BJP Madhya Pradesh
@BJP4MP
Official Account of Bharatiya Janata Party, Madhya Pradesh, @BJP4MP
हर चाल में समझदारी, हर बाजी में तैयारी! दिव्या देशमुख ने FIDE महिला विश्व कप में लिख दी नई कहानी...♟️🏆
श्री @AmitShah ने नसीहत देते हुए दिखाया आईना... "आप वहां बैठे हैं, अगले 20 साल तक वहीं बैठने वाले हैं!"
LIVE : EAM Dr. @DrSJaishankar on #OperationSindoor during a special discussion in Lok Sabha youtube.com/live/6dEnSlbAO…
"भारत के कितने विमान गिरे...?'' जो सवाल पाकिस्ताी टीवी चैनल्स और सदन में गूंज रहे थे, वो कांग्रेस भारत के संसद में पूछने लगी है! राजनाथ जी का जवाब पूरे विपक्ष को सुनना चाहिए!
इस सैन्य कार्रवाई में (#OperationSindoor) एक अनुमान के अनुसार, 100 से अधिक लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के आतंकवादी, उनके ट्रेनर, उनके हैंडलर... मारे गए।
हमारी सरकार ने भी पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए हैं। हालांकि बाद में, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने शांति स्थापित करने के लिए एक अलग रास्ता अपनाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी…
भारत को '1,000 cuts' देने का सपना पालने वालों को अब नींद से जग जाना चाहिए... ये मोदी जी का नया भारत है, ये आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। - श्री @rajnathsingh
कभी-कभी हमारे प्रतिपक्ष के लोग पूछते हैं कि हमारे कितने विमान गिराए गए? उनका ये प्रश्न राष्ट्रीय जनभावनाओं का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता है। विपक्ष ने एक बार भी हमसे यह नहीं पूछा कि "हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान मार गिराए?" यदि उन्हें प्रश्न पूछना ही है, तो उनका प्रश्न…
On 10th May, when the Indian Air Force launched powerful strikes on multiple airbases in Pakistan. Islamabad was forced to admit defeat and said: "अब बस कीजिए महाराज!" India accepted the ceasefire with a clear caveat: the operation has only been PAUSED, not FINISHED. If…
जानें, कैसे प्रभु हनुमान की रणनीति से प्रेरित था #OperationSindoor! 🚀💪🏻🇮🇳
👷🏻♂️ Election time: Serious Rahul 🎊 Rest of the year: Party Rahul
शेर यदि मेढ़कों को मारे तो अच्छा संदेश नहीं जाता... - रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी #OperationSindoor
ऑपरेशन सिंदूर हमारे सामर्थ्य का ही प्रतीक था, जिसमें हमने दिखा दिया है कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। भारत की आत्मरक्षा के लिए राजनीतिक तंत्र और नेतृत्व बिना किसी दबाव के काम करेगा। हमारे मिसाइल्स फिजिकल सीमाएं लाघेंगे और हमारे सैनिक दुश्मन की कमर…
10 मई की सुबह जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की multiple air filled पर करारा प्रहार किया, तो पाकिस्तान ने हार मान ली और Hostility रोकने का प्रयास किया। उन्होंने हमारे DGMO से बात की। यह पेशकश इस शर्त पर स्वीकार की गई कि ये ऑपरेशन सिर्फ स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं किया गया…

भारत ने कार्रवाई इसलिए रोकी, क्योंकि Conshift से पहले और उस दौरान जो भी Political और military objectives तय किए गए थे, उसे हम पूरी तरह हासिल कर चुके थे। इसलिए ये कहना कि ऑपरेशन किसी दबाव में रोका गया था, ये सरासर गलत है। -श्री @rajnathsingh
भारतीय नौ सैनिकों ने पाकिस्तान को ये साफ संदेश दिया कि हम समुद्र से लेकर जमीन तक पाकिस्तान के हर महत्वपूर्ण ठिकानों पर प्रहार करने के लिए न सिर्फ सक्षम है, बल्कि तैयार हैं। इस ऑपरेशन का मकसद, आतंकी ठिकानों और उनके समर्थकों को टारगेट करना था और ये साफ संदेश देना था कि भारत…
साफ़-सीधे शब्दों में सुन लीजिए… ‘अगर पाकिस्तान की ओर से भविष्य में कोई भी misadventure हुआ, तो फिर शुरु होगा #OperationSindoor’