Dipika Pandey Singh
@DipikaPS
Minister of Rural Development and Panchayati Raj, Government of Jharkhand; MLA, Mahagama
📢 जनता दरबार आपकी बात, हमारा संकल्प। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, रांची में 28 जुलाई को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, जहां मैं स्वयं आपसे सीधे संवाद करूँगी। 🗓 तारीख: 28 जुलाई 2025 ⏰ समय: प्रातः 10 बजे 📍 स्थान: कांग्रेस कार्यालय, रांची आपकी समस्याएं, सुझाव और…

राष्ट्र सेवा के प्रतीक हमारे वीर CRPF जवानों को स्थापना दिवस पर कोटिशः नमन। आपका साहस, शौर्य और निष्ठा देश की असली शक्ति है। #CRPFraisingday

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं! अखंड सौभाग्य, समृद्धि और श्रद्धा का यह पर्व आपके जीवन में खुशियों की हरियाली लाए। #HariyaliTeej

झारखंड सरकार की ‘अबुआ आवास योजना’ के तहत 6.50 लाख आवासों को मंज़ूरी मिली है। इनमें से 1.20 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि बाकी पर तेज़ी से काम जारी है। लाभार्थियों को दूसरी और तीसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। यह योजना न सिर्फ़ सरकार की बड़ी उपलब्धि है, बल्कि जनकल्याण…
📰 अख़बार में आज – 🔹 “हो रहे कई काम, एक साल में धरातल पर दिखेगा बदलाव” – विकास की रफ्तार और योजनाओं का असर जल्द होगा ज़मीन पर महसूस। 🔹 पंचायत व्यवस्था को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में ठोस पहल। 🔹 पेसा कानून लागू करना राज्य सरकार की प्राथमिकता – ग्रामीण क्षेत्रों को…

भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। उनका जीवन, उनके विचार और उनका सपना आज भी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। #APJAbdulKalam

मेरा वादा था महागामा की जनता से — और वादा निभाया है। अब महागामा को मिला 50 बेड वाला आधुनिक सामुदायिक अस्पताल — बेहतर इलाज, बेहतर सुविधा, और एक स्वस्थ भविष्य की ओर मज़बूत क़दम। #Mahagama #VikasKaVaada #SamudayikAspatal #JanWaadaPura #RuralHealthcare #MahagamaVikas…
Dipika Pandey Singh Interview: क्या सरकार में वाकई सब ठीक है, सुनिए क्या कह रही हैं मंत्री? youtu.be/n2MK2WdS3OE @DipikaPS #dipikapandeysingh #jharkhandnews #prabhatkhabar #samvadOfficial
महोदय , रांची पुलिस को घटना की सूचना प्राप्त होने के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में अनुसंधान प्रारंभ किया गया है तथा पीड़िता के बेहतर व प्रभावी इलाज हेतु चिकित्सकों की टीम के द्वारा इलाज किया गया है। चिकित्सकों के मंतव्य के…
.@ranchipolice मामले की जांच कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी कर सूचित करें। साथ ही बेटी को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाते हुए भी सूचित करें। @DC_Ranchi मंत्री @IrfanAnsariMLA जी, कृपया संज्ञान लें।
आज रांची में झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘संगठन सृजन मंथन’ एवं सावन मिलन समारोह में सहभागिता कर संगठन की शक्ति और महिला सशक्तिकरण पर सार्थक संवाद का हिस्सा बनी। महिला कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर उनकी ऊर्जा, अनुभव और अपेक्षाओं को करीब से महसूस किया। यह आयोजन…




आज रांची की पूर्व मेयर, मेरी दोस्त और बहन श्रीमती रमा खलखो जी से अस्पताल में भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि वे उन्हें शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।




कारगिल विजय दिवस पर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शत-शत नमन और अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत सदा उनका और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा। जय हिंद! 🇮🇳
आज रांची स्थित आवास पर झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ, झारखंड के प्रतिनिधियों ने भेंट की। पोषण सखियों की सेवा शर्तों एवं नियमावली में सुधार, मानदेय में वृद्धि, ड्रेस कोड एवं बीमा सुविधा,योजनाओं का लाभ और स्थायी सेवा संबंधी उनकी मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि उन…

अख़बार में आज समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण समस्याओं के समाधान की दो तस्वीरें— एक ओर महिलाओं के सामूहिक प्रयासों को मिला मंच, दूसरी ओर ग्रामीणों की बिजली समस्या का त्वरित समाधान।

कारगिल विजय दिवस 🇮🇳 एक पर्व शौर्य का, एक दिन बलिदान का। 1999 की उस ऊँचाई पर, जहाँ सांसें भी जवाब दे जाती हैं — हमारे जवानों ने तिरंगे को झुकने नहीं दिया। हर गोली के जवाब में हौसले की गरज थी, और हर पहाड़ी पर भारतीय सेना की विजयगाथा लिखी गई। आज का दिन उन अमर शहीदों को नमन करने का…

जहां नारी है, वहां शक्ति है। सेवा, शिक्षा और सशक्तिकरण की राह पर बढ़ती महिलाएं ही समाज के बदलाव की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। इनर व्हील क्लब जैसी संस्थाएं इस शक्ति को दिशा देती हैं — नारीत्व, समर्पण और समाज सेवा का अद्भुत संगम। 💫🙏 #MahilaShakti #InnerWheel #WomenEmpowerment…
Sonia ji’s fight to create the state of Telangana cemented our deep emotional connection to the people, the language and the culture of this beautiful state. I am filled with immense pride as I witness the remarkable efforts of the Congress government in conducting the…
जहां नारी होती है, वहां शक्ति स्वयं उपस्थित होती है, और जहां सेवा का भाव होता है, वहां बदलाव निश्चित होता है। आज रांची में इनर व्हील क्लब ऑफ रांची साउथ की इंस्टॉलेशन सेरेमनी में सम्मिलित होकर अत्यंत हर्ष हुआ। समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण…




मैंने ठान लिया है कि देश की उत्पादक शक्ति को सम्मान और हिस्सेदारी दिलाकर रहूंगा। जो काम OBC वर्ग के लिए अबतक नहीं कर पाया, उसे दोगुनी स्पीड से करूंगा।
न्याय के लिए समर्पित जननायक, जो हर वंचित की आवाज़ बनकर संविधान की आत्मा को ज़िंदा रखता है। बाबा साहेब के विचारों पर चलकर, वह हर अन्याय के खिलाफ अडिग प्रहरी बन चुका है। #Nyaayyoddha #jannayak @RahulGandhi
