Shivraj Singh Chouhan
@ChouhanShivraj
भाई और मामा | Minister of Agriculture and Farmers Welfare , Minister of Rural Development, Government of India, Former Chief Minister, MP
प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में अपने नन्हे भांजे-भांजियों के साथ पौधा रोपा। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प जन-जन का संकल्प बनता जा रहा है। अनेक समाजसेवी संगठन, पर्यावरण प्रेमी, कार्यकर्ता साथी, मेरे…
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग में हुई भगदड़ की दुखद घटना में श्रद्धालुओं के निधन और घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
आज भोपाल स्थित निवास पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' की 124वीं कड़ी को सुना। प्रधानमंत्री जी का प्रेरणादायक मार्गदर्शन सदैव हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है, जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण के कार्य में निरंतर…


हरियाली तीज सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ने और हरियाली का उत्सव मनाने का अवसर है। इस समय प्रकृति नई ऊर्जा से भर जाती है। पेड़-पौधे, जंगल सब हरे-भरे हो जाते हैं, जीव-जंतु सब नवजीवन से सराबोर हो जाते हैं। इन पेड़ों से हमे पानी भी मिलता है और प्राण वायु ऑक्सीजन भी मिलती…
A very special episode of #MannKiBaat. Do tune in!
Do tune in at 11 AM for this month's #MannKiBaat, where inspiring collective efforts of the people of India will be highlighted.
मध्यप्रदेश के घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक, साथी श्री @Satish_Malviya_ जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई! बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ।
Best wishes to Lok Sabha MP from Mayiladuthurai, Tamil Nadu @AdvtSudha Ji on your Birthday. May you have a great year ahead.
हिंगोली, महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद श्री नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों! शुभकामनाएं!
देश की आंतरिक सुरक्षा और अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु सतत समर्पित 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल' के सभी वीर जवानों को @crpfindia के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! राष्ट्र के प्रति आपकी सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की पवित्र भावना अभिनंदनीय है, आप भारत का गौरव हैं, आपके…

महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ! राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी को एक शिक्षित, सशक्त, समर्थ और गौरवशाली भारत के निर्माण में अपना हरसंभव योगदान देने के लिए…

सभी माताओं एवं बहनों को हरियाली तीज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा आप सभी पर अनवरत बरसती रहे। यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और मंगल लेकर आए। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही कामना करता हूँ।

आज रायसेन जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति 'दिशा' की बैठक में सहभागिता की। दिशा समिति की बैठक कोई कर्मकांड नहीं है, ये जिले के विकास और जनकल्याण का महायज्ञ है। इस बैठक को हमें एक उपकरण बनाना है, ताकि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न…




राहुल जी के भाग्य में माफी मांगना लिखा हुआ है। वे बहुत देर में समझ पाते हैं। अभी जो कर रहे हैं, उसके लिए 10 साल बाद माफी मांगेंगे
कारगिल विजय दिवस पर अपनी सेना के शौर्य, जवानों के त्याग और बलिदान को प्रणाम! उस शानदार विजय में जो भागीदार थे, सभी वीरों को मैं प्रणाम करता हूं, जिन्होंने भारत माँ का मान बढ़ाया। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस कारगिल विजय दिवस पर भी सवाल उठाती है। 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार ने…
प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पर्यावरण प्रेमियों एवं कार्यकर्ता साथियों के साथ पौधा रोपा। वृक्ष जीवन का आधार होने के साथ वसुंधरा की समृद्धि के प्रतीक भी हैं। आइए, पौधरोपण करें और धरती को हरा-भरा व सुंदर बनाएं। #OnePlantADay

भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम, अद्वितीय रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले माँ भारती के सभी अमर सपूतों को शत-शत नमन करता हूँ। आपकी विजय और शौर्य की गाथा…

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री, बहन श्रीमती @Pankajamunde जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई! भगवान श्री वैजनाथ महादेव से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूँ।
My remarks during the banquet hosted by President @MMuizzu of Maldives.
राजस्थान के झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने की दु:खद घटना ने मेरे हृदय को झकझोर दिया है। मैं दिवंगत हुए मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें और…