Haryana Shadow
@CMOhryShadow
Constructive criticism and opposition. Shadow account of Haryana. Motive is to keep raising public related issues. RT's are not endorsement.
देश की संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं! दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा में कहा— "डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद कराओ, नहीं तो McDonald's भारत में बंद करो!" भारत का फैसला भारत करेगा, अमेरिका नहीं। ट्रंप बार-बार भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की बात क्यों करता है?
हमने ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर सुभाष बराला के बेटे की नियुक्ति का विरोध किया। आवाज़ उठाई — असर हुआ। असर हुआ कि सरकार ने झुककर आरोपी विकास बराला को सूची से हटाया। @DeependerSHooda ने RT कर समर्थन किया। अन्य विपक्षी नेताओं से भी अनुरोध है—जनहित के मुद्दों पर मजबूती से साथ दें।
45 पूर्व IAS ने लिखा CM को पत्र — विकास बराला की नियुक्ति पर उठाए सवाल। बोले: ये हरियाणा की अस्मिता और 'बेटी बचाओ' की भावना के खिलाफ है। जब BJP अपने आरोपियों को कुर्सी दे रही है, तो अन्य पार्टियों पर उंगली कैसे उठा सकती है?
खेलो इंडिया नहीं, अब बोलो तैरो हरियाणा! 18 दिन से स्टेडियम में ढाई फीट पानी, खिलाड़ी बेहाल और सरकार बेहिसाब। सवाल सिर्फ पानी का नहीं, सरकार की सोच और सिस्टम की सड़ांध का है! @NayabSainiBJP @cmohry

45 पूर्व IAS ने लिखा CM को पत्र — विकास बराला की नियुक्ति पर उठाए सवाल। बोले: ये हरियाणा की अस्मिता और 'बेटी बचाओ' की भावना के खिलाफ है। जब BJP अपने आरोपियों को कुर्सी दे रही है, तो अन्य पार्टियों पर उंगली कैसे उठा सकती है?

सावण के झूले, पीहर की गलियां, मायका मिलै अर मन खिलै। रोज ना आवै यो त्योहार — इसका हर पल जिया करो प्यार से। तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं, राम-राम सारे घर तै।
#CET2025 का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा। प्रशासन, रोडवेज, पुलिस और अध्यापकों ने निभाई ज़िम्मेदारी। युवाओं को उम्मीद है इस बार बिना खर्ची-पर्ची मिलेगी नौकरी। पर भरोसा अभी अधूरा है... #हरियाणा #Youth #GovtJobs #CET #ExamDay
आज हरियाणा में CET परीक्षा में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को ढेरों शुभकामनाएं! आपकी मेहनत, धैर्य और संकल्प आज रंग लाएंगे। पूर्ण आत्मविश्वास और शांत मन से परीक्षा दें — सफलता आपका इंतजार कर रही है। आपका भविष्य उज्ज्वल हो! 💐✍️ #CETExam #BestWishes #Haryana
हरियाणा की कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, CM नायब सैनी अपनी धुन में मस्त हैं। जींद में भाजपा नेता के बेटे की चाकुओं से हत्या — जब सत्ता के अपने ही सुरक्षित नहीं, तो जनता की कौन सुनेगा? गुंडे बेखौफ हैं, सरकार लापता है! @DeependerSHooda @AbhaySChautala @INCHaryana @rssurjewala
हरियाणा में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या: डॉक्टर दोस्त और साले के साथ घर लौट रहे थे, बदमाशों ने घेरकर चाकुओं से गोदा हरियाणा के जींद जिले में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा के बेटे और प्राइवेट अस्पताल संचालक डॉ. विकास शर्मा की…
पहला काविड़या खातर रपये कट्ठे करके लोग काविड़यो को रूकण का, उनके खान पीण का, उनके दवाई पट्टी करण का इंतजाम करया करते, पहला कावड़ लेके आना धर्म अर मान्यता थी, इब आले बालकां ने कावड़ लाना मजाक बना दिया है उतपात मचाके, थाम खुद ए आपना मजाक बनवाओ हो 🙏🏼🙏🏼 #HarHarMahadevॐ
कृषि मंत्री जी कहते हैं—खाद की कोई कमी नहीं! लगता है या तो अखबार नहीं पढ़ते, या पढ़े-लिखे नहीं हैं… ग्राउंड पर जाना नहीं, किसानों से बात करनी नहीं— तो फिर सच जानेंगे कैसे? लाइन में खड़ा किसान जानता है हकीकत, कुर्सी पर बैठे मंत्री नहीं!

ये नायब का हरियाणा है लाडले, जहां भ्रष्टाचार अब व्यवस्था है। घटिया सामग्री से पुल बनते हैं, शटरिंग गिरती है — सरकार आंखें मूंद लेती है। भारत सरकार हरियाणा को 'भ्रष्टाचार ग्रस्त राज्य' घोषित करे, क्योंकि यहां जान बच जाए तो किस्मत… वरना पुल, पेपर, सिस्टम — सब गिरते हैं। @cmohry

जनता कॉलेज बुटाना के जिन कर्मचारियों ने 1 साल से लेकर 20 साल तक सेवा दी,उन्हें बिना कारण कॉलेज प्रशासन ने निकाल दिया। सरकार नौकरी नहीं दे रही,उल्टा छीन रही है! कर्मियों की आवाज़ उठाने के लिए @NaveenJaihind का आभार। विपक्ष से अपील है,इनकी लड़ाई लड़े, इनके घर का चूल्हा बुझ रहा है।


देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। यह इस्तीफा संसद के चल रहे सत्र के बीच आया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

जींद के दबलैण गांव में एक किसान ने जीरी की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। कारण सिर्फ़ एक — नकली और खराब बीज। किसान की मेहनत, समय और सपने — सब कुछ बर्बाद हो गया। अब सवाल ये है — क्या सरकार सिर्फ़ तमाशा देखती रहेगी? नकली बीज बेचने वालों पर कार्रवाई कब होगी? @cmohry @DeependerSHooda

बिना पर्ची, बिना खर्ची... बस "बेटा बराला का" होना काफी था! 😏 #HighCourt में सहायक महाधिवक्ता बना दिया गया — वही विकास बराला, जो छेड़छाड़ के मामले में सुर्खियों में था। याद है? कहा था ना, "परिवारवाद" सिर्फ दूसरी पार्टियों में होता है... भाजपा में तो "संस्कार" होते हैं... 🤡

खाद के लिए तड़पते किसान, गोदाम खाली, सरकार खामोश! 40% कोटा केंद्र ने नहीं दिया, राज्य सरकार बस झूठे दावे कर रही है। क्या यही है "किसान सम्मान"? असल में ये सरकार नहीं, किसानी की कातिल है।

20 साल से राव इंद्रजीत मंत्री, बेटी खुद मंत्री, ना कोई बड़ा प्रोजेक्ट, ना कोई काम — गुड़गांव हर बारिश में डूबा! ना सरकार में चलती है, ना सिस्टम में सुनवाई होती है… फिर भी बेटी बोली- ‘सरकार हमने बनाई!’ सच ये है — अहीरवाल में बहकाने के लिए बयानबाज़ी करनी पड़ती है!
आदमपुर की हालत देखकर समझ आता है — ये वो हल्का है जो बिश्नोई परिवार की लापरवाही का शिकार हुआ। वोट तो लेते रहे, पर विकास को तरसता छोड़ दिया। ना जनता से जुड़े, ना हल्के का हाल पूछा — बस दिल्ली-विदेश की ऐश और चुनाव में झूठे आंसू! बिश्नोई परिवार ने आदमपुर को सालों पीछे धकेल दिया।

हाँस्य कलाकार नायब सिँह सैनी ज़ी के हरियाणा में आपका स्वागत है.. कभी बिहार में सुना था, कभी यूपी में सुना था, आज हरियाणा में जंगलराज है.. #NayabSaini #haryana #LawAndOrder

