ClearViewMedia
@ClearView_N
We Make Sense.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफ़ा दिया। सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफ़ा दिया। @VPIndia


दिल्ली पुलिस ने पांच नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार कर ₹100 करोड़ की #Drugs जब्त की है। @DelhiPolice @CrimeBranchDP

अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं। ED ने ₹3000 करोड़ के BankLoanFraud मामले में कारवाई शुरू की। कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों पर छापे। #AnilAmbani #ED

ED ने @myntra के खिलाफ FEMA में कार्रवाई करते हुए ₹1654,35,08,981/ के FDI Violation की शिकायत दर्ज की है। @dir_ed #FEMA

यूपी एसटीएफ ने ग़ाज़ियाबाद में फ़र्ज़ी दूतावास को पकड़ा है जो प्रधानमंत्री और दूसरे नेताओं के फ़र्ज़ी तस्वीरों के ज़रिए लोगों से ठगी कर रहा था। हर्ष वर्धन जैन खुद को WestArctica/Seborga/Poulvia/Londonia जैसे कई छोटे और फ़र्ज़ी देशों का राजदूत बताता था। @Uppolice @uppstf
उपराष्ट्रपति के इस्तीफ़े के बाद नोटिफिकेशन जारी। प्रधानमंत्री @narendramodi ने भी पोस्ट कर दी शुभकामनाएँ।


ED ने @RanaDaggubati @TheDeverakonda @prakashraaj और दूसरे आरोपियों को #IllegalBetting के प्रोमोशन मामले में @dir_ed ने पूछताछ के लिये बुलाया। सभी आरोपियों को जुलाई और अगस्त में पूछताछ का नोटिस दिया।

ED ने दिल्ली और गुरुग्राम में तीन जगहों पर छापे मार #RamprasthaGroup के प्रोमोटर संदीप यादव और अरविंद वालिया को गिरफ्तार किया। दोनों पर 2 हजार #FlatBuyers से ₹1100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में @dir_ed ने ₹681 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की थी।

ED ने कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत और दूसरे आरोपियों के खिलाफ पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट मामले में चार्जशीट दाखिल की।
ED ने चैतन्य बघेल को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया। @dir_ed @INCChhattisgarh @INCIndia @bhupeshbaghel
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के बेटे चैतन्य बघेल पर @dir_ed छापे मार रही है। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में ये छापे मारे जा रहे है। #ED @INCIndia @INCChhattisgarh #LiquorScam
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के बेटे चैतन्य बघेल पर @dir_ed छापे मार रही है। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में ये छापे मारे जा रहे है। #ED @INCIndia @INCChhattisgarh #LiquorScam
गुरूग्राम के जमीन मामले में ED ने रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनी M/s Skylight Hospitality और दूसरे आरोपियों केवल सिंह, सत्यानंद, Onkareshwar Properties के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की। #RobertVadra @dir_ed
ED ने रॉबर्ट वाड्रा और उसकी कंपनी की ₹37.64 करोड़ की 43 संपत्तियों को मनी लॉड्रिग मामले में अटैच किया। ये कार्रवाई @dir_ed ने गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ ज़मीन से जुड़े मामले में की है। #RobertVadra
ED ने रॉबर्ट वाड्रा और उसकी कंपनी की ₹37.64 करोड़ की 43 संपत्तियों को मनी लॉड्रिग मामले में अटैच किया। ये कार्रवाई @dir_ed ने गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ ज़मीन से जुड़े मामले में की है। #RobertVadra

पटना के पारस अस्पताल में फिल्मी अंदाज़ में मरीज़ की हत्या। पांच बदमाश हत्या के आरोप में पैरोल पर बाहर आकर अस्पताल में इलाज करा रहे चंदन मिश्रा की हत्या कर फरार हो जाते है। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और केसरी नाम के आदमी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। #BiharCrime
#BSF ने पंजाब के फिरोजपुर में 15 पैकेट #Drugs के बरामद किये है। ये ड्रग पाकिस्तान से तस्करी कर भारत में लायी गयी थी और बॉर्डर के पास खेतों में छिपा रखी थी। @BSF_India


ED छंगुर बाबा के धर्म परिवर्तन मामले में 14 ठिकानों पर छापे मार रही है। ये छापे मुंबई और यूपी के बलरामपुर और अतरौला में मारे जा रहे है। ED ने यूपी पुलिस की ATS में दर्ज मामले पर मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया था।



ये दो वीडियो ये बताने के लिये काफी है कि आवारा कुत्ते किस तरह से जानलेवा साबित होते है। सुप्रीम कोर्ट ने बिल्कुल सही कहा कि आवारा कुत्तों से प्यार है तो उन्हें घर पर रखे और खिलाए। #ClearView #StrayDogs
पंजाब पुलिस ने फौजा सिंह की सड़क हादसे में मौत मामले मे NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लो को गिरफ्तार किया है। अमृतपाल कनाडा में रहता है और एक हफ़्ते पहले ही कनाडा से भारत आया था। #FaujaSingh104
