Laxman Singh Dabola
@DabolaLaxman
“उत्तरी पूर्वी जिला सोशल मीडिया जिला संयोजक भाजपा दिल्ली प्रदेश” भारत बोले दिल से दिल्ली में भाजपा फिर से विधानसभा क्षेत्र-:करावल नगर-70(उत्तर-पूर्वी दिल्ली)
विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता परमादरणीय प्रधानसेवक श्री @narendramodi जी 2008 में चीन के शहर डालियान में “इकोनॉमिक फोरम समिट” में हिस्सा लेने गये थे तब मैं मेरे सपनों को साकार करने के लिए चीन गया था जहाँ पर आदरणीय मोदी जी से माँ भारती को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रेरणा मिली थी

दिल्ली में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार पर्यटकों के लिए चलाएगी स्पेशल बसें! @BJP4Delhi @gupta_rekha @Virend_Sachdeva @visshnumittal
पिछली सरकार का FORMULA था काम न करो ❌ काम की केवल फिक्र और जिक्र करो✅ यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्रीमती @gupta_rekha जी🙏 #दिल्ली_बदल_रही_है
भगवान भोलेनाथ जी और माता पार्वती जी की उपासना और प्रकृति के पर्व हरियाली अमावस्या की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आइये,इस अवसर पर वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभायें व अपनी धरती को सुंदर, स्वस्थ और समृद्ध बनाने में योगदान दें। #हरियाली_अमावस्या

"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" भारतीय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान शिक्षक एवं समाज सुधारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आप के ओजस्वी विचार हम सब के लिए प्रेरणादायी रहेंगे। #BalGangadharTilak

“आज़ाद हूँ, आज़ाद हीं मरुंगा” वीरता और साहस के पर्याय,अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी एवं देश में स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले महान क्रांतिवीर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। आपकी अमर गाथा हम सबके लिए प्रेरणादायी रहेंगी। #चन्द्रशेखर_आजाद_जयंती

राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस की हार्दिक बधाई। आइए इस पावन अवसर पर "राष्ट्रीय ध्वज" के मान-सम्मान के प्रति त्याग व समर्पण भाव के साथ कत्तर्व्य-पथ पर सतत डटे रहने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!

सनातन धर्म का वास्तविक परिचय दिया हैं - इस बालक ने .. वाह अद्भुत ।।
"भोले बोल बम बम" "हर हर महादेव" भोलेनाथ की भक्ति और उपासना के पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ की कृपा की वर्षा सभी पर अनवरत होती रहे। भोलेनाथ सबकी मनोकामनाएं पूरी करें यही प्रार्थना है। हर हर महादेव!

देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले महान राष्ट्रभक्त व क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी के पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। माँ भारती की स्वतंत्रता को लेकर आपका किया गया संघर्ष सदैव हमारे लिए प्रेरणादायी रहेंगा।

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूत एवं 1857 की क्रांति के नायक महान क्रांतिकारी भारत माँ के वीर सपूत अमर शहीद मंगल पांडेय जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। मातृभूमि के प्रति आपका त्याग, समर्पण एवं बलिदान सदैव भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा। #मंगल_पांडे #mangalpandeyji

दिल्ली की लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मैं बाबा केदारनाथ जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ। @CMODelhi

भगवान श्री देवनारायणजी की पवित्र जन्मस्थली विश्व विख्यात तीर्थस्थल मालासेरी डूंगरी के महंत आदरणीय श्री @HemrajPoswal968 जी का दिल्ली आगमन पर समस्त 36 बिरादरी की तरफ से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। "जय भगवान श्री देवनारायणजी की" "जय बाबा श्याम रमन गिरी जी" #जय_मालासेरी_डूंगरी

आप सभी को उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं पर्यावरण को समर्पित "लोकपर्व हरेला" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आइये परंपरानुसार इस पर्व पर एक वृक्ष लगायें एवं पुरखों की धरोहर को और समृद्ध बनायें।

केंद्रीय कैबिनेट रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री माननीय श्री @AshwiniVaishnaw जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं बाबा केदारनाथ जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ।

हमारे लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री @ManojTiwariMP जी हमेशा जनता-जनार्दन के मध्य रहकर दुःख-दर्द जानते हैं आप का यही व्यवहार हमारी पूंजी हैं।
आज सभापुर मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा अपने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ आवास पर मिलने आए। सभी कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना, संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत संवाद किया। साथ ही मोदी सरकार के सफल 11 वर्ष एवं दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर चर्चा करते हुए सबका उत्साहवर्धन किया।…
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥ “रुद्राभिषेक” "ओम नमो भगवते रुद्राय। सर्वेश्वराय महादेवाय नमः। #सावन_सोमवार #हर_हर_महादेव श्रावण मास के प्रथम सोमवार की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
