवड़_यात्रा_2025 #kanwaryatra #kanwariya #मुजफ्फरपुर




समर्थन में उठी हर आवाज को धन्यवाद, आगामी सत्र में ड्यूक हाॅस्टल छात्रों के लिए खुल गया है #MuzaffarpurAsks - Keep asking Muzaffarpur

जगन्नाथ मिश्रा और जगदीश शर्मा के बेटों के हाँथ तक पहुंच सकते हैं क्या आप माननीय? हाँ,अपने नेता तेजस्वी यादव का हाँथ जब पैर छूकर उपर उठने के दौरान पकड़ मे आए तो पहले लिख आइएगा फिर विकास की बातें छोड़कर ये सब उलूल जलूल बात करके मीनापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बनाइए
"अब मिश्रा,सिंह,झा,शर्मा का कोई गुजारा नहीं है। बैकफुट पर रह!!!!" RJD के मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर विधानसभा से यादव विधायक मुन्ना यादव के बिगड़े बोल इस तरह तो यादव समाज द्वारा सताया गया बहुजन भी नही चाहता की यादव सीएम बने #Bihar #BiharPolitics #castepolitics
रात्रि आरती और श्रृंगार दर्शन बाबा गरीबनाथ धाम से हर हर महादेव 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 #Muzaffarpur #मुजफ्फरपुर

850 करोड़ के वार्षिक बजट और 7 वर्षों से लगातार मिल रहे स्मार्ट सिटी के भरपूर फंड के बावजूद मुजफ्फरपुर शहर स्वच्छता रैंकिंग में बिहार के बाहर का तो जिक्र ही छोड़िए बिहार में भी छपरा के बराबर अंक के साथ 9वें स्थान पर है। @PMOIndia @NitishKumar #MuzaffarpurAsks #MuzaffarpurPolitics

मधुबनी जिला से मुजफ्फरपुर आए इस बाहरी दावेदार को मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा मे खड़े हो कर भाषण करने के दौरान बंगाल का माँ,माटी, मानुष का ध्यान रहा है। लिट्टी चोखा का ध्यान आ रहा है,लेकिन मेरे मुजफ्फरपुर की लीची का जिक्र तक नही आया जुबान पर ऐसे बाहरी को उम्मीदवार बनाएगी #JanSuraaj
जय बाबा गरीबनाथ धाम, मुजफ्फरपुर हर हर महादेव #MuzaffarpurAsks for बाबा गरीबनाथ धाम काॅरिडोर! @PMOIndia @narendramodi @officecmbihar @NitishKumar