BJP Uttar Pradesh
@BJP4UP
Official Twitter account of Bharatiya Janata Party, Uttar Pradesh. Connect us on Instagram: http://instagram.com/bjp4up
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ।। श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

भाजपा सरकार की खेलो इंडिया पहल से देश के हर कोने में खेल प्रतिभाओं को नई ताकत मिली है। 27,500+ एथलीट्स और 45,500+ प्रतिभागियों को मिला समर्थन... #11YearsOfSeva #BJP4ViksitBharat #सशक्त_यूपी_सशक्त_भारत

भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश आज निवेश का बेहतर गंतव्य बनकर उभरा है। विगत 8 वर्षों में प्रदेश ने अपना निर्यात दोगुना करने में सफलता पाई है। बीते 8 वर्ष में प्रदेश का निर्यात ₹88,967 करोड़ से बढ़कर ₹2 लाख करोड़ के पहुंचा पार #BJP4ViksitBharat #सशक्त_यूपी_सशक्त_भारत #BJP4UP

विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।
भाजपा सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हर गरीब के घर राशन पहुंच रहा है। इसके साथ ही जन-जन को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा निःशुल्क राशन #BJP4ViksitBharat #सशक्त_यूपी_सशक्त_भारत #BJP4UP

आज लखनऊ महानगर के मंडल - कैंट 3 ,बूथ क्रमांक - 261 पर "मन की बात" कार्यक्रम के पश्चात् कार्यकर्ताओं के साथ "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के निमित्त वृक्षारोपण किया।
वोटबैंक के आगे अपना मान-सम्मान-मर्यादा सब दांव पर लगाकर सरेंडर हो चुके दो युवा।

अगले महीने 23 अगस्त को National Space Day है। आप इसे कैसे मनाएंगे, कोई नया idea है क्या? मुझे NaMo App पर जरूर message भेजिएगा। - पीएम श्री @narendramodi #MannKiBaat पूरा सुनें: youtu.be/6qe6QTHwcNs
दुनियाभर के पुलिसकर्मी, fire fighters, security से जुड़े लोगों के बीच होने वाला sports tournament है World Police and Fire Games. इस बार ये tournament अमेरिका में हुआ और इसमें भारत ने इतिहास रच दिया। भारत ने करीब-करीब 600 मेडल जीते। 71 देशों में हम top-three में पहुंचे। -…
अनगिनत बलिदानों के बाद, सदियों की तपस्या के बाद, हमें आजादी मिली थी। देश के दीवानों ने अपने रक्त से आजादी के आंदोलन को सींचा था। - पीएम श्री @narendramodi #MannKiBaat पूरा सुनें: youtu.be/6qe6QTHwcNs
पीएम श्री @narendramodi से सुनिए, झारखंड के गुमला जिले में रहने वाले ओमप्रकाश साहू जी की कहानी... जिन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ मछली पालन शुरू किया। साथ ही अपने जैसे कई साथियों को भी इसके लिए प्रेरित किया और उनके इस प्रयास का असर भी हुआ। जो पहले बंदूक थामे हुए थे, अब मछली…
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda ने आज नई दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी में भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ‘#MannKiBaat’ के 124वें संस्करण को सुना।
आज लखनऊ में अपने कैंट विधानसभा क्षेत्र स्थित कैंट 2 मंडल, केशरी खेड़ा वार्ड के बूथ संख्या 61 पर श्री अरुण मिश्रा (बब्बू मिश्रा जी) जी के आवास पर देश के सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम "मन की बात" के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ओजस्वी एवं प्रेरणादायक विचारों…
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के लोकप्रिय कार्यक्रम #MannKiBaat को उप मुख्यमंत्री श्री @brajeshpathakup ने लखनऊ में कैंट विधानसभा क्षेत्र स्थित कैंट 2 मंडल, केशरी खेड़ा वार्ड बूथ संख्या 61 पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सुना।



भोपाल की एक team का नाम है 'सकारात्मक सोच'। इसमें 200 महिलाएं हैं। ये सिर्फ सफाई नहीं करती, सोच भी बदलती हैं। एक साथ मिलकर शहर के 17 पार्कों की सफाई करना, कपड़े के थैले बांटना, इनका हर कदम एक संदेश है। ऐसे प्रयासों की वजह से ही भोपाल भी अब स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी आगे आ गया…
स्वच्छ भारत मिशन को जल्द ही 11 साल पूरे होंगे, लेकिन इसकी ताकत और इसकी जरूरत आज भी वैसी ही है। इन 11 वर्षों में 'स्वच्छ भारत मिशन' एक जन आंदोलन बना है। लोग इसे अपना फर्ज मानते हैं और यही तो असली जनभागीदारी है। - पीएम श्री @narendramodi #MannKiBaat पूरा देखें:…
Once again, PM Modi has emerged as the world’s most popular leader! 🇮🇳 His influence and connection with the people continue to shine bright on the global stage.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के कार्यक्रम #MannKiBaat के 124 वें संस्करण के प्रसारण को प्रदेश अध्यक्ष श्री @Bhupendraupbjp ने लखनऊ की पूर्व विधानसभा में पूर्व मंडल-3 के बूथ संख्या-288 पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना।




प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के कार्यक्रम #MannKiBaat को प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @idharampalsingh ने लखनऊ के महानगर के मंडल- कैंट 3, बूथ क्रमांक- 261 पर कार्यकर्ताओं के साथ सुना।


